ब्रेकिंग न्यूज़

16 अप्रैल का इतिहास - जानिए, गुजरे 300 साल में भारत और दुनिया में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में History of April 16 - Know about the important events that happened in India and the world in the last 300 years



1746 कल्लोडेन की लड़ाई अर्थात जैकोबेट राइजिंग 1745 ब्रिटिश धरती पर आखिरी लड़ाई में क्यूम्बरलैंड के राजा के नेतृत्व में रॉयलिस्ट सैनिकों ने याकूब की सेना को हराया।

1780 नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया, जर्मनी में म्यूनस्टर विश्वविद्यालय की, स्थापना की गई।

1848 गद्य ब्रह्मा के नाम से ख्याति प्राप्त तेलुगु भाषा के प्रसिद्ध विद्वान कंदुकूरी वीरेशलिंगम का जन्म हुआ। 



1853 भारत में पहली बार रेल को मुंबई के बोरीबंदर (अब छत्रपति शिवाजी टर्मिनल) से ठाणे के बीच चलाया गया था। ट्रेन ने 35 किलोमीटर का सफर बिना किसी परेशानी के पूरा कर किया। ट्रेन में 20 डिब्बे थे, जिनमें करीब 400 यात्री सवार थे। ट्रेन दिन के 3 बजकर 35 मिनट पर बोरीबंदर से रवाना हुई और 4 बजकर 45 मिनट पर ठाणे पहुंची। इस रेल को चलाने के लिए ब्रिटेन से 3 इंजन लाए गए थे।

1862 अमेरिका के कोलंबिया में गुलामों को खरीदना, बेचना और उनका इस्तेमाल समाप्त कर दिया गया। इसी दिन कोलंबिया मुआवजा मुक्ति अधिनियम के जरिये कानून बनाकर वाशिंगटन डीसी में भी दास प्रथा का अंत कर दिया गया।

1889 मंदी और युद्ध के तनाव के बीच दुनिया को हंसाने और कुटिल राजनीति तथा पूंजीवादी शोषण पर तीखे तंज कसने वाले चार्ली चैपलिन का जन्म हुआ।

1913 भारत के प्रसिद्ध चित्रकार केएच आरा Krishnaji Howlaji Ara का जन्म जन्म हुआ।

1915 महाराष्ट्र के नडियाड में अक्षय रमणलाल देसाई का जन्म हुआ। रमणलाल प्रख्यात भारतीय समाजशास्त्री, मार्क्सवादी और सामाजिक कार्यकर्ता थे। रमणलाल 1967 में मुंबई विद्यापीठ में समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख भी रहे।

1917 महान सोवियत नेता, संगठनकर्ता, विचारक और बेहतरी प्रशासक व्लादिमीर इल्यिच उल्यानोव लेनिन स्विट्जरलैंड से रूस के पेत्रोग्राद लौटे, और रूस में बोल्शेविक आंदोलन को तेज किया। पेट्रोग्राड में रूसी सैनिकों ने बगावत की। रूस में अस्थायी सरकार का गठन हुआ और जार अर्थात राजा निकोलस द्वितीय रूस से भाग गया।

1918 विख्यात ब्रिटिश कवि, नाटककार, अभिनेता, संगीतज्ञ, लेखक, हास्य कलाकार टेरेंस अलान यानी स्पाइक मिलीगन का जन्म अहमदनगर, महाराष्ट्र में हुआ।

1919 तेरह अप्रैल 1919 को ब्रिटिश भारतीय सरकार द्वारा किये गये जलियांवाला बाग नरसंहार में मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए महात्मा गांधी ने उपवास की घोषणा की।

1924 लॉस एंजिल्स में अमेरिकी मीडिया कंपनी मेट्रो-गोल्डविन-मेयर (एमजीएम) की स्थापना की गई।

1925 तुर्की की सोफिया चर्च पर हुए हमले में लगभग 150 लोगों की जान गईं।

1938 जी. नम्माझावर का जन्म तमिलनाडु के एलानगाडु में हुआ। नम्माझावर प्रसिद्ध भारतीय हरित कार्यकर्ता, कृषि वैज्ञानिक, पर्यावरण कार्यकर्ता और जैविक कृषि विशेषज्ञ थे, जिन्हें पारिस्थितिक खेती और जैविक खेती के प्रसार पर अपने महत्वपूर्ण काम के लिए जाना जाता है।

