ब्रेकिंग न्यूज़

जी-20 बैठक को देहरादून से ऋषिकेश तक तैयारियां जोरों पर, सूचना महानिदेशक तिवारी और डीएम सोनिका ने मौके पर दिए अधिनस्थों को अहम निर्देश Preparations in full swing from Dehradun to Rishikesh for G-20 meeting, Director General Information Tiwari and DM Sonika gave important instructions to the subordinates on the spot



देहरादून 19 मई (जि.सू.का)। जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के दृष्टिगत महानिदेशक सूचना एवं उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सौंदर्यीकरण एवं आउटडोर मीडिया का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने एमडीडीए द्वारा किये जा रहे पुष्पवाटिका एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का अवलोकन करते हुए। उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि कार्यों में किसी प्रकार की त्रुटि न हो इस बात को गंभीरता से लिया जाए। दिये गए निर्देश के अनुसार कार्यों को समय पर पूर्ण करेंगे। उन्होंने आउटडोर मीडिया द्वारा स्थापित किये जा रहे डिस्पले सामग्री का अवलोकन करते हुए कहा संपादित कार्यों में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे इस बात को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौन्दर्यीकरण एंव साज-सज्जा के कार्यों को 20 मई तक पूर्ण करे।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोनवाल, अधि0अभि0 सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

इससे पहले देहरादून की जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने 18 मई को जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट, रानीपोखरी एवं जौलीग्रांट से बड़कोट रेंज अंतर्गत गुजराला तक स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष कार्यों को 20 मई तक पूर्ण कर लिया जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर साज-सज्जा के साथ सफाई व्यवस्था एवं एयरपोर्ट परिसर में सम्पादित किये जा रहे उद्यान कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जौलीग्रान्ट से देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सड़क निर्माण कार्यों तथा एमडीडीए द्वारा कराए जा रहे उद्यान एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया। साथ ही निर्देशित किया कि सड़क किनारे होर्डिंग को व्यवस्थितरूप से लगाया जाए तथा आवागमन रूट को सुगम बनाए रखें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को वन क्षेत्र में सड़क किनारे सफाई व्यवस्था बनाते हुए पातन हटाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ऋषिकेश को आवागमन रूट पर सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए तथा विद्युत विभाग को झूलती केबल ठीक करने के कार्य 20 मई तक पूर्ण करने को निर्देशित किया।  

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी मसूरी नन्दन कुमार, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी किशन नेगी, उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र सिंह नेगी, ऋषिकेश सौरभ असवाल, अधि.अभि. लोनिवि धीरेन्द्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof19may #redcross #factcheck #mother'sday2023 #nationaldengueday #WorldTelecommunicationDay #WorldHypertensionDay #internationalmuseumday #WorldFamilyDoctorDay

No comments

Thank you for your valuable feedback