ब्रेकिंग न्यूज़

हाइवे पर सुगम यातायात, बिजली लाइंस भूमिगत, प्रभावी सिस्टम और ग्रीन बैल्ट विकसित करने के डीएम पंत ने निरीक्षण कर अफसरों को दिए निर्देश DM Pant inspected and gave instructions to the officers to develop smooth traffic, power lines underground, effective system and green belt on the highway



रूद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 01 अप्रैल। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने शानिवार को कैम्प कार्यालय में सोनिया होटल से जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय तक रोड चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यकरण के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में मातहत अफसरों से कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाने एवं जाम से मुक्ति हेतु सड़क का कायाकल्प किया जाये और को सुन्दर व स्वच्छ बनाया जाये। उन्होंने सड़क के दोनो साइड प्रभावी ड्रैनेज सिस्टम तैयार करने, ग्रीन बैल्ट विकसित करने तथा विद्युत एवं पानी पाइप लाइन्स, गैस पाइप लाइन आदि की अंडर ग्राउंड ही व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने लोनिवि, जल निगम, विद्युत, जिला विकास प्राधिकरण को सोनिया होटल से इन्द्रा चैक तक, इन्द्रा चौक से डीडी चौक तक तथा डीडी चौक से जिला चिकित्सालय के पास तक तीन चरणों में स्टीमेट तैयार कर,एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी पंत ने लोनिवि के अभियंताओं को तत्काल कैमरे स्थापित करते हुए एक सप्ताह में वीडियोग्राफी करते हुए ट्रैफिक डिटेल जनरेट करने के निर्देश दिये। उन्होंने रास्ते में स्मार्ट शौचालय की व्यवस्था करने, ग्रीन बैल्ट विकसित करने, स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश जिला विकास प्राधिकरण को दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क पर पानी की निकासी हेतु ड्रेनेज सिस्टम पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जल निगम तथा सिंचाई विभाग के अभियंताओं को कैचमेंट एरिया तथा नालों में पानी के डिस्चार्ज सम्बन्धी जानकारी लोनिवि के साथ साझा करने के निर्देश दिये।

बैठक में उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण हरीश चन्द्र काण्डपाल, परियोजना निदेशक एनएचएआई योगेन्द्र शर्मा, अधिशासी अभियंता जल निगम मृदुला सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof3rddapril

No comments

Thank you for your valuable feedback