1945 सोवियत पनडुब्बी से टकराकर जर्मन शरणार्थी समुद्री जहाज डूब गया जिसमें सवार 7000 लोग मर गए। इसी दिन 1945 में द्वितीय विश्वयुद्ध में अमेरिकी सेना जर्मनी के न्यूरेंबर्ग में घुसी। 1945 में इसी दिन सोवियत लाल सेना ने जर्मनी में बर्लिन की लड़ाई शुरू की।

1947 अमेरिकी वित्तीय प्रायोजक और राष्ट्रपति के सलाहकार बर्नार्ड ब्रुचफर्स्ट ने सोवियत संघ और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के तनावों को शीत युद्ध की संज्ञा दी।

1949 मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्देशक और पटकथा लेखक वेणु नागावल्ली का जन्म रमणकरी में हुआ।

1950 भारतीय टेलीविजन की जानी मानी अभिनेत्री हुईं प्रभा सिन्हा का जन्म हुआ।

1958 उन्नाव में भाजपा नेता जय प्रकाश का जन्म हुआ। वे वर्तमान में लोकसभा सदस्य हैं।

1951 प्रसिद्ध बांग्ला लेखक अद्वैत मल्लबर्मन का निधन हुआ।

1961 पहले क्रांतिकारी और बाद में प्रसिद्ध सिख नेता हुए रणधीर सिंह का निधन हुआ। इसी दिन अरुणाचल प्रदेश के प्रमुख कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री हुए जारबोम गार्लिन का जन्म आलो में हुआ।

1964 ब्रिटेन के बहुचर्चित बैंक डकैती कांड द ग्रेट ट्रेन रॉबरी के दोषी ठहराये गये 12 लोगों को 307 साल की सजा सुनाई गई।

1966 प्रख्यात भारतीय चित्रकार नंदलाल बोस का निधन हुआ।

1969 कर्नाटक संगीत की प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायिका एस. सौम्या जन्म हुआ।

1970 फ्रांस में आये बर्फीले तूफान से करीब 70 लोगों की मौत हुई और भारी नुकसान हुआ। इसी दिन कुलभूषण जाधव का महाराष्ट्र के सांगली में जन्म हुआ। जाधव पाकिस्तान द्वारा गिरफ्तार किये गए भारतीय नागरिक और पूर्व नौसेना अधिकारी हैं। पाकिस्तान का आरोप है कि ये बलूचिस्तान में विध्वंसक गतिविधियों में शामिल रहे थे और ये भारत की खघ्ुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के कर्मचारी हैं और पाकिस्तान में भारत के लिए जासूसी कर रहे थे। भारत ने इनकी भारतीय नागरिकता और पूर्व नौसेना अधिकारी होने की ही पुष्टि की है।

1976 आठ साल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और 13 साल तक लेबर पार्टी के नेता रहे हैरल्ड विल्सन ने त्यागपत्र दिया।



1978 जानी मानी अभिनेत्री और माॅडल तथा सुंदरी लारा का जन्म 16 अप्रैल 1978 को गाजियाबाद में हुआ। 13 अप्रैल 2000 को लारा दत्ता मिस यूनिवर्स चुनी गई। 

1978 क्यूंकि सास भी कभी बहू थी, पिया का घर जैसे तमाम टेलीविजन धारावाहिकों की अभिनेत्री नारायणी शास्त्री का जन्म पुणे, महाराष्ट्र में हुआ।

1979 विख्यात भारतीय समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता, लेखक, सामाजिक मुद्दों पर बहस, वक्तव्य देने वाले हरीश अय्यर का जन्म बैरकपुर कैंटोनमेंट में हुआ।

1985 कन्नड़ फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री एंद्रिता राॅय का जन्म 16 अप्रैल को हुआ।

