ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम पंत ने दिए निर्देश, सड़कों को मनोहारी और गड्ढामुक्त बनाएं, ताकि पर्यटक अच्छी यादें लेकर जाएं DM Pant gave instructions to make roads beautiful and pothole free so that tourists can take good memories



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 10 अप्रैल। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में पर्यटन सीजन के दृष्टिगत सड़कों के सौन्दर्यकरण आदि के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई। यहां डीएम पंत ने कहा कि कुमाऊॅ मण्डल में आने वाले टूरिस्टों के लिए जनपद की सड़के भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले टूरिस्ट जनपद की सड़कों से होकर गुजरते हैं। टूरिस्ट अपने साथ बेहद सुःखद व सुन्दर यादें लेकर जाये, इसके लिए जनपद में टूरिस्ट आवागमन वाली सड़कों का सौन्दर्यकरण किया जाये और सड़को को गड्डामुक्त किया जाये। उन्होंने मातहतों को निर्देश दिए कि झूलते हुए तारों को भी सही किया जाये और विभिन्न स्थानों पर कला, संस्कृति, पर्यावरण एवं जन-जागरूकता सम्बन्धी वॉल पेंटिंग्स आदि की संभावनाएं भी तलाश की जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था दुरस्त रखी जाये और प्रमुख सड़कों के किनारे भी विशेष ध्यान दिया जाये।  

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में आने वाले एवं जनपद के मार्गों से गुजरने वाले टूरिस्टों को पर्यटन प्रदेश में आने का अनुभव होने, यात्राएं सरल, सुखद एवं सुगम होने के साथ ही जनपद से अच्छी यादें व अनुभव लेकर जायें। उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण हरीश काण्डपाल, एनएचएआई मेनेजर अक्षत विश्नोई, सहायक मैनेजर मीनू, विद्युत, लोनिवि, जल संस्थान सहित अन्य विभागों के अधिकारी थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof11april

No comments

Thank you for your valuable feedback