ब्रेकिंग न्यूज़

17 अप्रैल का इतिहास: जानिए 1000 वर्ष में भारत और दुनिया में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में History of April 17: Know about the important events that happened in India and the world in 1000 years

1080 डेनमार्क में अपने भाई हैरल्ड तृतीय के देहांत के बाद कैन्यूट चतुर्थ राजा डेनमार्क का बना।

1704 जॉन कैंपबेल ने अमेरिका का प्रथम अखबार बोस्टन से प्रकाशित किया, द बोस्टन न्यूज लैटर। इसे ब्रिटिश आर्थिक मदद से प्रकाशित किया गया और छपने से पहले ब्रिटेन सरकार की अनुमति लेनी पड़ती थी।

1524 प्रसिद्ध इतालवी खोजी, यात्री और नाविक जियोवान्नी वेराजानो ने न्यूयॉर्क खाड़ी की खोज की। फ्रांस के राजा फ्रांसिस प्रथम के कर्मचारी थे। वह 1524 में फ्लोरिडा और न्यू ब्रंसविक के बीच उत्तरी अमेरिका के अटलांटिक तट का पता लगाने वाले पहले यूरोपीय के रूप में प्रसिद्ध हैं, जिसमें न्यू यॉर्क बे और नारगांसेट बे शामिल हैं।



1790 बेंजामिन फ्रैंकलिन का निधन हुआ था। उन्हें सम्मानस्वरूप 100 डॉलर के नोट पर उनकी तस्वीर छापी गई। वे अमेरिका के प्रमुख राजनीतिज्ञ, दार्शनिक और पत्रकार रहे, किंतु वैज्ञानिक के रूप में पूरी दुनिया उन्हें जानती है। अमेरिका की आजादी के घोषणा-पत्र का मसौदा तैयार करने वाले 5 व्यक्तियों में से एक फ्रैंकलिन भी थे। बेंजामिन फ्रैंकलिन का जन्म 17 जनवरी, 1706 को अमेरिका के बोस्टन शहर में हुआ। उनके पिता साबुन और मोमबत्ती बनाते और बेचते थे। फ्रैंकलिन के 17 भाई-बहन थे। उन्होंने कई आविष्कार किए, लेकिन उन सब में तड़ित चालक सर्वाधिक सुपरिचित है।

1794 अंग्रेज प्राच्य विद्यापंडित और विधिशास्त्री तथा प्राचीन भारत संबंधी सांस्कृतिक अनुसंधानकर्ता विलियम जोंस का निधन हुआ।

1799 श्रीरंगपट्टनम की घेराबंदी शुरू हुई और 4 मई को टीपू सुल्तान की मौत के साथ इसका अंत हुआ।

1815 इंडोनेशिया में तमबोरा ज्वालामुखी धमाके के साथ फट गया था। देश के सुमबवा द्वीप पर स्थित यह ज्वालामुखी सैकड़ों वर्षों से शांत पड़ा था, लेकिन पांच अप्रैल को इसमें अचानक से कंपन होने लगा और 17 अप्रैल को इसमें भयंकर विस्फोट हुआ। घटना में करीब एक लाख लोग मारे गए।

1875 ब्राजील में जन्मे भारतीय ब्रिटिश सैन्य अधिकारी सर नेविले फ्रांसिस फिटजेराल्ड चैंबरलिन ने स्नूकर खेल ईजाद किया।

1895 चीन और जापान के बीच शिमोनोसेकी का समझौता हुआ।

1897 बंबई में इंचगिरी संप्रदाय के एक आध्यात्मिक गुरु निसर्गदत्त महाराज का जन्म हुआ। यह शैव अद्वैत धारा से संबंधित प्रसिद्ध संत सिद्धारामेश्वर महाराज के शिष्य थे।

