ब्रेकिंग न्यूज़

14 मई का इतिहास: गुजरे 500 साल में भारत और दुनिया में हुईं घटनाओं की संक्षिप्त जानकारी History of May 14: Brief information about the events that happened in India and the world in the last 500 years



1607 जेम्स टाउन, वर्जीनिया नाम से उत्तरी अमेरिका में एडवर्ड मारिया विंगफील्ड, क्रिस्टोफरनपोर्ट और जॉन स्मिथ के नेतृत्व में अंग्रेजों ने अपनी पहली स्थायी कालोनी स्थापित की, जेम्स फोर्ट नाम से किला बनाया। मालूम हो कि 1492 में कोलंबस के अमेरिका खोज लेने के बाद से स्पेन, इटली आदि तमाम देशों ने अमेरिका की धरती पर धाबा बोल दिया और स्थानीय निवासियों को तहस-नहस करके अपना राज कायम किया था।

1610 फ्रांस में हेनरी चतुर्थ की हत्या के बाद लुइस तेरहवें फ्रांस के सम्राट बने।

1657 शिवाजी के ज्येष्ठ पुत्र और उत्तराधिकारी संभाजी का जन्म हुआ।

1702 नीदरलैंड और इंग्लैंड ने स्पेन और फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

1796 ब्रिटेन के चिकित्सा विज्ञानी एडवर्ड जेनर ने स्मॉल पॉक्स यानी चेचक की वैक्सीन की पहली खुराक पेश की।

1811 चैक गणराज्य पैराग्वे को स्पेन से आजादी मिली।

1879 प्रख्यात वैज्ञानिक तथा आविष्कारक थॉमस एल्वा एडिसन यूरोप की एडिसन टेलीफोन कंपनी से जुड़े।

1883 हिंदुस्तान के प्रसिद्ध न्यायविद, अधिवक्ता और शिक्षाशास्त्री अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर का जन्म हुआ।

1892 प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिक कार्यकर्ता अरुण चन्द्र गुहा का जन्म हुआ।

1908 पहली बार किसी व्यक्ति ने हवाई जहाज में उड़ान भरी।

1914 अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने मातृ दिवस मनाने की घोषणा पर हस्ताक्षर किए। ग्राफटन वेस्ट वर्जिनिया में एना जार्विस ने इसकी शुरुआत की थी। तब से माताओं के सम्मान के लिए यह दिन मनाया जाता है। इसे प्रतिवर्ष मई के दूसरे रविवार को दुनिया भर में मनाते हैं।

1921 अमेरिकी न्यायाधीश फ्लोरेंस एलन मौत की सजा देने वाली पहली महिला बनी। गैंगस्टर फ्रैंक मोटो पर दो पुरुषों की हत्या का आरोप लगाया गया था, इसलिए सजा के रूप में उन्हें एलन द्वारा इलेक्ट्रिक कुर्सी के जरिये फांसी की सजा सुनाई गई थी। वह राज्य सुप्रीम कोर्ट में सेवा देने वाली पहली महिला भी थीं।

1922 सन 1992 में दिवालिया हुई पाकिस्तान, अरब देशों में काम कर रही प्रमुख बैंक बैंक आॅफ क्रेडिट काॅमर्स इंटरनेशल के संस्थापक, पाकिस्तानी बैंकर, कारोबारी आगा हसन अबेदी का जन्म लखनऊ में हुआ।

1923 बेहतरीन फिल्मों के लिए सुप्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता व निर्देशक मृणाल सेन का जन्म हुआ। 1923 में इसी दिन स्वतंत्रता सेनानी एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष हुए एन.जी.चंदावरकर का निधन हुआ।

1941 36,000 परशियन यहूदी को गिरफ्तार किया गया।

1943 ब्रिटिश शासन में जाने माने जमींदार, सरकारी ठेकेदार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं राजनेता अल्ला बख्श का निधन हुआ।

