ब्रेकिंग न्यूज़

घर की पहचान लाडली के नाम के तहत छात्राओं को कैरियर बनाने हेतु डीएम पंत और अफसरों ने दी जानकारी, वितरित किये बैग, डायरी, मग DM Pant and officers gave information, distributed bags, diaries, mugs to make girl students career under the name of Ladli



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड 19 मई। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजनांतर्गत घर की पहचान लाडली के नाम शीर्षक एवं कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम का आयोजन अब्दुल कलाम आजाद, सभागार में किया गया। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 12 मे पढ रही जीजीआईसी फाजलपुर महरौला की 50 छात्राओं को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं  दी। जिलाधिकारी ने बालिकाओं को अभिभावक के तौर पर उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी देते हुए समझाया। जिलाधिकारी ने अभिरूचि के अनुसार ही उच्च शिक्षा हेतु विषय का चयन करने एवं व्यावसायिक क्षेत्र का चुनाव करने को कहा। डीएम पंत ने कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए, लक्ष्य के अनुरूप ही तैयारियों में पूरी तन्मयता से जुटा जाए। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है, सभी को अनुशासित रहते हुए सयमबद्धता एवं पूरी तन्मयता से कार्य करना होगा।  

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी छात्राओं से उनकी रूची के संबंध में बातचीत की। जिला विधिक सेवा प्राधिकारण द्वारा विधिक क्षेत्र में कैरियर बनाने सम्बन्धित जानकारी दी गयी। पुलिस उपाधीक्षक, अनुष्का बडौला ने पुलिस विभाग में कैरियर बनाने के बारे में जानकारी दी। श्रीमती गुंजन अमरोही उप शिक्षाधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाने, मुख्य कृषि अधिकारी भावना जोशी पंत ने कृषि के क्षेत्र मे कैरियर बनाने एवं मृदुला सिंह, सिनियर इंजीनियर पेयजल निगम रूद्रपुर ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में कैरियर बनाने के संबंध में जानकारी दी ।

कार्यक्रम में 50 छात्राओं को स्कूल बैग, डायरी एवं काफी मग बेटी बचाओं बेटी पढाओं लोगो सहित का वितरण भी किया गया। जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी को अपने बीच पाकर बालिकाओं ने खुशी व्यक्त की।

कार्यक्रम बाल विकास अधिकारी आशा नेगी, सुपरवाईजर लीला परिहार, नीलम नाथ, जिला समन्वयक जया नेगी, परियोजना सहायक मेघा यादव, जी०जी०आई०सी० फाजलपुर महरौल रूद्रपुर की प्रधानाचार्या, अध्यापिका, आदि ने प्रतिभाग किया गया ।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof19may #redcross #factcheck #mother'sday2023 #nationaldengueday #WorldTelecommunicationDay #WorldHypertensionDay #internationalmuseumday #WorldFamilyDoctorDay

No comments

Thank you for your valuable feedback