1988 उत्तरी इराक के कुर्द आबादी वाले शहर हलबजा पर हुए गैस हमले में हजारों लोगों की मौत हो गई। इसी दिन फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन के बेहद प्रभावशाली नेता खलील अल वजीर उर्फ अबु जिहाद की ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिस में उनके घर में हत्या कर दी गई।



1990 जानी मानी, बेहद बोल्ड, खूबसूरत भारतीय हिंदी, तेलुगू, तमिल आदि भाषाओं की फिल्म अभिनेत्री और माॅडल प्रिया बनर्जी का जन्म कालगरी, कनाडा में हुआ। इसी दिन बिहार में राजधानी पटना के पास एक रेल के दो डिब्बों में विस्फोट हो गया जिसमें करीब 80 लोगों की जान गई और 65 अन्य लोग घायल हुए। 

1992 अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद नजीबुल्लाह ने इस्तीफा दिया।

1993 जाने माने भारतीय फिल्म संगीतकार सिद्धार्थ महादेवन का जन्म हुआ।

1994 फिनलैंड के मतदाताओं ने एक जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ में शामिल होने समर्थन में मतदान किया।

1999 भारत को हराकर कोका कोला कप त्रिकोणीय टूर्नामेंट (शारजाह) पाकिस्तान ने जीता। इसी दिन न्यू माइक्रोव नामक सबसे बड़े आकार के जीवाणु का अमेरिका में पता चला, अद्वैलाजीज बोतेफ्लिका अल्जीरिया के नये राष्ट्रपति चुने गये।

2002 दक्षिण कोरिया में हुई एक विमान दुर्घटना में 120 यात्रियों की मौत हो गई।

2004 पाकिस्तान को 2-1 से हरा कर भारत ने रावलपिंडी टेस्ट जीता।

2007 एक बंदूकधारी ने वर्जीनिया के ब्लैकबर्ग में वर्जीनिया पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट और स्टेटयूनिवर्सिटी में अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिससे 32 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

2008 उत्तर प्रदेश में लोकसभा के पांच सीटों (आजमगढ़, खलीलाबाद, बिलग्राम, कुरनैलगंज तथा मुरादाबाद) के लिए हुए उप चुनाव में बसपा के प्रत्याशी विजयी हुए। इसी दिन सार्वजनिक क्षेत्र के पावर फायनान्स कार्पोरेशन (पीएफसी) ने वर्ष 2007-08 में 1209 करोड़ का शुद्ध मुनाफा अर्जित करने के साथ चालू वित्त वर्ष में विभिन्न परियोजनाओं के लिए 69,498 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की। इसी दिन लंदन में 2008 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण हुआ। लेसेस्टर सिटी काउंसिल (लंदन) ने इस बहुसांस्कृतिक शहर में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने को मंजूरी प्रदान की थी।

2010 ब्रिक्स सम्मेलन के बाद जारी साझा बयान में ब्रिक्स के सदस्य राष्ट्रों ब्राजील, रूस, भारत एवं चीन के नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में भारत-ब्राजील की महत्त्वपूर्ण भूमिका और प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने वाले सुधारों पर जोर दिया।

2013 ईरान में आये एक भूकंप से 37 लोगों की मौत हो गयी। भारतीय रेलवे 160 साल की हुई। गूगल ने अपना डूडल (लोगो) भारत की पहली यात्री रेल को समर्पित किया। इस गूगल डूडल में धुआं उड़ाती रेलगाड़ी खजूर के पेड़ों से घिरे रेलमार्ग पर चलती दिख रही है और इन दोनों का मेल गुंबद और मीनार से बने महल जैसा लग रहा है।

2020 दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 20,83,820 और इससे मरने वालों की संख्या 1,37,500 बताई गई।

