5 अप्रैल का इतिहास: जानिए 1000 वर्ष में भारत और दुनिया में हुईं महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में History of April 5: Know about the important events that happened in India and the world in 1000 years
1081 एलेक्सियोस आई कोमेनोसो की ताजपोषी के साथ बीजेंटाइन में कोमेनियन राजवंश की शुरुआत हुई। बीजेंटाइन आज के तुर्की का पूर्ववर्ती है। हालांकि तुर्की का क्षेत्रफल काफी कम हो गया है। बीजेंटाइन विशाल साम्राज्य था।
1762 ब्रिटिश ने फ्रांस से ग्रेनाडा तथा वेस्टइंडीज छीनकर उन पर कब्जा किया।
1764 ग्रेट ब्रिटेन में चीनी अधिनियम पारित किया गया।
1768 पहला अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स स्थापित किया गया।
1795 बासेल शांति संधि पर फ्रांस और प्रशिया ने हस्ताक्षर किए।
1811 अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में जनवादी क्रांतिकारियों ने सशस्त्र संघर्ष शुरु किया।
1843 ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया ने हॉन्गकॉन्ग को ब्रिटिश कॉलनी में शामिल करने की घोषणा की।
1908 भारत के प्रथम दलित उप प्रधानमंत्री एवं राजनेता बाबू जगजीवन राम का जन्म चंदवा, आरा, बिहार में हुआ।
1913 अमेरिकी फुटबॉल फेडरेशन का गठन हुआ।
1919 आधुनिक भारतीय मर्चेंट शिपिंग की शुरूआत हुई। सिंधिया स्टीम नेविगेशन कंपनी का 5,940 टन का पोत लिबर्टी अपनी पहली यात्रा पर रवाना हुआ।
1920 प्रसिद्ध भारतीय राजनेता, इस्लामिक धार्मिक विद्वान, लेखक रफीक जकरिया का जन्म नाला सोपारा, बंबई में हुआ।
1922 प्रख्यात भारतीय विदुषी महिला और समाज सुधारक पंडिता रमाबाई का निधन हुआ। इसी दिन 1922 विख्यात ब्रिटिश फुटबॉल खिलाड़ी टॉम फिनी का जन्म हुआ। इसी दिन प्रसिद्ध ब्रिटिश अभिनेता (मिस्टर बेलवेडर) क्रिस्टोफर ह्युएट्ट का जन्म हुआ। 1922 में इसी दिन अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री गैल स्टोर्म का जन्म हुआ।
1923 उत्तर प्रदेश के राज्यपाल तथा केंद्रीय निर्माण एवं आवास मंत्रालय में उपमंत्री रहे मो. उस्मान आरिफ का जन्म हुआ।
1930 महात्मा गांधी अपने सहयोगियों, अनुयायियों के साथ नमक कानून तोडने के लिए गुजरात के दांडी पहुंचे।
1940 महात्मा गांधी के नितांत करीबी मित्र और समाज सुधारक सी एफ एंड्रयूज का निधन हुआ।
1947 जाने माने ब्रिटिश राजनेता और लेबर पार्टी के सांसद वीरेंद्र कुमार का जन्म मंढाली, पंजाब, भारत में हुआ।
1949 भारत स्काउट एंड गाइड की स्थापना हुई।
1955 सेनापति क्रिश गोपालकृष्णन का केरल के तिरुअनंतपुरम में जन्म हुआ। क्रिश भारतीय अरबपति व्यवसायी हैं, जिन्हें दुनिया भर में आईटी सेवा उद्योग को बढ़ाने में उनकी भूमिका के लिए वैश्विक व्यापार और प्रौद्योगिकी विचारक के रूप में मान्यता प्राप्त है। इसी दिन जाने माने हिंदी फिल्मों के चरित्र, खलपात्र अभिनेता तेज सप्रू का जन्म बंबई में हुआ। 1955 में इसी दिन भारतीय प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के समकक्ष विश्व नेता विस्टन चर्चिल ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया।
1957 केरल में संपन्न विधान सभा चुनाव में कम्युनिस्ट पार्टी को बहुमत मिला और ईएमएस नम्बूदरीपाद मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गये। यह दुनिया में पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से वामपंथी सरकार बनी।
