ब्रेकिंग न्यूज़

हरियाणा सरकार को कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा की चेतावनी, 50,000 प्रति एकड़ मुआवजा दे, अन्यथा होगा व्यापक आंदोलन को रहे तैयार Congress MP Deepender Hooda's warning to the Haryana government, give compensation of 50,000 per acre, otherwise be ready for a widespread movement



भिवानी, हिसार। हरियाणा के जाने माने कांग्रेस राजनेता और राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने मंगलवार को हिसार जिले के सिसाय गांव में जय भारत सत्याग्रह के तहत आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में कहा कि बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में किसानों की मांग के अनुरूप कम से कम 25 हजार से लेकर 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की किसानों की मांग को हरियाणा सरकार तुरंत स्वीकार करे। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार 15 दिनों में नुकसान का आकलन कर किसानों को मुआवजा दे नहीं तो आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहे। 

कांग्रेस राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने भाजपा-जजपा सरकार से मुक्ति पाने का फैसला ले लिया है। आज हरियाणा में लोग आशा भरी निगाहों से कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं। इस सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई में और लोगों का अपमान करने में भी नंबर 1 बना दिया। भाजपा सरकार ने हर वर्ग को अपमानित करने का काम किया है। हर वर्ग को इस सरकार के खिलाफ सड़क पर आना पड़ा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों ने 9 साल इस सरकार को देख लिया। इस सरकार की कार्यशैली के बारे में बताने की जरूरत नहीं है प्रदेश का बच्चा-बच्चा भुगतभोगी है। बजरंग दास गर्ग, पूर्व आईएएस चंद्रप्रकाश, अनिल मान, पूर्व विधायक प्रो. रामभगत शर्मा, धर्मबीर गोयत, भूपेंद्र कासनिया, योगेश सिहाग आदि मौजूद थे।

दूसरी ओर भिवानी के गांव धनाना (बवानी खेड़ा) में जय भारत सत्याग्रह के तहत आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी ने चुनाव के समय जनता से किया कोई वादा पूरा नहीं किया। प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा 10 साल मुख्यमंत्री रहे लेकिन कोई भी वादा ऐसा नहीं रहा जो पूरा न किया हो। यहां पूर्व सीपीएस अधिकारी राम किशन फौजी, प्रो. वीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक रणबीर सिंह महेंद्रा, डॉ. शिवशंकर भारद्वाज, धर्मपाल सांगवान, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, नरेश सेलवाल, संदीप तंवर, ठाकुर लाल सिंह, मनीषा सांगवान, पवन बवानीवाला, प्रदीप गिल, विकास, धीरज, विजय जटाई, विनोद भूषण दहिया, नरेंद्र गागरवास, अभिजीत लाल सिंह, ईश्वर शर्मा, अशोक कादियान, अनूप बढ़ेसरा, सतीश बंधु, अजय वैद्य, संदीप खरकिया आदि तमाम लोग मौजूद थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof5thapril

No comments

Thank you for your valuable feedback