ब्रेकिंग न्यूज़

2 अप्रैल का इतिहास: जानिए 500 वर्ष में भारत और दुनिया भर में महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में History of April 2: Know about important events in India and around the world in 500 years



1513 स्पेनिश विजय विजेता जुआन पोंस डी लियोन अमेरिका के फ्लोरिडा पहुंचे। ऐसा करने वाले वे पहले यूरोपीय थे।

1559 इटली के जेनोआ क्षेत्र से यहूदियों को निकाल बाहर किया गया।

1679 मुगल शासक अकबर महान (अबुल फतेह जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर) ने जजिया कर समाप्त किया। यह कर गैर मुस्लिम नागरिकों से लिया जाता था। कर से आने वाली राशि का इस्तेमाल दान, तनख्वाह और पेंशन बांटने में होता था। धर्म के नाम पर टैक्स मोहम्मद बिन कासिम ने लगाया था।

1720 पेशवा बालाजी विश्वनाथ का निधन हुआ। बालाजी विश्वनाथ को धनाजी जादव ने 1708 में कारकून (राजस्व का क्लर्क) नियुक्त किया।

1745 ऑस्ट्रिया और बवेरिया ने शांति संधि पर हस्ताक्षर किये।

1787 न्यायपालिका के एक चार्टर ने आपराधिक और नागरिक अधिकार क्षेत्र के पहले न्यू साउथ वेल्स न्यायालयों की स्थापना के लिए अधिकार प्रदान करने पर हस्ताक्षर किए।

1792 मुद्रा के निर्गमन, प्रचलन और नियंत्रण हेतु .एस. मिंट स्थापित हुआ। इससे पहले अमेरिकियों के सामने करेंसी का बड़ा संकट था। वस्तु खरीदनी हो या किसी की सेवा लेनी हो, भुगतान सोने या चांदी में होता था। ब्रिटिश या स्पेनिश सिक्के भी चलते थे। तंबाकू के पत्ते, शेल्स और जमीन के टुकड़े भी सामान या सेवाएं लेने के बदले दिए जाते थे। शासकों की करेंसी का इस्तेमाल सीमित था। ट्रेडिंग और ट्रैवलिंग में वह साथ छोड़ देती थी। तब अमेरिकी कांग्रेस ने 2 अप्रैल 1792 को उस करेंसी को स्थापित किया, जो आज दुनिया में सबसे ज्यादा प्रचलित है- डॉलर। 1792 में 2 अप्रैल को कॉइनेज एक्ट पारित हुआ था। इससे ही यू.एस. मिंट की स्थापना हुई, जिसका काम सिक्के ढालना और दुनिया में उनके प्रचलन को नियंत्रित करना था। पहली औपचारिक अमेरिकी मुद्रा चांदी का डॉलर थी। लोगों को अपनी चांदी लानी पड़ती, तब मिंट उसे सिक्के में ढालकर लौटाता। उस समय सिक्कों पर लिबर्टी की छवि होती थी। कानून का उद्देश्य खरीदना-बेचना आसान बनाना था, पर ऐसा हुआ नहीं। चांदी के डॉलर ज्यादा बनते नहीं थे, इस वजह से उन्हें हासिल करना भी मुश्किल था। ऐसे में स्थानीय बैंकों ने सोने या चांदी के बदले अपनी मुद्रा बनानी शुरू कर दी। 1861 में कांग्रेस ने इसका व्यावहारिक हल निकाला। एक ऐसी मुद्रा जो सोने-चांदी पर निर्भर न रहे, ताकि सिविल वॉर और उसके सैनिकों को भुगतान किया जा सके। इस तरह अमेरिका में सरकारी नियंत्रण में पहली बार कागज की मुद्रा जारी हुई, जिसे डिमांड नोट्स कहा गया।

1801 कोपेनहेगन (द्वितीय गठबंधन युद्ध) की पहली लड़ाई - एडमिरल सर हाइड पार्कर के नेतृत्व में यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी शाही डैनो-नार्वे नेवी को एक युद्धविराम स्वीकार करने के लिए मजबूर किया गया। वाइस-एडमिरल होरेटियो नेल्सन मुख्य हमले की ओर अग्रसर हुआ और उसने जानबूझकर अपने कमांडर को सेना वापस लेने का निर्देश दिया।

