ब्रेकिंग न्यूज़

हिमालयी पर्यावरण संस्थान ने पूर्व निदेशक रावल को दी श्रृद्धांजली, योगदान का किया बखान, याद में रोपे पौधे Himalayan Environmental Institute pays tribute to former director Rawal, praises contribution, plants saplings in memory



अल्मोड़ा। गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के जैव विविधता संरक्षण एवं प्रबंधन केंद्र द्वारा 23 अप्रैल 2023 को पूर्व निदेशक डा. रनवीर सिंह रावल की द्वितीय पुण्यतिथि पर संस्थान के बर्हिस्थाने संरक्षण क्षेत्र सूर्यकुंज में बहुउपयोगी पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डा. आईडी भट्ट केन्द्र प्रमुख सीबीसीएम ने बताया कि हमारे पूर्व निदेशक डा. रनवीर सिंह रावल को प्रकृति एवं औषधीय पादपों से गहरा लगाव था। उन्होने अपने कार्यकाल के दौरान हिमालयी जैवविविधता को संरक्षित करने, जनसमुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण तथा विविध हितधारकों को संवेदनशील करने हेतु अथक प्रयास किये। उक्त प्रयासों के फलस्वरूप पूर्व निदेशकों एवं वैज्ञानिकों द्वारा निहित सूर्यकुंज की परिकल्पना को डा. रावल ने ही सार्थक एवं परिपूर्ण किया है। उनके द्वारा हिमालयी क्षेत्र में किये गये शोध एवं विकास कार्यों के आधार पर डा रनवीर सिंह रावल को विश्व स्तर पर सम्मान एवं ख्याती प्राप्त हुई है। जो संस्थान परिवार के लिए सदैव हर्ष एवं गौरवान्वित का पल रहा है। प्रो. सुनील नौटियाल, निदेशक ने डा. रावल को भावभिनी श्रृंद्धाजली अर्पित करते हुए बताया कि आज संस्थान को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो ख्याती प्राप्त हुई है वो उन्हीं के प्रयास, सोच एवं दृष्टिकोण का परिणाम है। डा. रावल ने हिमालयी क्षेत्र के संरक्षण जनसमुदाय की भागीदारी को सुनिश्चित करने तथा उनको आर्थिक लाभ पहुचाने हेतु विविध कार्य किये है जो कि अविस्मरणीय हैं। उनके द्वारा किये गये शोध कार्यों एवं दृष्टिकोण को आज हम सभी कहीं न कहीं अपने नीति-योजनाओं एवं समाज हित हेतु उपयोग कर रहे हैं। वे सदैव अपने विचारों, शोध योजनाओं एवं क्रियाकलापों हेतु हम सभी के ह्दय में निवास करेगें एवं हम संस्थान को आगे बढ़ाने में प्रयासरित रहेगें।

डा. के.सी. कुनियाल, केन्द्र प्रमुख द्वारा डा0 रावल के द्वारा संस्थान को विश्व स्तर पर अग्रणीय स्थान पर लाने हेतु किये गये सफल प्रयासों को सभी से साझा किया। उन्होनें बताया कि डा. रावल एक अच्छे वक्ता, शोधार्थी, वैज्ञानिक, निदेशक एवं चहुंमुखी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे। जिन्होने सदैव अपने संस्थान के कर्मचारीयों, शोधार्थीयों को निष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा दी ताकि हम सभी मिलकर अपने संस्थान को सदैव आगे बढ़ाते रहे। संस्थान द्वारा डा. रनवीर सिंह रावल को श्रृद्धांजली अर्पित करते हुए सूर्यकुंज में बहुउपयोगी पौधों गिंगो, थुनैर का वृक्षारोपण किया गया। यहां जैव विविधता संरक्षण एवं प्रबंधन केंद्र के डा. सतीश आर्या, डा. के.एस. कनवाल, डा. आशीष पाण्डे, डा. सुबोध ऐरी, सभी शोधार्थी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof26april

No comments

Thank you for your valuable feedback