1944 ब्रिटिश सैनिकों ने नागालैंड की वर्तमान राजधानी कोहिमा पर कब्जा किया।

1948 विश्व विख्यात ब्रिटिश क्रिकेट खिलाड़ी बाॅव वूल्मर का जन्म भारत के कानपुर में हुआ। इसी दिन दुनिया भर से भगाए गये यहूदियों के देश इजराइल ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता की घोषणा की। पहले इजराइल की जगह तुर्की का ओटोमान साम्राज्य था, प्रथम विश्वयुद्ध में तुर्की की हार के बाद इस इलाके में ब्रिटेन का कब्जा हो गया। ब्रिटेन उस समय एक बड़ी शक्ति था और दूसरे विश्वयुद्ध तक ये इलाका ब्रिटेन के कब्जे में ही रहा। दूसरे विश्वयुद्ध में अमेरिका और सोवियत संघ दो बड़ी ताकत बनकर उभरे। ब्रिटेन को इस युद्ध में काफी नुकसान उठाना पड़ा। 1945 में ब्रिटेन ने यह क्षेत्र संयुक्त राष्ट्र को सौंप दिया। 1947 में संयुक्त राष्ट्र ने इस इलाके को दो हिस्सों में बांट दिया। एक अरब राज्य और एक इजराइल। यरुशलम शहर को अंतरराष्ट्रीय सरकार के प्रबंधन के अंतर्गत रखा गया। अगले ही साल इजराइल ने अपनी आजादी का ऐलान किया। इसी के साथ आज ही के दिन 1948 में दुनिया के एक शक्तिशाली देश का गठन हुआ। इजराइल द्वारा अपनी आजादी के ऐलान बाद अरब देशों की संयुक्त सेनाओं ने उस पर हमला कर दिया। करीब एक साल तक ये लड़ाई चली रही। युद्ध समाप्त होने के साथ ही इजराइल की 120 सदस्यीय संसद के लिए 25 जनवरी 1949 को पहला चुनाव हुआ, जिसमें यहां के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और डेविड बेन गुरियन देश के पहले प्रधानमंत्री चुने गए। इस वक्त दुनिया की कुल यहूदी आबादी के 40 से ज्यादा लोग इजराइल में रहते हैं। इजराइल दुनिया का अकेला यहूदी देश है।

1950 यवतमाल, महाराष्ट्र में विजय कुमार दर्डा का जन्म हुआ। वे राज्य सभा सांसद हैं और महाराष्ट्र के प्रमुख समाचार पत्र समूह लोकमत मीडिया ग्रुप के मुखिया हैं। वे पूर्व कांग्रेसी नेता और कारोबारी जवाहर लाल दर्डा के बेटे हैं।

1955 पोलेंड में वारसा संधि पर हस्ताक्षर हुए। इसके जरिए सदस्य देशों के बीच आर्थिक, सैनिक और सांस्कृतिक संबंधों के विकास पर सहमति बनी।

1960 दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे सुप्रीम कोर्ट में जज संजीव खन्ना का जन्म दिल्ली में हुआ।

1963 कुवैत संयुक्त राष्ट्र का 111 वां सदस्य बना।

1973 अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने सेना में महिलाओं के समान अधिकार को मंजूरी दी।

1978 भारत के प्रसिद्ध नाटककार जगदीशचंद्र माथुर का निधन हुआ।

1981 अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने स्पेश व्हिकल एस-192 लांच किया। 1981 प्रख्यात भारतीय आविष्कारक और कंप्यूटर वैज्ञानिक प्रणव मिस्त्री का जन्म हुआ।



1984 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग Mark Elliot Zuckerberg का जन्म हुआ। जुकरबर्ग की कंपनी का नाम अब मेटा है और फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा व्हाट्सऐप आदि इसी कंपनी के प्लेटफार्म हैं।

1986 जर्मन नाजी नरसंहार की भुक्तभोगी ऐनी फ्रैंक की डायरी के 1980 में सभी मूल कागजात प्राप्त करने के बाद नीदरलैंड्स इंस्टीट्यूट फॉर वॉर डॉक्यूमेंटेशन ने ऐनी फ्रैंक की पूरी डायरी 14 मई, 1986 को प्रकाशित की। फ्रैंक ने द्वितीय विश्व युद्ध में नीदरलैंड के जर्मन कब्जे के दौरान अपने परिवार के साथ छिपने के अपने अनुभव लिखे थे।



1987 मुख्यतः हिंदी फिल्मों सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं की फिल्मों में अभिनय करने वाली, कैटरीना कैफ जैसी दिखने वाली, कैटरीना की तरह सलमान खान की पसंद और सलमान के साथ 2010 में फिल्म वीर से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री और माॅडल ज़रीन खान का जन्म बंबई में हुआ।

