ब्रेकिंग न्यूज़

स्वदेशी, आत्मनिर्भर भारत की बात करने वालों के राज में अमेरिका और चीन से आयात बढ़ा Imports from America and China increased under the rule of those who talk about indigenous, self-reliant India



नई दिल्ली। स्वदेशी का इस्तेमाल और आत्मनिर्भर भारत, विदेशों को निर्यात करने की डींग हांकने वालों के राज में परनिर्भता बढ़ती जा रही है। निर्यात के मुकाबले आयात ज्यादा हो रहा है। भारतीय संस्कृति, उत्पादों और तकनीकी वकालत करने और विदेशी संस्कृति, उत्पादों और तकनीकी का विरोध करने वाले भी विदेशी चीजों का भरपूर उपभोग कर रहे हैं। भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2022-23 में लगभग आठ प्रतिशत बढ़कर 128.55 अरब डॉलर हो गया, जबकि 2021-22 में यह 119.5 अरब डॉलर था। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, यह देखते हुए कि 2020-21 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार केवल 80.51 अरब डॉलर था, यह वृद्धि महत्वपूर्ण है। भारत से अमेरिका में निर्यात 2022-23 में 2.81 प्रतिशत बढ़कर 78.31 अरब डॉलर हो गया, जबकि 2021-22 में यह 76.18 अरब डॉलर था। लेकिन आयात लगभग 16 प्रतिशत बढ़कर 50.24 अरब डॉलर हो गया।

इसके विपरीत चीन के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार 2022-23 में 1.5 फीसदी गिरकर 114 अरब डॉलर रह गया जबकि 2021-22 में यह 115 अरब डॉलर था। चीन को निर्यात 2022-23 में 28 प्रतिशत गिरकर 15.32 अरब डॉलर हो गया, जबकि 2021-22 में आयात चार प्रतिशत बढ़कर 98.51 अरब डॉलर रहा था। अब आप हिसाब लगा लीजिए कि निर्यात, आयात, स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत की बातों में कितना दम है। 

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत 

Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com #worldhistoryof17april

No comments

Thank you for your valuable feedback