1849 ब्रिटिश पंजाब की स्थापना हुई। पंजाब ब्रिटिश भारत का प्रांत था। 2 अपरैल 1849 को इसपर ईस्ट इंडिया कंपनी ने कब्जा कर लिया। यह अंग्रेजों के नियंत्रण में आने वाला भारतीय उपमहाद्वीप के अंतिम क्षेत्रों में से एक था। इसमें पांच प्रशासनिक प्रभाग शामिल थे, दिल्ली, जलंधर, लाहौर, मुल्तान और रावलपिंडी।

1860 ट्यूरिन में पहली इटली की संसद की बैठक शुरू हुई।

1898 प्रख्यात चित्रकार, नाटककार, अभिनेता, कवि, संगीतज्ञ और राजनेता हरेंद्र नाथ चट्टोपाध्याय का जन्म हुआ।



1902 पटियाला संगीत घराने से संबद्ध प्रख्यात भारतीय शास्त्रीय गायक बड़े गुलाम अली खाँ का जन्म कसूर, लाहौर, पाकिस्तान में हुआ। बड़े गुलाम अली खाँ की गणना भारत के महानतम गायकों व संगीतज्ञों में की जाती है। इसी दिन अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 1902 में पहला मोशन पिक्चर थियेटर खुला।

1905 मिस्र की राजधानी काहिरा और दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर के बीच रेल यातायात शुरू हुआ।

1907 हिंदी, बांग्ला, उर्दू, गुजराती आदि भाषाओं के अच्छे जानकार तथा साहित्यकार राधाकृष्ण दास का निधन हुआ।

1921 बीसवीं सदी महानतम वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने नए सापेक्षता के सिद्धांत विषय पर न्यूयार्क शहर में व्याख्यान दिया।

1930 गुजरात के बड़ौदा राजघराने के महाराजा और क्रिकेटा फतेहसिंहराव गायकवाड़ का जन्म हुआ।

1933 क्रिकेटर प्रिंस रणजीत सिंह का गुजरात के जामनगर में निधन हुआ।

1935 ग्रेट ब्रिटेन के रॉबर्ट वॉटसन-वाट ने पहली व्यावहारिक रडार प्रणाली का तैयार किया।

1940 भारत की प्रसिद्ध तेलुगू लेखिका, फिल्म और टेलीविजन धारावाहिकों की पटकथा लेखिका युद्दनापुदी सुलोचना रानी का जन्म काज़ा आंध्र प्रदेश में हुआ।

1942 कांग्रेस ने क्रिप्स मिशन के प्रस्ताव को खारिज किया। इसी दिन प्रसिद्ध भारतीय ब्रिटिश फिल्म अभिनेता, लेखक, पत्रकार, थिएटर कलाकार, निर्देशक रोशन सेठ का जन्म पटना में हुआ।

1943 डॉ बिन्देश्वरी पाठक का जन्म बिहार के वैशाली में हुआ। वे विश्व प्रसिद्ध भारतीय समाजिक कार्यकर्ता एवं उद्यमी हैं। उन्होने सन 1970 मे सुलभ इंटरनेशनल की स्थापना की। सुलभ इंटरनेशनल मुख्यतः मानव अधिकार, पर्यावरणीय स्वच्छता, ऊर्जा के गैर पारंपरिक स्रोतों और शिक्षा द्वारा सामाजिक परिवर्तन आदि क्षेत्रों में कार्य करने वाली एक अग्रणी संस्था है और इसके उत्तर भारत में महानगरों, शहरों और कस्बों तक में सुलभ शौचालय चलते हैं।

1945 सोवियत संघ और ब्राजील के बीच राजनयिक संबंध बहाल हुए।

1952 जाने माने बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता, माॅडल और बिग बाॅस प्रतियोगी दीपक पारासर का जन्म पुणे में हुआ।

1956 पश्चिम बंगाल से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रसिद्ध नेता, लोकसभा सदस्य अधीर रंजन चौधरी का जन्म बरहामपुर में हुआ।