1991 दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला की पत्नी विनी मंडेला को चार युवकों के अपहरण के मामले में छह साल की सजा सुनाई गई।



1991 खूबसूरत, बोल्ड, जानी मानी टेलीविजन अभिनेत्री और माॅडल लवीना टंडन का जन्म लुधियाना, पंजाब में हुआ।

1992 भारत ने गैरकानूनी गतिविधियों संबंधी अधिनियम के तहत लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) पर प्रतिबंध लगा दिया। यूरोपीय संघ, कनाडा, अमेरिका में भी इस संगठन पर प्रतिबंध लगा हुआ था। 

1995 मुख्य तिब्बती धर्मगुरु 14वें दलाई लामा द्वारा गेधुन चोकेई न्यिमा को 14 वें दलाई लामा द्वारा तिब्बती बौद्ध धर्म के 11 वें पंचेन लामा के रूप में नामित किया गया था। चीनी प्राधिकरण ने 11 नवंबर, 1995 को ग्येनकेन नोरबू को 11 वें पंचेन लामा के रूप में मान्यता दी और चीनी सरकार द्वारा गेधुन के ठिकाने का कभी खुलासा नहीं किया गया। मानवाधिकार संगठन ने उन्हें दुनिया का सबसे कम उम्र का राजनीतिक कैदी करार दिया।



1997 वर्तमान में जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड फिल्म, टेलीविजन, वेबसीरीज अभिनेत्री, मंच परफार्मर एवं माॅडल और 2017 में मिस वल्र्ड चुनी गईं मानुषी छिल्लर का जन्म हरियाणा के झज्जर में हुआ।

1999 बीसवीं सदी के आखिरी विश्व कप क्रिकेट की लॉडर्स (इंग्लैंड) में शुरुआत हुई।

2001 भारत और मलेशिया में सात समझौते हुए।

2004 दक्षिण कोरियाई संवैधानिक न्यायालय ने रो-मू-ह्यून पर महाभियोग के आरोपों समाप्त कर उन्हें राष्ट्रपति के रूप में बहाल किया। रो पर भ्रष्टाचार का आरोप था। इसी दिन डेली मिरर नामक अखबार ने ईराक में युद्धबंदियों पर कथित अत्याचार को दर्शाने वाली झूठी तस्वीरों के प्रकाशन के लिए ब्रिटेन से माफी मांगी।

2006 दि न्यूयार्क टाइम्स के प्रबंध संपादक और पुलित्जर पुरस्कार विजेता प्रख्यात पत्रकार ए.एम.रोसेंथल का निधन हुआ।

2007 जापान ने अपने शांतिवादी संविधान में संशोधन संबंधी विधेयक को मंजूरी दी।

2008 टाइम्स एनआईई ने इंटरनेशनल न्यूजपेपर मार्केटिंग एसोसियेशन (इनमा) अवार्ड-2008 जीता।

2010 ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त प्रख्यात मराठी कवियत्रि वृंदा करंदीकर का निधन हुआ। इसी दिन भारत-रूस के बीच रक्षा, परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, हाइड्रोकार्बन, व्यापार एवं निवेश आदि में 22 समझोते हुए।

2011 पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का निधन हुआ। वे 2021 के देशव्यापी किसान आंदोलन के प्रमुख नेता राकेश टिकैत के पिता थे।

2012 इजरायल की जेलों में बंद 1500 फिलीस्तीनी कैदी भूख हड़ताल समाप्त करने को राजी हुए।

2013 ब्राजील समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला दुनिया का 15वां देश बना। इसी दिन नाइजीरिया के राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने इस्लामी आतंकी संगठन बोको हराम की आतंकवादी गतिविधियों के कारण पूर्वोत्तर नाइजीरिया में बोर्नो, योब और अदमवा राज्यों के लिए आपातकाल आदेश जारी किया। बोको हराम दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी समूहों में से एक बताया जाता है।

