ब्रेकिंग न्यूज़

सीडीओ झरना कमठान ने अफसरों को दिए निर्देश, बार-बार गड्ढे खोद कर जनता को परेशान न करें CDO Jharna Kamthan gave instructions to the officers, do not bother the public by digging pits again and again



देहरादून 25 अप्रैल (जि.सू.का)। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने ऋषिपर्णा सभागार में जिला स्ततरीय अनुश्रवण एवं परामर्शीय समिति (डिस्ट्रिक्ट लेवल माॅनिटिरिंग एंड एडवाईजरी कमेटी) डीएलएमएसी की बैठक करते हुए कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी आपसी समन्वय से प्रस्तावित कार्यों को योजनावार करें, निर्माण कार्यों हेतु बार-बार सड़क न खोदी जाए। इसके साथ ही निर्देश दिए कि क्षेत्र में कार्य प्रारंभ करने से पूर्व स्थानीय जनमानस को सूचित कर दिया जाए। उन्होंने निर्माण कार्यों के दौरान जनमानस की सुरक्षा एवं किसी प्रकार की असुविधा न हो इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।  कहा कि यदि निर्माण कार्यों से जनमानस की कोई शिकायतें हो तो उनका त्वरित निस्तारण किया जाए। निर्माण कार्यों हेतु खोदी गई सड़क को कार्य पूर्ण करते ही तत्काल ठीक कर दिया जाए तथा चरणबद्ध ढंग से कार्य करें।

बैठक में उत्तराखंड अर्बन सैक्टर डेवलपमेंट एजेंसी से प्रोजैक्ट मैनेजर जतिन सिंह, संजय तिवारी, विपिन तिवारी, अमित सैनी, अधि. अभि. सिंचाई राजेश लांबा, पेयजल निगम दीपक नौटियाल, नगर निगम से जेपी रतूड़ी सहित सम्बन्धित कार्यदायी संस्थओं के अधिकारी उपस्थित थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof26april

No comments

Thank you for your valuable feedback