बंपर महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने को भाजपा सरकार जाति-धर्म के मुद्दे पर आम जनता को लड़ाने की साजिश कर रही To divert attention from the bumper inflation, unemployment and corruption, the BJP government is conspiring to fight the general public on the issue of caste and religion
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में महंगाई बेलगाम हो गई है। जनता से झूठे वादे करके सत्ता में आई भाजपा सरकार को आम जनता, गरीबों और मध्यम वर्ग की चिंता नहीं है। सपा मुखिया अखिलेश ने शनिवार को जारी अपने एक बयान में कहा कि आम जनता की जरूरत की चीजें मकान, रोटी, कपड़ा, दवा, पढ़ाई सब महंगी हो गई हैं। डीजल, पेट्रोल, गैस सिलिंडर की कीमतें पहले से ही आसमान पर हैं। अब खाने-पीने की चीजों-दाल, चावल, आटा, तेल, दूध सब की कीमतें बढ़ गई हैं।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। बच्चों की पढ़ाई महंगी हो गई है। बच्चों की किताबें, स्टेशनरी, ड्रेस आदि सभी महंगी हैं। भाजपा सरकार ने बसों का किराया भी बढ़ा दिया है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार बढ़ती महंगाई को रोकने में विफल है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने के लिए भाजपा सरकार जाति-धर्म के मुद्दे पर आम जनता को लड़ाने की साजिश करती है। सरकार सभी मोर्चो पर विफल है। इनके पास जनता की समस्याओं पर कोई जवाब नहीं है। सरकार गरीबों और मध्यम वर्ग की जेब काट कर अमीरों और पूंजीपतियों की तिजोरी भर रही है, भाजपा की नीतियां पूंजीपरस्त है।
विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !
पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof16april
No comments
Thank you for your valuable feedback