1961 हरियाणा के जाने माने भाजपा नेता और विधायक राव नरवीर सिंह का जन्म रेवाड़ी में हुआ।

1962 जगतदाल, भाटपारा, पश्चिम बंगाल में जाने माने त्रणमूल कांग्रेस नेता और लोकसभा सदस्य अर्जुन सिंह का जन्म हुआ।

1969 जाने माने बाॅलीवुड फिल्म अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक अजय देवगन का जन्म दिल्ली में हुआ।

1970 असम पुनर्गठन अधिनियम के अंतर्गत भारत के उत्तर-पूर्व में मेघालय को स्वायत्तशासी राज्य का दर्जा हासिल हुआ। इस राज्य का गठन असम के दो जिलों संयुक्त गारो और जयन्तिया एवं खासी हिल्स को मिलाकर किया गया। 

1974 कर्नाटक के बंगलौर में रेमो डीसूजा का जन्म हुआ। रेमो प्रसिद्ध भारतीय नर्तक, कोरियोग्राफर, अभिनेता और फिल्म निर्देशक है। वह नृत्यकला के विशेषज्ञ हैं। रेमो ने ज्यादतर बंगाली फिल्म उद्योग मे योगदान दिया है। वह लोकप्रिय रियलिटी डांस शो डांस इंडिया डांस के तीन जजो में से एक रहे हैं। 

1981 कपिल शर्मा शो, टेलीविजन शो निर्माता और प्रसिद्ध हास्य कलाकार कपिल शर्मा का जन्म अमृतसर, पंजाब में हुआ।

1982 स्पेन के प्रख्यात टेनिस खिलाड़ी डेविड फैरर का जन्म हुआ। इसी दिन अर्जेंटीना ने दक्षिणी अटलांटिक महासागर में स्थित फॉकलैंड द्वीप समूह पर हमला किया। इसी दिन जाने माने टेलीविजन अभिनेता एवं माॅडल हिमांशु मल्होत्रा का जन्म दिल्ली में हुआ। हिमांशु प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता हैं। इन्होने धारावाहिक में अभिनय की शुरुआत यूटीवी बिंदास के धारावाहिक चेम्प्स से की इसके पश्चात यह सहारा वन के धारावाहिक शुभ कदम में अभिनय किया और उसके पश्चात जी टीवी के धारावाहिक आपकी अंतरा में समीर का किरदार निभाया था।

1984 भारतीय वायुसेना में पायलट स्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा सोवियत संघ के मिशन सोयूज टी-11 के तहत अंतरिक्ष जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने। इसी दिन पंजाबी अभिनेता, वकील और सामाजिक राजनीति करने वाले दीप सिद्धू का जन्म हुआ। किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी 2021 को लाल किले पर उपद्रव करने पर भाजपा का नजदीकी यह व्यक्ति विवादों में घिरा। बीते साल 15 फरवरी को एक सड़क दुर्घटना में इसकी मृत्यु हो गई।

1986 की 2 अप्रैल को अमेरिका की प्रमुख विमानन कंपनी टीडब्ल्यूए के जेट विमान बोइंग 727 की एक सीट के नीचे रखा बम फटने से, रोम से काहिरा जा रहे इस विमान में 11000 फुट की ऊंचाई पर उड़ते समय बीच हवा में एक बड़ा सा सुराख हो गया और उस जगह पर बैठे चार लोग हवा के दबाव से विमान से बाहर गिर गए। इनमें आठ माह की एक बच्ची भी शामिल थी। विमान चालक ने बड़ी सावधानी से विमान को एथेंस में उतारकर बाकी यात्रियों की जान बचा ली। अरब रेवोल्यूशनरी सेल्स की एजेदीन कासम यूनिट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और इसे लीबिया के खिलाफ अमेरिकी बमबारी का बदला बताया।

1989 फिलिस्तीन मुक्ति संगठन के नेता यासर अराफात फिलिस्तीन के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।

1997 सुमिता सिन्हा ने अपने ऊपर से 3200 किलोग्राम भार के ट्रक को पार करने की अनुमति देकर रिकार्ड स्थापित किया।