1899 कलकत्ता को पनबिजली मिली।

1908 प्रख्यात उड़िया कवि एवं चिंतक राधानाथ राय का निधन हुआ।

1912 रूसी राजशाही सेना ने लीना नदी के पास पूर्वोत्तर साइबेरिया में हड़ताली स्वर्णकारों पर जमकर गोलियां बरसाईं जिससे डेढ़ सौ से अधिक लोग मरे और सैकड़ों घायल हुए। इसी दिन विख्यात भारतीय मलयालम कथाकार तकाजी सिवासंकरा पिल्लई का जन्म हुआ।

1916 सिरिमावो भंडारनायके का जन्म हुआ। वे श्रीलंका की एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ हुईं और आधुनिक विश्व की पहली महिला प्रधानमंत्री थी। भंडारनायके श्रीलंका की फ्रीडम पार्टी की नेता थी। 1960 में वह दुनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी। भंडारनायके का सामाजिक कार्य श्रीलंका के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और लड़कियों के जीवन को बेहतर बनाने पर केंद्रित था।

1923 विख्यात ब्रिटिश फिल्म निर्देशक लिंडसे एंडरसन का जन्म भारत के बंगलौर में हुआ।

1941 द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूगोस्लाविया ने जर्मनी के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इसी दिन किशोरियों, युवा महिलाओं के यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू का जन्म हुआ।

1942 विख्यात पाकिस्तानी कव्वाल, गायक और संगीतकार अज़ीज़ मियां का जन्म दिल्ली में हुआ।

1946 सीरिया ने फ्रांस से आजादी मिलने की घोषणा की। इसी दिन प्रख्यात भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता वीएस. श्रीनिवास शास्त्री का निधन हुआ।

1961 प्रसिद्ध भारतीय बिलियर्ड्स और स्नूकर खिलाड़ी गीत सेठी का जन्म हुआ।

1971 लीबिया, मिस्र और सीरिया ने मिल कर यूनाइटेड अरब स्टेट बनाने के लिए संघ का गठन किया। इसी दिन पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश का गठन हुआ, आंदोलन का नेतृत्व शेख मुजीब उर-रहमान ने किया था।

1972 खूबसूरत, बोल्ड, लोकप्रिय अमेरिकी फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेत्री तथा माॅडल जेनिफर अन्ने गार्नर का जन्म ह्यूस्टन, टेक्सास में हुआ। इसी दिन श्रीलंका के विश्व विख्यात स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का जन्म हुआ। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

1975 भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का देहांत हुआ। 5 सितंबर 1888 को जन्मे डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन 27 बार नोबल पुरस्कार हेतु नामांकित हुए। 1954 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। डॉ. राधाकृष्णन देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति बने। 1975 में इसी दिन पोल पॉट के नेतृत्व में खमेर रूज ने कंबोडियन गृहयुद्ध में शहर नोम पेन्ह पर कब्जा कर लिया और डेमोक्रेटिक कम्पुचिया की स्थापना की।

1977 स्वतंत्रता पार्टी का जनता पार्टी में विलय हुआ। विख्यात भारतीय क्रिकेटर हुए दिनेश मोंगिया का चंडीगढ़ में इसी दिन जन्म हुआ।

1982 कनाडा ने अपना नया संविधान अपनाया। इसी दिन 1982 में अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया।

1983 भारत ने एसएलवी-3 राकेट का प्रक्षेपण किया।

1986 सिसली और नीदरलैंड देशों के बीच युद्ध की स्थिति को खत्म करने की घोषणा करते हुए शांति बहाल की। इसी दिन हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत एवं पाश्र्व गायिका मंजरी का जन्म तिरुअनंतपुरम में हुआ। इसी दिन दिल्ली में जाने माने टेलीविजन अभिनेता और माॅडल किंशुक महाजन का जन्म हुआ।

1989 जानी मानी दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल सुनयना का जन्म नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ। इसी दिन 1989 में वर्ल्ड हीमोफीलिया डे मनाने की शुरुआत की गई। वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफीलिया के संस्थापक फ्रैंक कैनबेल के जन्मदिन पर 17 अप्रैल को वर्ल्ड हीमोफीलिया डे मनाया जाता है।