2016 प्रख्यात तमिल विद्वान एवं लेखक कंडासामी कुप्पुसामी का निधन हुआ।



2022 श्रीनगर (जम्मू) में चीफ जस्टिस आॅफ इंडिया सीजेआई एन. वी. रमना ने 13 मई को कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है कि लोग महसूस करें कि उनके अधिकारों और सम्मान को मान्यता दी गई है और उन्हें संरक्षित किया गया है। न्यायमूर्ति रमना ने इस बात पर जोर दिया कि न्याय से इनकार करने से अंततः अराजकता फैलेगी। सीजेआई ने यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए वकीलों और न्यायाधीशों से वादियों के लिए अनुकूल माहौल बनाने का आग्रह किया, जो अक्सर बहुत अधिक मनोवैज्ञानिक दबाव में होते हैं। उन्होंने अफसोस जताया कि भारत में न्याय प्रदान करने का तंत्र बहुत जटिल और महंगा है और देश अदालतों को समावेशी और सुलभ बनाने में बहुत पीछे है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि एक स्वस्थ लोकतंत्र के कामकाज के लिए, यह जरूरी है कि लोग महसूस करें कि उनके अधिकार और सम्मान सुरक्षित और मान्यता प्राप्त हैं। विवादों का शीघ्र निपटारा एक स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है।

2022 श्रमिक के शोषण, उत्पीड़न और लंबित श्रमिक समस्याओं को लेकर मजदूर किसान महापंचायत के लिए सिडकुल पंतनगर में मजदूरों किसानों ने महिलाओं और बच्चों के साथ विशाल पदयात्रा निकाली। अपराह्न 2 बजे इंटरार्क मजदूरों के सिडकुल पंतनगर स्थित धरनास्थल पर बड़ी संख्या में सिडकुल पंतनगर की अन्य कंपनियों की यूनियनों के नेतृत्व में मजदूर शिफ्टों के साथ पहुंचे। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं ,बच्चे और किसान भी शामिल थंे। यहां वक्ताओं ने जनता की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से जानकारी रखी और कहा कि सिडकुल पंतनगर ,हरिद्वार और सितारगंज समेत उत्तराखंड में अवस्थित उद्योगों में कंपनी मालिकों ,प्रबन्धको एवं ठेकेदारों द्वारा श्रम कानूनों का घोर उल्लंघन कर श्रमिकों का घोर शोषण किया जा रहा है, सरकार, जिला प्रशासन और अन्य नियामक संस्थाएं श्रमिकों की समस्याएं, श्रमिक कानून और समझौते लागू कराने में रुचि नहीं ले रहीं।

विशेष नोट: सम्मानित पाठकगण आपका हृदय से आभार ! आपके द्वारा हमारी यह पोस्ट पसंद की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम आपको अधिकाधिक और सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। हमारा दावा है कि वर्तमान में इंटरनेट पर संचालित वेबसाइटों पर उपलब्ध दैनिक इतिहास विषयक आलेखों में हमारे जितनी ज्यादा जानकारी आपको नहीं मिलेगी। हम इस पोस्ट को तैयार करने में बहुत मेहनत और समय खर्च करते हैं। अगर आप अन्य वेब पोस्टों से हमारी पोस्ट का मिलान करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा कि हम कितनी अधिक जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे हैं। कृपया इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर कर लोगों की पढ़ाई, ज्ञानवर्धन में सहभागी बनें और आपको हमारा काम अच्छा लगे और आप हमारा आर्थिक सहयोग करना चाहें तो 09045290693 पर पेटीएम कर हमें आर्थिक योगदान दे सकते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof13may #redcross #factcheck #mother'sday2023


History of May 14: Brief information about the events that happened in India and the world in the last 500 years

1607 The British established their first permanent colony in North America at Jamestown, Virginia under the leadership of Edward Maria Wingfield, Christopher Farnport and John Smith, building a fort named James Fort. It may be known that since Columbus discovered America in 1492, many countries like Spain, Italy etc. invaded the American land and established their rule by destroying the local residents.

1610 Louis XIII becomes Emperor of France after the assassination of Henry IV.

1657 Shivaji's eldest son and successor Sambhaji was born.

1702 The Netherlands and England declared war on Spain and France.

1796 British medical scientist Edward Jenner introduced the first dose of small pox vaccine.

1811 Czech Republic Paraguay gained independence from Spain.

1879 Renowned scientist and inventor Thomas Alva Edison joined the Edison Telephone Company of Europe.

1883 Alladi Krishnaswamy Iyer, famous jurist, advocate and educationist of India, was born.

1892 Arun Chandra Guha, noted freedom fighter and political activist, was born.

1908 For the first time a person flew in an aeroplane.

1914 US President Woodrow Wilson signs a proclamation celebrating Mother's Day. It was started by Anna Jarvis in Grafton West Virginia. Since then this day is celebrated to honor mothers. It is celebrated every year on the second Sunday of May all over the world.