1999 रूस की राजधानी मास्को में स्वतंत्र राष्ट्रों के राष्ट्रकुल (सीआईएस) की शिखर बैठक सम्पन्न हुई थी।

2001 नेपाल में माओवादी विद्रोहियों ने 37 पुलिस वाले मार डाले।

2005 सर्वोच्च इसाई धार्मिक निकाय वैटिकन के सर्वोच्च पदाधिकारी पोप जॉन पॉल द्वितीय का निधन हुआ।

2007 सोलोमन द्वीप में शक्तिशाली सुनामी आयी, जिसने भारी तबाही मचाई।

2008 कर्नाटक में तीन चरणों में विधान सभा चुनाव कराने की घोषणा की गई। इसी दिन रामराव समिति ने रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में रक्षा तकनीकी आयोग गठित करने की सिफारिश की। इसी दिन नेपाल में सत्तारूढ़ पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने चुनाव से पहले भड़की हिंसा की जांच के लिए 10 सूत्री समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसी दिन अमेरिका में हावर्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हावर्ड बिजनेस स्कूल ने सुश्री अंजली रैना को मुंबई स्थित अपने भारत अनुसंधान केन्द्र का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया।

2011 भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर आईसीसी विश्व कप, 2011 की ट्रॉफी अपने नाम की।

2013 पाकिस्तान के पेशावर में बिजली संयंत्र पर हुए हमले में सात लोग मारे गए।

2013 बर्मा की राजधानी रंगून में एक मस्जिद के अंदर लगी भीषण आग में तकरीबन 13 बच्चों की मौत हो गई।

2015 केन्या के गारिसा यूनिवर्सिटी में बंदूकधारियों के हमले में 140 लोग मारे गए।

2017 लोकप्रिय अमेरिकी गायक और गीतकार बॉब डिलन ने साहित्य के लिए प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार स्वीकार किया।

2020 दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या दस लाख के करीब पहुंची।

विशेष नोट: सम्मानित पाठकगण आपका हृदय से आभार ! आपके द्वारा हमारी यह पोस्ट पसंद की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम आपको अधिकाधिक और सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। हमारा दावा है कि वर्तमान में इंटरनेट पर संचालित वेबसाइटों पर उपलब्ध दैनिक इतिहास विषयक आलेखों में हमारे जितनी ज्यादा जानकारी आपको नहीं मिलेगी। हम इस पोस्ट को तैयार करने में बहुत मेहनत और समय खर्च करते हैं। अगर आप अन्य वेब पोस्टों से हमारी पोस्ट का मिलान करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा कि हम कितनी अधिक जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे हैं। कृपया इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर कर लोगों की पढ़ाई, ज्ञानवर्धन में सहभागी बनें और आपको हमारा काम अच्छा लगे और आप हमारा आर्थिक सहयोग करना चाहें तो 09045290693 पर पेटीएम कर हमें आर्थिक योगदान दे सकते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof2ndapril

History of April 2: Know about important events in India and around the world in 500 years

1513 Spanish conquistador Juan Ponce de Leon reaches Florida in America. He was the first European to do so.

1559 Jews were expelled from the Genoa region of Italy.

1679 Mughal emperor Akbar the Great (Abul Fateh Jalaluddin Muhammad Akbar) abolished the Jizya tax. This tax was taken from non-Muslim citizens. The amount coming from tax was used for distribution of charity, salary and pension. Tax in the name of religion was imposed by Muhammad bin Qasim.

1720 Peshwa Balaji Vishwanath passed away. Balaji Vishwanath was appointed karkoon (clerk of revenue) by Dhanaji Jadav in 1708.

1745 Austria and Bavaria sign peace treaty.

1787 A Charter of the Judiciary is signed providing authority for the establishment of the first New South Wales Courts of Criminal and Civil Jurisdiction.