1993 अंतरिक्ष यान एसटीएस-56 डिस्कवरी धरती पर वापस लौटा।



1994 बेहद बोल्ड, खूबसूरत तेलुगू फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल नैना गांगुली का जन्म कोलकाता में हुआ। कहते हैं कि इन्होंने अपनी बोल्डनेस से पोर्न स्टार, माॅडल और अभिनेत्री सन्नी लियोनी को लोकप्रियता में पछाड़ दिया है।

1995 पाकिस्तान में बाल मजदूरी को समाप्त कराने वाले युवा सामाजिक, राजनैतिक कार्यकर्ता इकबाल मसीह की हत्या हुई ।

1997 प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता तथा उड़ीसा के मुख्यमंत्री हुए बीजू पटनायक का निधन हुआ।

2001 राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के करीबी हिंदी के उपन्यासकार, कहानीकार, नाटककार एवं व्यंग्यकार नरेंद्र कोहली का निधन हुआ।

2003 लगभग 55 वर्षों बाद भारत-ब्रिटेन संसदीय मंच का गठन हुआ।

2005 राजनेता और साहित्यकार तथा उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे विष्णु कांत शास्त्री का निधन हुआ।

2007 एशियाड 2014 के लिए दक्षिण कोरिया को मेजबानी मिली।

2008 ब्राजील व भारत के बीच चार महत्त्वपूर्ण संधी पर हस्ताक्षर किये गए। इसी दिन मुद्रास्फीति की दर 0.27ः गिरकर 7.14ः हुई। इसी दिन हानुंग टामस एण्ड टेक्सटाइल्स लिमिटेड ने चीन की कम्पनी को खरीदने के लिए सहमति ज्ञापन दिया। 

2013 न्यूजीलैंड ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता प्रदान की। इसी दिन पश्चिम, टेक्सास, अमेरिका में एक उर्वरक कंपनी फैबिलिटी में हुए अमोनियम नाइट्रेट विस्फोट से 15 लोग मारे गए और 160 अन्य घायल हुए।

2014 विश्व विख्यात कोलंबियाई उपन्यासकार, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, नाटककार ग्रैबिएल गार्सिया मार्खेज का देहांत हुआ। इसी दिन वयस्क मानव कोशिकाओं से स्टेम सेल सफलतापूर्वक  बना लेने की जानकारी दी गई।

2020 भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आधिकारिक रूप से करीब 14000 बताए गये। गुजरात भारत का ऐसा छठा राज्य बना जहां कोविड मरीजों की संख्या 1000 से अधिक हुई।

2021 आधिकारिक तौर पर बताया गया कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 2.34 लाख नए मामले सामने आए। यह लगातार तीसरा दिन था जब देश में एक दिन में कोरोना के दो लाख से अधिक मामले सामने आए। दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या एक दिन की 1.50 करोड़ और मृतकों की संख्या 1.75 लाख के करीब पहुंची। 2021 में इसी दिन जाने माने फिल्मी हास्य अभिनेता, पार्श्वगायक और सामाजिक कार्यकर्ता विवेक का निधन हुआ।

विशेष नोट: सम्मानित पाठकगण आपका हृदय से आभार ! आपके द्वारा हमारी यह पोस्ट पसंद की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम आपको अधिकाधिक और सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। हमारा दावा है कि वर्तमान में इंटरनेट पर संचालित वेबसाइटों पर उपलब्ध दैनिक इतिहास विषयक आलेखों में हमारे जितनी ज्यादा जानकारी आपको नहीं मिलेगी। हम इस पोस्ट को तैयार करने में बहुत मेहनत और समय खर्च करते हैं। अगर आप अन्य वेब पोस्टों से हमारी पोस्ट का मिलान करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा कि हम कितनी अधिक जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे हैं। कृपया इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर कर लोगों की पढ़ाई, ज्ञानवर्धन में सहभागी बनें और आपको हमारा काम अच्छा लगे और आप हमारा आर्थिक सहयोग करना चाहें तो 09045290693 पर पेटीएम कर हमें आर्थिक योगदान दे सकते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof17april

History of April 17: Know about the important events that happened in India and the world in 1000 years

1080 Canute IV becomes king of Denmark after the death of his brother Harald III.

1704 John Campbell publishes America's first newspaper from Boston, The Boston News Letter. It was published with British financial help and the permission of the British government had to be taken before printing.

