ब्रेकिंग न्यूज़

हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर गरीबों को मिलेंगी मुफ्त जमीन, बिजली, बुजुर्गों को 6000 पेंशन, 500 में गैस सिलेंडर, क्रीमीलेयर लिमिट होगी 10 लाख, भाजपा-जजपा ने हरियाणा बर्बाद किया If the Congress government is formed in Haryana, the poor will get free land, electricity, 6000 pension to the elderly, gas cylinder in 500, creamy layer limit will be 10 lakh, BJP-JJP ruined Haryana



यमुनानगर। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की तर्ज पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने चेताया है कि जब जनता करवट लेती है, तब तख्त और ताज हिल जाते हैं। कभी दिनकर ने लिखा था, दो रहा समय के रथ का घर्घर नांद सुनो, सिंहासन खाली करो कि जनता आती है..... होता भूडोल बवंडर उठते हैं, जनता जब कोपाकुल हो भृकुटि चढ़ाती है। हरियाणा विधान सभा में नेता विपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को यह बात कहते हुए विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में राज्य की भाजपा-जजपा सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दोमुंही सरकार है, जो दोनों मुंह से हरियाणा को लूट रही है। हरियाणा उन राज्यों में से है जिस पर बजट से ज्यादा कर्ज है। आज प्रदेश कर्ज, बेरोजगारी में डूबा हुआ है। कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है। हत्या, रेप जैसे अपराधों में हरियाणा देश में नंबर 2 पर है। जो हरियाणा अग्रणी राज्यों में था, वह तेजी से पिछड़ रहा है। हुड्डा ने विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को कांग्रेस के जयभारत सत्याग्रह जनसम्मेलन से जोड़ा।

कार्यक्रम में उमड़ी आम जनता और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ से उत्साहित नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐलान किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे। जिन बुजुर्गों की पेंशन काटी गई है, उनके समेत सभी बुजुर्गों को 6000 पेंशन, गरीबों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट देंगे। पूर्व सीएम ने एमएसपी की कानूनी गारंटी देने, बैकवर्ड क्लास की क्रीमीलेयर लिमिट 6 से बढ़ाकर 10 लाख करने, गृहणियों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर, हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने और सफाई कर्मियों को पक्का करने का ऐलान भी किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- मैं आपके दिलों की बात सुनने और अपने दिल की बात कहने आया हूं। आपकी विशाल हाजिरी बता रही है कि जब जनता करवट लेती है, तब तख्त और ताज हिल जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरसों का एमएसपी 5450 है लेकिन किसान को मजबूरी में 4000 में बेचना पड़ रहा है। पीपली मंडी में आलू 50 पैसे किलो बेचना पड़ रहा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता हुड्डा ने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने के फैसले से असहमति जताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस फैसले के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने यमुनानगर की स्थानीय समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि यमुनानगर उद्योग में अग्रणी शहर था, लेकिन आज हम पिछड़ रहे हैं। डेढ़ सौ के करीब उद्योग यहां से पलायन कर चुके हैं। यमुनानगर में पोपलर, धान, गन्ने की फसल प्रमुखता से होती है। लेकिन किसानों को फसलों का भाव नहीं मिल रहा है। कार्यक्रम में पार्टी विधायक, 50 पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई समेत विभिन्न संगठनों के नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे। विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम का आयोजन रमन त्यागी, विधायक बिशनलाल सैनी व यमुनानगर के स्थानीय वरिष्ठ नेताओं ने किया। इस अवसर पर डॉ. राजन शर्मा, राजकुमार त्यागी, गुरदयाल पुरी, पूर्व सूचना आयुक्त अशोक मेहता, अनिल धनखड़, चारु सांगवान, भरत शर्मा नरसिंह पाल, जय कुमार भी मौजूद थे।

इस कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा का लोगों ने हाथ उठाकर अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में जनभावना उमड़कर आयी है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा जो हरियाणा 2014 के पहले विकास, प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, किसानों के मान-सम्मान, गन्ने के भाव, पेंशन में नंबर 1 पर था आज वो विकास में पिछड़ कर 19वें पायदान पर पहुंच गया है। यहां हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में डरी हुई सरकारें हैं। ये सरकारें राहुल गांधी के सवालों से डर गयी हैं। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी व सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि देश में अगर किसी मुख्यमंत्री ने बढ़िया से बढ़िया काम किया है तो वह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof3rddapril

No comments

Thank you for your valuable feedback