1961 भारत सरकार ने दवा निर्माण कंपनी इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड की स्थापना की। इसी दिन मराठी सिनेमा के विख्यात रंगकर्मी, फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेता प्रशांत दामले का जन्म बंबई में हुआ।
1963 संदीप त्रिवेदी का जन्म हुआ। संदीप जाने माने भारतीय सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी, मुंबई टाटा इंस्टीट्यूट फॉर फंडामेंटल रिसर्च के निदेशक हुए।
1964 भारतीय नौसेना ने पहली बार राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया।
1967 प्रख्यात भारत-अमेरिकी लेखक और वक्ता अनु गर्ग का जन्म हुआ। इसी दिन जानी मानी भारतीय फिल्म पाश्र्व गायिका, डांसर और स्टेज शो परफाॅरर्मर सुनीता राव का जन्म जर्मनी में हुआ।
1970 प्रसिद्ध मलयालम फिल्म, टेलीविजन एवं मंच कलाकार तथा माॅडल तेस्नी खान का जन्म कोच्चि में हुआ।
1974 प्रसिद्ध भारतीय पर्वतारोही डिकी डोल्मा का जन्म कुल्लू, हिमाचल प्रदेश में हुआ। डिकी 10 मई 1993 को 19 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की महिला होने के लिए प्रसिद्ध हैं।
1975 सउदी अरब के राजा फैजल की हत्या हुई।
1977 प्रसिद्ध मलयालम सिने तारिका, कोरियोग्राफर, नर्तकी, नृत्य विशेषज्ञ और शिक्षक मेथिल देविका का जन्म पलक्कड़ में हुआ।
1979 प्रथम भारतीय नौसेना संग्रहालय बंबई में खुला।
1983 मलयालम सिनेमा और टेलीविजन की लोकप्रिय कलाकार, माॅडल, अभिनेत्री ज्योतिर्मयी का जन्म कोट्टायम में हुआ।
1985 दक्षिण भारतीय फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री और जानी मानी माॅडल पूनम बाजवा का जन्म हुआ।
1986 पश्चिम बर्लिन में ला बेले नाइट क्लब में बम विस्फोट हुआ, इसमें 3 लोग मारे गए। क्लब में अमेरिकी सैनिकों का आना-जाना था। लीबिया सीक्रेट सर्विस पर शक हुआ और बदले में अमेरिका ने लीबिया में 15 लोगों को मार गिराया।
1991 बाॅलवुड फिल्मों के जाने माने अभिनेता एवं निर्देश किंशुक वैद्य का जन्म मुंबई में हुआ। इसी दिन अंतरिक्ष यान एसटीएस 37 (अटलांटिस 8) का प्रक्षेपण किया गया।
1993 काफी अल्प समय में अपने शानदार अभिनय से बेहद मशहूर हुई बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या भारती की वर्सोवा, मुंबई स्थित घर के पांचवें माले से रहस्यमय तरीके से गिरने से मौत हो गई।
1996 आज के दौर की जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड अभिनेत्री और माॅडल रश्मिका मंदाना का जन्म विराजपेट, कर्नाटक में हुआ। रश्मिका मंदाना मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय फिल्मों सर्वाधिक चर्चित, सफल अभ्निेत्री हैं उन्होंने 2016 की सबसे सफल व्यावसायिक फिल्म किरिक पार्टी में अभिनय कर सुर्खियां बटोरीं। बैंगलोर टाइम्स ने 30 मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑफ 2017 की सूची में नंबर 1 पर रखा।
1989 गुजराती भाषा के जाने माने साहित्यकार पन्नालाल पटेल का निधन हुआ।
1998 जापान में अकाशी कायक्यो ब्रिज पर ट्रैफिक शुरू हुआ। यह सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज है, जिसकी लंबाई 1991 मीटर (6,532 फीट) है।
1999 मलेशिया में हेंड्रा नामक वायरस से बचाव के लिए 8 लाख 30 हजार सुअरों की सामूहिक हत्या करने की शुरुआत की गई। 1999 इसी दिन इराक ने पुरुष स्तंभक औषधि या गोली वियाग्रा पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।