1524 Giovanni Verrazano, the famous Italian explorer, traveler and navigator, discovered New York Bay. He was an employee of King Francis I of France. He is famous as the first European to explore the Atlantic coast of North America between Florida and New Brunswick in 1524, which includes New York Bay and Narragansett Bay.

1790 Benjamin Franklin died. His picture was printed on the 100 dollar note as a mark of respect. He was America's leading politician, philosopher and journalist, but the whole world knows him as a scientist. Franklin was also one of the 5 people who drafted the Declaration of Independence of America. Benjamin Franklin was born on January 17, 1706 in the city of Boston, USA. His father used to make and sell soap and candles. Franklin had 17 siblings. He made many inventions, but the lightning conductor is the most well known of them all.

1794 William Jones, English oriental scholar and jurist and cultural researcher on ancient India, passed away.

1799 The Siege of Srirangapatnam begins and ends with the death of Tipu Sultan on 4 May.

1815 The Tambora volcano in Indonesia erupted with a bang. The volcano, located on the country's Sumbawa island, had been quiet for hundreds of years, but on April 5 it suddenly began to vibrate and on April 17, it erupted violently. About one lakh people died in the incident.

1875 Brazilian-born Indian British military officer Sir Neville Francis Fitzgerald Chamberlain invented the game of snooker.

In 1895, the Shimonoseki Treaty was signed between China and Japan.

1897 Nisargadatta Maharaj, a spiritual master of the Inchgiri sect, was born in Bombay. He was a disciple of Siddharameshwar Maharaj, a famous saint belonging to the Shaiva Advaita school.

1899 Calcutta got hydroelectricity.

1908 Renowned Odia poet and thinker Radhanath Rai passed away.

1912 The Russian Imperial Army opened fire on striking gold miners in northeastern Siberia near the Lena River, killing over 150 and injuring hundreds. On this day the famous Indian Malayalam storyteller Takaji Sivasankara Pillai was born.

1916 Sirimavo Bandaranaike was born. She became a famous politician of Sri Lanka and was the first female prime minister of the modern world. Bandaranaike was the leader of the Freedom Party of Sri Lanka. In 1960, she became the world's first woman prime minister. Bandaranaike's social work focused on improving the lives of women and girls in rural areas of Sri Lanka.

1923 Lindsay Anderson, noted British film director, was born in Bangalore, India.

1941 Yugoslavia surrenders to Germany during World War II. On this day, Asaram Bapu, who was jailed for sexually abusing adolescent girls and young women, was born.

1942 Aziz Mian, noted Pakistani Qawwal, singer and composer, was born in Delhi.

1946 Syria declares independence from France. On the same day eminent Indian social activist V.S. Srinivasa Shastri passed away.

1961 Geet Sethi, famous Indian billiards and snooker player, was born.

1971 Libya, Egypt and Syria form a federation to form the United Arab States. The People's Republic of Bangladesh was formed on this day, the movement was led by Sheikh Mujib ur-Rahman.

1972 Jennifer Anne Garner, beautiful, bold, popular American film and television actress and model, was born in Houston, Texas. Sri Lanka's world famous spinner Muttiah Muralitharan was born on this day. He holds the record for taking the most 800 wickets in Test cricket.

