ब्रेकिंग न्यूज़

देहरादून में स्मार्ट सिटी निर्माण कार्यों की मंडलायुक्त सुशील कुमार ने की समीक्षा, तीव्र गति से दिन-रात गुणवत्तापूर्ण निर्माण के दिए निर्देश Divisional Commissioner Sushil Kumar reviewed the smart city construction works in Dehradun, gave instructions for quality construction day and night at a rapid pace



देहरादून, 2 मई (जि.सू.का)। आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त शिविर कार्यालय ईसी रोड देहरादून में आयोजित संचालित स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों की समीक्षा बैठक में आयुक्त गढ़वाल मंडल ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में संचालित स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने वर्तमान में संचालित ड्रेन निर्माण एवं ड्रेन मरम्मत कार्य को 15 जून से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीवर, भूमिगत विद्युत लाइन, पुरानी ड्रेन मरम्मत कार्य यथा शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि रात्रि में अधिक समय तक कार्य किया जाए। उन्होंने रात्रि में 09ः00 बजे से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए, उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात से दूरभाष पर वार्ता करते हुए रात्रि में समय अवधि बढ़ाने की अनुमति देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, इसके लिए कार्यदायी संस्थाओं एवं ठेकेदारों को भी निर्देशित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिदिन कार्यों की प्रगति के प्रतिशत को मॉनिटर करते रहे। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि कार्यों को लंबा ना खींचा जाए इसके लिए मानव श्रम एवं उपकरण बढ़ाए जांए। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में राजपुर रोड, घंटाघर, दिलाराम चौक। बहल चौक, ईसी रोड, आराघर, प्रिंस चौक तक। घंटाघर से किशननगर चौक तक वर्तमान में कार्य संचालित हो रहे है।

बैठक में सीजीएम तकनीकि जे.एस चैहान,एजीएम अधिप्राप्ति एवं अनुबंध गिरीश पुंडीर, एजीएम वाटर वक्र्स कृष्णा चमोला, एसई लोनिवि अनिल कुमार, परियोजना प्रबंधक पीआईयू परियोजना प्रबन्धक प्रवीण कुश आदि उपस्थित रहे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof3rdmay

No comments

Thank you for your valuable feedback