ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम सोनिका ने कोरोना संक्रमण रोकने, गाइडलाइन पालन कराने, उपचारादि की व्यापक व्यवस्थाएं करने के दिए निर्देश DM Sonika gave instructions to prevent corona infection, follow guidelines, make comprehensive arrangements for treatment etc



देहरादून 6 अप्रैल (जि.सू.का)। कोविड संक्रमण के नियंत्रण, बचाव एवं रोकथाम के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड संक्रमण के बढते प्रकरणों के दृष्टिगत चिकित्सालयों में उपलब्ध उपकरण एवं सुविधाओं को सक्रिय रखें साथ ही चिकित्सालयों में बैड, आक्सीजन आदि व्यवस्थाएं जांच लें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि चिकित्सालयों में संक्रमण न फैले इसके लिए सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में कोविडगाईड लाईन के अनुसार व्यवस्थाएं बनाने हेतु निर्देशित कर दिया जाए, ताकि चिकित्सालयों में भर्ती अन्य मरीजों को कोविड संक्रमित होने का खतरा न रहे।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि अभी जो मरीज हाॅस्पिटल में भर्ती हुए है, वे को-मोर्बिटी अवस्था वाले है। सामान्य संक्रमित मरीज को हाॅस्पिटल में भर्ती करने की आवश्यकता नही पड़ रही है। उन्होेंने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त एमओआईसी सहित नगर निगम, नगर पालिका परिषदों को निर्देशित किया कि कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए विभिन्न माध्यमों से जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित करें।  

जिलाधिकारी ने जनमानस से अनुरोध किया घबराने की जरूरत नहीं कोविड एप्रोसिएट बिहेवियर का पालन करें, भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं चिकित्सालयों में मास्क पहने तथा सेनिटाइजर का उपयोग करें, हाॅथ साबुन से धोते रहें, अपने आसपास सफाई रखें तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ संजय जैन, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डाॅ शिखा जंगपांगी, डाॅ. सी.एस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक राजेन्द्र रावत, नगर निगम देहरादून के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी रहे।

No comments

Thank you for your valuable feedback