ब्रेकिंग न्यूज़

सीडीओ विशाल मिश्रा ने नदियों को प्रदूषण मुक्त करने को आपसी तालमेल से बेहतर कार्य करने के अफसरों को दिए निर्देश CDO Vishal Mishra instructed the officers to work better with mutual coordination to make the rivers pollution free



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 27 अप्रैल। मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की प्रमुख नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के बारे में जिला कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल से प्रभावी कार्य योजना तैयार करना सुनिश्चित करें ताकि लक्ष्य की पूर्ति आसानी से हो सके। उन्होंने कहा कि तैयार की जा रही विस्तृत कार्य योजना में किसी भी प्रकार के संशोधन, परिवर्तन आदि से संबंधित सुझाव एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ताकि अन्तिम डीपीआर भारत सरकार में प्रेषित की जाये।

बैठक में घरेलू सीवेज, सेप्टेज, तरल अपशिष्ट प्रबन्धन, औद्योगिक अपशिष्ट, जल भण्डारण क्षमता और ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज, बाढ़ सुरक्षा, डीजीसीएस में क्षमता निर्माण एवं मानव संसाधन विकास आदि पर विस्तार से जानकारियां साझा करते हुए चर्चा की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.आशुतोष पंत, अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof28april

No comments

Thank you for your valuable feedback