1921 US Judge Florence Allen becomes the first woman to sentence to death. Gangster Frank Motto was accused of murdering two men, so he was sentenced to be executed by Allen in the electric chair. She was also the first woman to serve on the State Supreme Court.

Pakistan went bankrupt in 1922, the founder of Bank of Credit Commerce International, the main bank working in Arab countries, Pakistani banker, businessman Agha Hasan Abedi was born in Lucknow.

1923 Mrinal Sen, Indian filmmaker and director, known for his excellent films, was born. On this day in 1923, freedom fighter and President of the Indian National Congress, NG Chandavarkar passed away.

1941 36,000 Persian Jews were arrested.

1943 Allah Bakhsh, a well-known landlord, government contractor, freedom fighter and politician, passed away during the British rule.

1944 British troops captured Kohima, the present capital of Nagaland.

1948 Bov Woolmer, world famous British cricketer, was born in Kanpur, India. On this day, Israel, the country of Jews who were expelled from all over the world, declared independence from Britain. Earlier Israel was replaced by Turkey's Ottoman Empire, after Turkey's defeat in World War I, Britain occupied this area. Britain was a big power at that time and this area remained under the control of Britain till the Second World War. America and the Soviet Union emerged as two major powers in the Second World War. Britain had to suffer a lot in this war. In 1945, Britain handed over this area to the United Nations. In 1947, the United Nations divided this area into two parts. One Arab state and one Israel. The city of Jerusalem was placed under the management of the International Government. Israel declared its independence the very next year. With this, on this day in 1948, a powerful country of the world was formed. After Israel declared its independence, the joint forces of the Arab countries attacked it. This fight went on for almost a year. With the end of the war, the first elections for Israel's 120-member parliament were held on 25 January 1949, in which the citizens participated in large numbers and David Ben-Gurion was elected the country's first prime minister. At present, more than 40 people of the total Jewish population of the world live in Israel. Israel is the only Jewish country in the world.

1950 Vijay Kumar Darda was born in Yavatmal, Maharashtra. He is a Rajya Sabha MP and heads the Lokmat Media Group, a leading newspaper conglomerate in Maharashtra. He is the son of former Congress leader and businessman Jawaharlal Darda.

1955 Warsaw Pact signed in Poland. Through this, an agreement was reached on the development of economic, military and cultural relations between the member countries.

1960 Chief Justice of the Delhi High Court, Supreme Court judge Sanjiv Khanna was born in Delhi.

1963 Kuwait became the 111th member of the United Nations.

1973 The US Supreme Court approved equal rights for women in the military.

1978 Jagdish Chandra Mathur, India's famous playwright, passed away.

1981 The US space agency NASA launched the Space Vehicle S-192. 1981 Pranav Mistry, noted Indian inventor and computer scientist, was born.

1984 Mark Zuckerberg, founder of the major social media platform Facebook, was born. The name of Zuckerberg's company is now Meta and Facebook, Instagram and WhatsApp etc. are the platforms of this company.

1986 Diary of German Nazi Holocaust Victim Anne Frank After obtaining all the original papers in 1980, the Netherlands Institute for War Documentation published the complete Diary of Anne Frank on May 14, 1986. Frank wrote of his experiences in hiding with his family during the German occupation of the Netherlands in World War II.

1987 Actress and model Zareen Khan, acting in films of various Indian languages including mainly Hindi films Katrina Kaif lookalike, Salman Khan's choice of Katrina and debut opposite Salman in 2010 film Veer Zareen Khan, actress and model born in Bombay .

1991 Winnie Mandela, wife of South African anti-apartheid leader Nelson Mandela, is sentenced to six years in prison for kidnapping four youths.

1991 Lavina Tandon, a beautiful, bold, well-known television actress and model, was born in Ludhiana, Punjab.

1992 India banned the Liberation Tigers of Tamil Eelam (LTTE) under the Unlawful Activities (Prevention) Act. This organization was also banned in European Union, Canada, America.

