ब्रेकिंग न्यूज़

वन भूमि हस्तांतरण प्रकरणों में लापरवाही पर डीएम सोनिका ने जताई नाराजगी, अफसरों को तालमेल बना कार्य करने के दिए निर्देश DM Sonika expressed displeasure over negligence in forest land transfer cases, instructed officers to work in coordination



देहरादून 27 अप्रैल (जि. सू.का)। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में वन भूमि हस्तांतरण के प्रकरणों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यूजर एजेंसी के अधिकारी वन विभाग से समन्वय कर वनभूमि हस्तांतरण से संबंधित प्रकरणों को निस्तारित करें। जिलाधिकारी ने योजनाओं की प्रथम एवं द्वितीय चरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करने पर स्पष्ट जानकारी न दे पाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रकरणों को आपसी समन्वय से शीघ्र निस्तारित करें।

डीएम सोनिका ने कहा कि अगली बैठक में  वन भूमि हस्तारंतण के कुल प्रकरणों की प्रथम एवं द्वितीय चरण एवं उनकी निस्तारण की स्थिति तथा किस स्तर पर प्रकरण लम्बित है, की वास्तविक स्थिति की जानकारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करें, ताकि प्रकरणों को ससमय निस्तारित किया जा सके। इसके साथ ही निर्देशित किया कि जो योजनाएं 05 वर्ष या उससे अधिक समय से लंबित दिख रहीं हैं उनकी उपयोगिता तथा वास्तविक स्थिति के संबंध में स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिन योजनाओं पर कार्य पूर्ण होने के फलस्वरूप भी लंबित दिख रही हैं को अद्यतन कर लिया जाए।  

डीएम के साथ बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नितिशमणी त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ. एस के बरनवाल, प्रभागीय वनाधिकारी चकराता कल्याणी, मसूरी आशुतोश सिंह, लोनिवि, पीएमजीएसआई सहित संबंधित विभगों के अधिकारी उपस्थित थे। 

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof28april

No comments

Thank you for your valuable feedback