ब्रेकिंग न्यूज़

मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देश भर से 5 अप्रैल को जुटेंगे मजदूर, किसान Workers, farmers from all over the country will gather against the anti-people policies of the Modi government on April 5



नई दिल्ली। मोदी सरकार की विरोधी नीतियों से तबाह लोग देश भर में पिछले कई साल से विविध तरीकों से अपना रोष प्रकट कर रहे हैं। अब दिल्ली में एक विशाल जुलूस और प्रदर्शन की तैयारी है। देश भर से सरकार के समक्ष अपनी मांगें रखने और अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए 5 अप्रैल को दिल्ली पहुंच रहे हैं। इसमें हरियाणा प्रदेश भर से हजारों मजदूर, किसान 5 अप्रैल को दिल्ली कूच करेंगे। सीटू हरियाणा के महासचिव जय भगवान, अध्यक्ष सुरेखा, किसान सभा के महासचिव सुमित सिंह व खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव संदीप सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।

मजदूर, किसान नेताओं ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और कर्जदारी से तंग किसान, खेत मजदूर और संगठित तथा असंगठित क्षेत्र के हजारों मजदूरों के लिए बनी घ्तमाम स्थितियों के खिलाफ देश के तीन बड़े संगठनों ने देशभर में किसान मजदूर का साझा अभियान चलाकर 5 अप्रैल को दिल्ली में व्यापक जन लामबंदी करने का निर्णय लिया है। हरियाणा में इसकी तैयारियों में 6 राज्य स्तरीय जत्थों ने 15 मार्च से लगातार गांव शहर की कॉलोनियों में मजदूरों, किसानों को संबोधित करते हुए दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया है। करीबन 1000 केंद्रों पर बैठक करते हुए इनका समापन 1 अप्रैल को होगा। प्रेस वार्ता के दौरान सीटू उपाध्यक्ष सतवीर सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, किसान नेता प्रीत सिंह भी रहे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof1stapril

No comments

Thank you for your valuable feedback