1995 Chief Tibetan spiritual leader Gedhun Choekei Nyima was named by the 14th Dalai Lama as the 11th Panchen Lama of Tibetan Buddhism by the 14th Dalai Lama. Chinese authorities recognized Gyenken Norbu as the 11th Panchen Lama on November 11, 1995, and Gedhun's whereabouts were never disclosed by the Chinese government. The human rights organization called him the youngest political prisoner in the world.

1997 Presently known beautiful, bold film, television, webseries actress, stage performer and model and Manushi Chhillar, who was elected Miss World in 2017, was born in Jhajjar, Haryana.

1999 The last Cricket World Cup of the 20th century begins at Lord's (England).

2001 India and Malaysia signed seven agreements.

2004 The South Korean Constitutional Court reinstates Roh-moo-hyun as President after impeachment charges are dropped. Roe was accused of corruption. On the same day, the Daily Mirror newspaper apologized to Britain for publishing false photographs showing alleged torture of prisoners of war in Iraq.

2006 Renowned journalist AM Rosenthal, managing editor of The New York Times and Pulitzer Prize winner, passed away.

2007 Japan approved a bill to amend its pacifist constitution.

2008 Times NIE won the International Newspaper Marketing Association (INMA) Award-2008.

Eminent Marathi poet Vrinda Karandikar, who received the 2010 Jnanpith Award, passed away. On the same day, 22 agreements were signed between India and Russia in defence, atomic energy, space, science and technology, hydrocarbons, trade and investment etc.

2011 Chaudhary Mahendra Singh Tikait, prominent farmer leader of western Uttar Pradesh and founder of Bharatiya Kisan Union, passed away. He was the father of Rakesh Tikait, the main leader of the 2021 nationwide farmer's movement.

2012 1500 Palestinian prisoners in Israeli jails agreed to end the hunger strike.

2013 Brazil becomes the 15th country in the world to recognize same-sex marriage. On the same day, Nigerian President Goodluck Jonathan issued a state of emergency for Borno, Yobe and Adamawa states in northeastern Nigeria due to terrorist activities by the Islamic terrorist organization Boko Haram. Boko Haram is said to be one of the most dangerous terrorist groups in the world.

2016 Noted Tamil scholar and writer Kandasamy Kuppusamy passed away.

Chief Justice of India CJI N in 2022 Srinagar (Jammu). V. Ramana on May 13 said that for a healthy democracy, it is necessary that people feel that their rights and dignity are recognized and protected. Justice Ramana emphasized that justice denied would ultimately lead to anarchy. Addressing a function here, the CJI urged lawyers and judges to create an environment conducive to litigants, who are often under immense psychological pressure. He lamented that the justice delivery system in India is very complex and costly and the country is far behind in making the courts inclusive and accessible. The Chief Justice said that for the functioning of a healthy democracy, it is necessary that people feel that their rights and dignity are protected and recognised. Speedy settlement of disputes is the hallmark of a healthy democracy.

2022 Laborers farmers along with women and children took out a huge padyatra in Sidkul Pantnagar for Mazdoor Kisan Mahapanchayat regarding exploitation, oppression and pending labor problems. At 2 pm, a large number of workers led by the unions of other companies of Sidkul Pantnagar reached the strike site of Interarc workers with shifts. A large number of women, children and farmers were also involved in this. Here the speakers kept detailed information on the various problems of the public and said that in the industries located in Uttarakhand including Sidkul Pantnagar, Haridwar and Sitarganj, the workers are being exploited by the company owners, managers and contractors in gross violation of the labor laws, the government , District Administration and other regulatory bodies are not taking interest in the problems of workers, implementation of labor laws and agreements

Special note: Respected readers, thank you from the bottom of my heart! You are liking this post of ours. It is our endeavor to provide you maximum and accurate information. We claim that you will not find as much information as we have in the daily history related articles currently available on the websites operated on the Internet. We spend a lot of effort and time in preparing this post. If you compare our post with other web posts, then it will be clear to you that how much information we are providing to you. Please share this post more and more and become a participant in people's education, knowledge enhancement and if you like our work and want to support us financially, then you can contribute financially to us by paying Paytm on 09045290693.

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India

See our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com

Plz visit our Yutube Channel https://www.youtube.com/@apbharati7059

Facebook Page https://www.facebook.com/profile.php?id=100087228624649

#Worldhistoryof13may #Fact #Gk #nature #life #politics #administration #government #news #info ##mother'sday2023 #facebook #meta

No comments

Thank you for your valuable feedback