For the issue, circulation and control of 1792 currency. Mint is installed. Earlier, there was a big currency crisis in front of Americans. Whether to buy goods or to avail services, the payment was made in gold or silver. British or Spanish coins also used to run. Tobacco leaves, shells and pieces of land were also given in exchange for goods or services. The use of the currency of the rulers was limited. She used to leave him in trading and traveling. Then on April 2, 1792, the American Congress established the currency which is the most prevalent in the world today - the dollar. In 1792, the Coinage Act was passed on 2nd April. That's why U.S. The Mint was established, whose job was to mint coins and control their circulation in the world. The first official US currency was the silver dollar. People had to bring their silver, then the Mint would return it after minting it. At that time there was an image of Liberty on the coins. The purpose of the law was to make buying and selling easier, but it did not happen. Silver dollars were not produced in abundance, so they were difficult to obtain. In such a situation, local banks started making their own currency instead of gold or silver. In 1861, the Congress found a practical solution. A currency that did not depend on gold and silver to pay for the Civil War and its soldiers. In this way paper currency was issued for the first time under government control in America, which were called demand notes.

1801 First Battle of Copenhagen (War of the Second Coalition) – The Royal Navy of the United Kingdom under Admiral Sir Hyde Parker forces the Royal Dano-Norwegian Navy to accept an armistice. Vice-Admiral Horatio Nelson led the main attack and deliberately instructed his commander to withdraw.

1849 British Punjab was established. Punjab was a province of British India. It was captured by the East India Company on 2 April 1849. It was one of the last areas of the Indian subcontinent to come under British control. It consisted of five administrative divisions, Delhi, Jalandhar, Lahore, Multan and Rawalpindi.

1860 The first Italian Parliament meets in Turin.

1898 Harendra Nath Chattopadhyay, eminent painter, dramatist, actor, poet, musician and politician, was born.

1902 Bade Ghulam Ali Khan, eminent Indian classical vocalist belonging to the Patiala musical gharana, was born in Kasur, Lahore, Pakistan. Bade Ghulam Ali Khan is counted among the greatest singers and musicians of India. On this day in 1902, the first motion picture theater opened in Los Angeles, USA.

1905 Rail traffic begins between Cairo, the capital of Egypt, and Cape Town, South Africa.

1907 Radhakrishna Das, well-versed in languages like Hindi, Bangla, Urdu, Gujarati etc. and writer, passed away.

1921 Albert Einstein, the greatest scientist of the 20th century, lectures in New York City on his new theory of relativity.

1930 Fateh Singhrao Gaekwad, maharaja and cricketer of the Baroda dynasty of Gujarat, was born.

1933 Prince Ranjit Singh, cricketer, died in Jamnagar, Gujarat.

1935 Robert Watson-Watt of Great Britain designed the first practical radar system.

1940 Yuddanapudi Sulochana Rani, noted Telugu writer, screenwriter of films and television serials in India, was born in Kaza, Andhra Pradesh.

1942 Congress rejected the proposal of Cripps Mission. On this day famous Indian British film actor, writer, journalist, theater artist, director Roshan Seth was born in Patna.

1943 Dr. Bindeshwari Pathak was born in Vaishali, Bihar. He is a world famous Indian social worker and entrepreneur. He founded Sulabh International in 1970. Sulabh International is a leading organization working primarily in the areas of human rights, environmental cleanliness, non-conventional sources of energy and social change through education, and runs Sulabh toilets in metros, cities and towns across North India.

Diplomatic relations were restored between the Soviet Union and Brazil in 1945.

1952 Deepak Parasar, noted Bollywood film actor, model and Bigg Boss contestant, was born in Pune.

1956 Lok Sabha member Adhir Ranjan Chowdhary, famous leader of the Indian National Congress from West Bengal, was born in Berhampur.

1961 Rao Narveer Singh, well-known BJP leader and MLA from Haryana, was born in Rewari.

1962 In Jagatdal, Bhatpara, West Bengal, Arjun Singh, well-known Trinamool Congress leader and Lok Sabha member, was born.

1969 Ajay Devgan, well-known Bollywood film actor, producer and director, was born in Delhi.

Meghalaya gained the status of an autonomous state in the north-east of India under the 1970 Assam Reorganization Act. This state was formed by combining two districts of Assam, United Garo and Jaintia and Khasi Hills.

