ब्रेकिंग न्यूज़

श्री अन्न (मिलेट) महोत्सव 13 से 16 तक देहरादून में, मोटे अनाजों की लगेगी प्रदर्शनी, देश भर से जुटेंगे कृषि से जुड़े लोग, कृषि मंत्री आदि Shree Anna (Millet) Festival in Dehradun from 13th to 16th, an exhibition of millets will be held, people associated with agriculture, Agriculture Minister etc. will gather from all over the country



देहरादून 6 मई। (जि.सू.का)। कृषि निदेशक गौरी शंकर ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार द्वारा मिलेट फसलों को प्रोत्साहित किए जाने हेतु 13 से 16 मई 2023 को सर्वे आॅफ इंडिया, हाथीबड़कला देहरादून के मैदान में श्री अन्न (मिलेट) महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में 13 एवं 14 मई 2023 को पूरे प्रदेश से 6000 कृषकों द्वारा प्रतिदिन प्रतिभाग किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्वंयसेवी संगठनों/संस्थाओं तथा कृषि से संबंधित विभाग/काॅलेज के विद्यार्थी भी प्रतिभाग करेंगे।

कृषि निदेशक गौरी शंकर ने बताया कि 13 मई 2023 को कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 9ः30 बजे किया जाएगा। जिसमें विशिष्ट अभ्यागत कृषि मंत्री भारत सरकार राज्यपाल उत्तराखंड मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री एवं अन्य प्रदेशों के कृषि मंत्रीगणों के साथ-साथ प्रदेश के मंत्रीगण, विधायकगण एवं सांसद उपस्थित रहेंगे। उक्त मिलेट महोत्सव में उत्तराखंड के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों द्वारा मिलेट एवं कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof8thmay #redcrossday

No comments

Thank you for your valuable feedback