2000 बहुचर्चित फिल्म स्लमडाॅग मिलेनियर से बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत कर पहचान अर्जित करने वाले एक्टर्स गिल्ड अवार्ड विजेता आयुष महेश खेडेकर का जन्म बंबई में हुआ।
2001 जासूसी विमान प्रकरण में संयुक्त राज्य अमेरिका ने घुटने टेके, चीन के समक्ष खेद प्रकट किया। इसी दिन संयुक्त राष्ट्र संघ की टीम युगोस्लाविया के नेता स्लोवोदान मिलोसेविच को गिरफ्तार करने के लिए बेलग्रेड पहुंची।
2002 भारत, म्यांमार व थाइलैंड के बीच मोरे-कलावा-मांडले सड़क परियोजना पूरी करने हेतु सहमति बनी।
2003 अमेरिकी संसद में पाक की आर्थिक मदद में कटौती का प्रस्ताव पेश किया।
2006 सिंगापुर में 45 भारतीयों को आव्रजन अपराधों में गिरफ्तार किया गया।
2007 ईरान द्वारा 15 ब्रिटिश नौ सैनिकों को रिहा किया गया।
2008 पार्वती ओमनाकुट्टन फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड बनी। 2008 में इसी दिन हिंदी के प्रख्यात आलोचक डॉ. बच्चन सिंह का निधन हुआ। इसी दिन इंदौर के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) की अनमोदन समिति ने एक अरब चार करोड़ रुपये के तीन प्रस्ताव किए। इराक में हुए आत्मघाती हमले में 9 लोग मारे गए। इसी दिन अफगानिस्तान में भारतीय टेलीविजन धारावाहिकों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा।
2010 नक्सलियों द्वारा किए गए एक हमले में छत्तीसगढ के दंतेबाड़ा में सीआरपीएफ के 73 जवानों की मृत्यु हो गई। इसी दिन पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने विकलांगता पेंशन के दावों पर व्यवस्था देते हुए कहा कि सेना से जुड़े लोगों के अवकाश के दौरान यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसे ड्यूटी पर ही समझा जाए। 2010 में इसी दिन इंग्लैंड के गेंदबाज सर एलेक बेडसर का निधन हुआ। 2010 में इसी दिन अमेरिकी राज्य वेस्ट वर्जीनिया के कोयला खदान में हुए विस्फोट से 22 लोगों की मौत हुयी। इसी दिन 2010 को ईरान की राजधानी तेहरान में 17-18 अप्रैल को होने वाले दो दिवसीय परमाणु निरस्त्रीकरण सम्मेलन में भाग लेने के लिए 60 देशों को आमंत्रित किया गया।
2015 प्रसिद्ध अमेरिकी फिल्म अभिनेत्री और माॅडल जूलिया विल्सन का निधन हुआ।
2017 लोकसभा में फुटवियर डिजाइन और विकास संस्घ्थान विधेयक पारित हुआ।
विशेष नोट: सम्मानित पाठकगण आपका हृदय से आभार ! आपके द्वारा हमारी यह पोस्ट पसंद की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम आपको अधिकाधिक और सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। हमारा दावा है कि वर्तमान में इंटरनेट पर संचालित वेबसाइटों पर उपलब्ध दैनिक इतिहास विषयक आलेखों में हमारे जितनी ज्यादा जानकारी आपको नहीं मिलेगी। हम इस पोस्ट को तैयार करने में बहुत मेहनत और समय खर्च करते हैं। अगर आप अन्य वेब पोस्टों से हमारी पोस्ट का मिलान करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा कि हम कितनी अधिक जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे हैं। कृपया इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर कर लोगों की पढ़ाई, ज्ञानवर्धन में सहभागी बनें और आपको हमारा काम अच्छा लगे और आप हमारा आर्थिक सहयोग करना चाहें तो 09045290693 पर पेटीएम कर हमें आर्थिक योगदान दे सकते हैं।
विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !
पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof5thapril
History of April 5: Know about the important events that happened in India and the world in 1000 years
1081 The Komnenian dynasty begins in Byzantine with the coronation of Alexios I Komnenos. Byzantine is the predecessor of today's Türkiye. Although the area of Türkiye has decreased significantly. The Byzantine Empire was huge.
1762 British captured Grenada and West Indies from France and captured them.
1764 Sugar Act passed in Great Britain.
1768 First American Chamber of Commerce established.
1795 Basel Peace Treaty signed by France and Prussia.
1811 Democratic revolutionaries started an armed struggle in Buenos Aires, the capital of Argentina.
1843 Queen Victoria of Britain announced the inclusion of Hong Kong in the British Colony.
1908 India's first Dalit Deputy Prime Minister and politician Babu Jagjivan Ram was born in Chandwa, Arrah, Bihar.
1913 The American Football Federation is formed.
1919 Modern Indian merchant shipping begins. Scindia Steam Navigation Company's 5,940-ton vessel Liberty set sail on its maiden voyage.
1920 Rafiq Zakaria, noted Indian politician, Islamic religious scholar, writer, was born in Nala Sopara, Bombay.
1922 Pandita Ramabai, eminent Indian scholar and social reformer, passed away. On this day in 1922, Tom Finney, famous British football player, was born. On this day the famous British actor (Mr. Belvedere) Christopher Hewett was born. On this day in 1922, American singer and actress Gal Storm was born.
1923 Governor of Uttar Pradesh and Deputy Minister in Union Ministry of Construction and Housing Mohd. Usman Arif was born.
1930 Mahatma Gandhi along with his colleagues and followers reached Dandi in Gujarat to break the salt law.
1940 CF Andrews, a very close friend of Mahatma Gandhi and a social reformer, passed away.
1947 Virendra Kumar, noted British politician and Labor Party MP, was born in Mandhali, Punjab, India.
1949 Bharat Scouts and Guides was established.
1955 Senapati Kris Gopalakrishnan was born in Thiruvananthapuram, Kerala. Krish is an Indian billionaire businessman, recognized as a global business and technology thinker for his role in growing the IT services industry worldwide. On this day well-known Hindi films character, Khalpatra actor Tej Sapru was born in Bombay. On this day in 1955, Indian Prime Minister Pt. Jawaharlal Nehru's counterpart world leader Winston Churchill resigned from the post of British Prime Minister.
In the 1957 Legislative Assembly elections held in Kerala, the Communist Party got a majority and EMS Namboodiripad was elected to the post of Chief Minister. For the first time in the world, a leftist government was formed in a democratic way.
1961 The Government of India established the Indian Drugs and Pharmaceuticals Limited, a drug manufacturing company. On this day, Prashant Damle, a noted theater artist of Marathi cinema, film and television actor, was born in Bombay.
1963 Sandeep Trivedi was born. Sandeep, a renowned Indian theoretical physicist, became the director of the Tata Institute for Fundamental Research in Mumbai.
1964 Indian Navy celebrated National Maritime Day for the first time.
1967 Anu Garg, noted Indo-American author and speaker, was born. On this day noted Indian film playback singer, dancer and stage show performer Sunita Rao was born in Germany.
1970 Tesni Khan, noted Malayalam film, television and stage actor and model, was born in Kochi.
1974 Dicky Dolma, noted Indian mountaineer, was born in Kullu, Himachal Pradesh. Dickey is famous for being the youngest woman to climb Mount Everest on 10 May 1993 at the age of 19.
1975 King Faisal of Saudi Arabia was assassinated.
1977 Methil Devika, noted Malayalam cine star, choreographer, dancer, dance expert and teacher, was born in Palakkad.
1979 The first Indian Naval Museum opened in Bombay.
1983 Jyothirmayi, model, actress, popular in Malayalam cinema and television, was born in Kottayam.
1985 Poonam Bajwa, popular actress in South Indian films and well-known model, was born.
1986 Bomb explodes at La Belle nightclub in West Berlin, killing 3. The club was frequented by American soldiers. The Libyan Secret Service was suspected and in return the US killed 15 people in Libya.