1974 Remo D'Souza was born in Bangalore, Karnataka. Remo is a famous Indian dancer, choreographer, actor and film director. He is an expert in choreography. Remo has contributed mostly to the Bengali film industry. He has been one of the three judges of the popular reality dance show Dance India Dance.

1981 The Kapil Sharma Show Television show producer and famous comedian Kapil Sharma was born in Amritsar, Punjab.

1982 David Ferrer, famous Spanish tennis player, was born. On the same day, Argentina attacked the Falkland Islands located in the South Atlantic Ocean. On this day, famous television actor and model Himanshu Malhotra was born in Delhi. Himanshu is famous Indian actor. He made his serial acting debut with UTV Bindass serial Champs, then he acted in Sahara One's serial Shubh Kadam and then played the role of Sameer in Zee TV's serial Aapki Antara.

1984 Squadron Leader Rakesh Sharma, pilot in the Indian Air Force, became the first Indian cosmonaut to go into space under the mission Soyuz T-11 of the Soviet Union. On this day Punjabi actor, lawyer and social politician Deep Sidhu was born. During the farmer's movement, on 26 January 2021, this person close to the BJP got embroiled in controversies for creating nuisance at the Red Fort. He died in a road accident on February 15 last year.

On April 2, 1986, a bomb placed under a seat on a Boeing 727 jet of US major airline TWA, flying from Rome to Cairo at an altitude of 11,000 feet, left a huge hole in the air. And the four people sitting at that place fell out of the plane due to the pressure of the air. An eight-month-old baby girl was also included in these. The pilot very carefully landed the plane in Athens and saved the lives of the rest of the passengers. The Ezzedine Kassam unit of the Arab Revolutionary Cells claimed responsibility for the attack, calling it revenge for US bombings against Libya.

1989 Yasser Arafat, leader of the Palestine Liberation Organization, is elected President of Palestine.

1997 Sumita Sinha sets a record by allowing a 3200 kg truck to cross over her.

1999 The summit meeting of the Commonwealth of Independent States (CIS) was held in Moscow, the capital of Russia.

2001 Maoist rebels kill 37 policemen in Nepal.

2005 Pope John Paul II, the highest official of the Vatican, the highest Christian religious body, died.

In 2007, a powerful tsunami hit the Solomon Islands, causing massive devastation.

In 2008, it was announced to hold the Legislative Assembly elections in Karnataka in three phases. On the same day, the Ram Rao Committee recommended setting up of a Defense Technical Commission under the chairmanship of the Defense Minister. On the same day, top leaders of ruling parties in Nepal signed a 10-point agreement to investigate the violence that broke out before the elections. On the same day, the Harvard Business School affiliated with Harvard University in the US appointed Ms. Anjali Raina as the Executive Director of its India Research Center in Mumbai.

2011 The Indian cricket team lifted the ICC World Cup 2011 trophy after defeating Sri Lanka at the Wankhede Stadium in Mumbai.

2013 Seven people are killed in an attack on a power plant in Peshawar, Pakistan.

2013 A massive fire inside a mosque in Burma's capital, Rangoon, kills 13 children.

2015 Gunmen attack Garissa University in Kenya, killing 140 people.

2017 Popular American singer and songwriter Bob Dylan accepted the prestigious Nobel Prize for Literature.

2020 The number of cases of corona virus infection worldwide reached close to one million.

Special note: Respected readers, thank you from the bottom of my heart! You are liking this post of ours. It is our endeavor to provide you maximum and accurate information. We claim that you will not find as much information as we have in the daily history related articles currently available on the websites operated on the Internet. We spend a lot of effort and time in preparing this post. If you compare our post with other web posts, then it will be clear to you that how much information we are providing to you. Please share this post more and more and become a participant in people's education, knowledge enhancement and if you like our work and want to support us financially, then you can contribute financially to us by paying Paytm on 09045290693.

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India

Plz visit our Yutube Channel https://www.youtube.com/@apbharati7059

Facebook Page https://www.facebook.com/profile.php?id=100087228624649

#Worldhistoryof2ndapril #Fact #Gk #nature #life #politics #administration #government #news #info

No comments

Thank you for your valuable feedback