1975 Dr. Sarvepalli Radhakrishnan, the second President of India, passed away. Teachers' Day is celebrated on the birthday of Dr. Radhakrishnan, born on 5 September 1888. Dr. Radhakrishnan was nominated for the Nobel Prize 27 times. He was awarded the Bharat Ratna in 1954. Dr. Radhakrishnan became the first Vice President and second President of the country. On this day in 1975, the Khmer Rouge, led by Pol Pot, captured the city of Phnom Penh in the Cambodian Civil War and established Democratic Kampuchea.

1977 Swatantra Party merged with Janata Party. Famous Indian cricketer Dinesh Mongia was born on this day in Chandigarh.

1982 Canada adopts its new constitution. On this day in 1982, the US conducted a nuclear test at the Nevada Test Site.

1983 India launches SLV-3 rocket.

1986 Restored peace declaring the end of the state of war between the countries of Sicily and the Netherlands. On this day Hindustani classical music and playback singer Manjari was born in Thiruvananthapuram. On this day, famous television actor and model Kinshuk Mahajan was born in Delhi.

1989 Sunayana, well-known South Indian film actress and model, was born in Nagpur, Maharashtra. On this day in 1989, the celebration of World Hemophilia Day was started. World Haemophilia Day is observed on 17 April, the birthday of Frank Cannabell, the founder of the World Federation of Haemophilia.

1993 Space shuttle STS-56 Discovery returns to Earth.

1994 Naina Ganguly, very bold, beautiful Telugu film actress and model, was born in Kolkata. It is said that she has beaten porn star, model and actress Sunny Leone in popularity with her boldness.

1995 Iqbal Masih, a young social and political activist who ended child labor in Pakistan, was murdered.

1997 Biju Patnaik, famous Indian politician, social worker and chief minister of Orissa, passed away.

2001 Hindi novelist, story writer, dramatist and satirist Narendra Kohli, close to Rashtriya Swayam Sevak Sangh, passed away.

2003 The India-UK Parliamentary Forum was formed after almost 55 years.

2005 Vishnu Kant Shastri, politician and litterateur and Governor of Uttar Pradesh and Himachal Pradesh, passed away.

The 2007 Asiad was hosted by South Korea for 2014.

2008 Four important agreements were signed between Brazil and India. The inflation rate fell by 0.27% to 7.14% on the same day. On the same day, Hanung Thomas & Textiles Ltd. gave a memorandum of understanding to buy the Chinese company.

2013 New Zealand legalizes same-sex marriage. On the same day, an ammonium nitrate explosion at Fability, a fertilizer company in West, Texas, US, killed 15 people and injured 160 others.

2014 Gabriel García Márquez, world-renowned Colombian novelist, journalist, social activist, playwright passed away. On the same day, information was given about the successful creation of stem cells from adult human cells.

In 2020, about 14000 cases of corona virus infection were officially reported in India. Gujarat became the sixth state in India where the number of Covid patients crossed 1000.

2021 It was officially reported that 2.34 lakh new cases of corona virus infection were reported in India. This was the third consecutive day when more than two lakh cases of corona were reported in the country in a single day. Worldwide, the number of corona virus infected reached 1.50 crore in a day and the death toll reached close to 1.75 lakh. Renowned film comedian, playback singer and social worker Vivek passed away on this day in 2021.

Special note: Respected readers, thank you from the bottom of my heart! You are liking this post of ours. It is our endeavor to provide you maximum and accurate information. We claim that you will not find as much information as we have in the daily history related articles currently available on the websites operated on the Internet. We spend a lot of effort and time in preparing this post. If you compare our post with other web posts, then it will be clear to you that how much information we are providing to you. Please share this post more and more and become a participant in people's education, knowledge enhancement and if you like our work and want to support us financially, then you can contribute financially to us by paying Paytm on 09045290693.

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India

See our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com

Plz visit our Yutube Channel https://www.youtube.com/@apbharati7059

Facebook Page https://www.facebook.com/profile.php?id=100087228624649

#Worldhistoryof17april #Fact #Gk #nature #life #politics #administration #government #news #info

No comments

Thank you for your valuable feedback