1991 Kinshuk Vaidya, a well-known actor and director of Bollywood films, was born in Mumbai. Space shuttle STS 37 (Atlantis 8) was launched on the same day.
1993 Bollywood actress Divya Bharti, who became very famous for her brilliant acting in a very short time, died mysteriously after falling from the fifth floor of her house in Versova, Mumbai.
1996 Today's well-known beautiful, bold actress and model Rashmika Mandanna was born in Virajpet, Karnataka. Rashmika Mandanna is one of the most popular, successful actress mainly in South Indian films. She came into limelight by acting in the most successful commercial film of 2016, Kirik Party. Bangalore Times placed her at number 1 in the list of 30 Most Desirable Women of 2017.
1989 Pannalal Patel, a well-known litterateur in Gujarati language, passed away.
1998 Traffic begins on the Akashi Kaikyo Bridge in Japan. It is the longest suspension bridge, with a length of 1,991 meters (6,532 ft).
In 1999, mass killing of 8 lakh 30 thousand pigs was started in Malaysia to prevent the virus called Hendra. 1999 On this day Iraq announced a ban on the male erectile drug or pill Viagra.
Actors Guild Award winner Ayush Mahesh Khedekar, who made his acting debut as a child actor in the 2000 blockbuster Slumdog Millionaire, was born in Bombay.
In the 2001 spy plane episode, the United States caved in, apologized to China. On the same day, the United Nations team reached Belgrade to arrest the leader of Yugoslavia, Slovodan Milosevic.
2002 India, Myanmar and Thailand agreed to complete the More-Kalawa-Mandalay road project.
In 2003, a proposal to cut Pakistan's financial aid was presented in the US Parliament.
In 2006, 45 Indians were arrested in Singapore for immigration offences.
2007 Iran releases 15 British soldiers.
2008 Parvathy Omanakuttan became Femina Miss India World. Eminent Hindi critic Dr. Bachchan Singh passed away on this day in 2008. On the same day, the approval committee of Special Economic Zone (SEZ) of Indore made three proposals worth one billion four crore rupees. 9 killed in suicide attack in Iraq. The broadcast of Indian television serials was banned in Afghanistan on the same day.
2010 An attack by Maoists killed 73 CRPF personnel in Dantewada, Chhattisgarh. On the same day, a three-member bench of the Punjab and Haryana High Court, while ruling on the claims of disability pension, said that if an accident occurs during the leave of the people belonging to the army, then it should be considered as on duty. On this day in 2010, English bowler Sir Alec Bedser passed away. On this day in 2010, 22 people died in a coal mine explosion in the US state of West Virginia. On the same day in 2010, 60 countries were invited to participate in the two-day Nuclear Disarmament Conference to be held on April 17-18 in Tehran, the capital of Iran.
2015 Julia Wilson, famous American film actress and model, passed away.
In 2017, the Footwear Design and Development Institute Bill was passed in the Lok Sabha.
Special note: Respected readers, thank you from the bottom of my heart! You are liking this post of ours. It is our endeavor to provide you maximum and accurate information. We claim that you will not find as much information as we have in the daily history related articles currently available on the websites operated on the Internet. We spend a lot of effort and time in preparing this post. If you compare our post with other web posts, then it will be clear to you that how much information we are providing to you. Please share this post more and more and become a participant in people's education, knowledge enhancement and if you like our work and want to support us financially, then you can contribute financially to us by paying Paytm on 09045290693.
Special notice - Greetings to respected readers!
To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India
Plz visit our Yutube Channel https://www.youtube.com/@apbharati7059
Facebook Page https://www.facebook.com/profile.php?id=100087228624649
#Worldhistoryof5thapril #Fact #Gk #nature #life #politics #administration #government #news #info
No comments
Thank you for your valuable feedback