विशेष नोट: सम्मानित पाठकगण आपका हृदय से आभार ! आपके द्वारा हमारी यह पोस्ट पसंद की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम आपको अधिकाधिक और सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। हमारा दावा है कि वर्तमान में इंटरनेट पर संचालित वेबसाइटों पर उपलब्ध दैनिक इतिहास विषयक आलेखों में हमारे जितनी ज्यादा जानकारी आपको नहीं मिलेगी। हम इस पोस्ट को तैयार करने में बहुत मेहनत और समय खर्च करते हैं। अगर आप अन्य वेब पोस्टों से हमारी पोस्ट का मिलान करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा कि हम कितनी अधिक जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे हैं। कृपया इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर कर लोगों की पढ़ाई, ज्ञानवर्धन में सहभागी बनें और आपको हमारा काम अच्छा लगे और आप हमारा आर्थिक सहयोग करना चाहें तो 09045290693 पर पेटीएम कर हमें आर्थिक योगदान दे सकते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof16april

History of April 16 - Know about the important events that happened in India and the world in the last 300 years

1746 Battle of Culloden Jacobite Rising 1745 Royalist troops led by the King of Cumberland defeat Jacobite forces in the last battle on British soil.

1780 The University of Münster in North Rhine-Westphalia, Germany, is founded.

1848 Kandukuri Veereshlingam, famous scholar of Telugu language, known as Gadya Brahma, was born.

1853 For the first time in India, the train was run from Mumbai's Bori Bunder (now Chhatrapati Shivaji Terminus) to Thane. The train completed the journey of 35 kms without any problem. The train had 20 coaches, carrying around 400 passengers. The train left Bori Bunder at 03:35 and reached Thane at 04:45. To run this train, 3 engines were brought from Britain.

1862 Buying, selling and use of slaves was abolished in Colombia, USA. On the same day, slavery was also abolished in Washington DC by enacting a law through the Columbia Compensation Emancipation Act.

1889 In the midst of depression and war tensions, Charlie Chaplin was born, making the world laugh and scathingly criticizing devious politics and capitalist exploitation.

1913 KH Ara, India's famous painter, was born.

1915 Akshay Ramanlal Desai was born in Nadiad, Maharashtra. Ramanlal was an eminent Indian sociologist, Marxist and social activist. Ramanlal was also professor and head of the Department of Sociology at the University of Mumbai in 1967.

1917 Vladimir Ilyich Ulyanov Lenin, great Soviet leader, organiser, ideologue and betterment administrator, returns from Switzerland to Petrograd, Russia, and accelerates the Bolshevik movement in Russia. Russian soldiers mutinied in Petrograd. Provisional government was formed in Russia and Czar i.e. King Nicholas II fled from Russia.

1918 Terence Allan a.k.a. Spike Milligan, noted British poet, playwright, actor, musician, writer, comedian, was born in Ahmednagar, Maharashtra.

1919 Mahatma Gandhi announces a fast to pay tribute to those who died in the Jallianwala Bagh massacre carried out by the British Indian government on 13 April 1919.

1924 American media company Metro-Goldwyn-Mayer (MGM) is founded in Los Angeles.

1925 Attack on Sophia Church in Turkey, about 150 people died.

1938 g. Nammazhwar was born in Elangadu, Tamil Nadu. Nammazhwar was a renowned Indian green activist, agricultural scientist, environmental activist and organic agriculture expert, known for his important work on ecological farming and the spread of organic farming.

1945 German refugee ship sinks after colliding with Soviet submarine, killing 7,000 people on board. On this day in 1945, the American army entered Nuremberg, Germany in World War II. On this day in 1945, the Soviet Red Army began the Battle of Berlin in Germany.

1947 Bernard Bruchfurst, American financial sponsor and advisor to the president, terms the post-World War II tensions between the Soviet Union and the United States the Cold War.

1949 Venu Nagavalli, noted actor, director and screenwriter of Malayalam cinema, was born in Ramanakary.

1950 Prabha Sinha, well-known Indian television actress, was born.

1958: BJP leader Jai Prakash was born in Unnao. He is currently a member of the Lok Sabha.

1951 Advait Mallabarman, famous Bengali writer, passed away.

1961 Randhir Singh, first revolutionary and later famous Sikh leader, passed away. On this day Jarbom Garlin, a prominent Congress leader and Chief Minister of Arunachal Pradesh, was born in Aalo.

1964 The 12 people convicted of The Great Train Robbery, Britain's famous bank robbery case, were sentenced to 307 years in prison.

1966 Renowned Indian painter Nandlal Bose passed away.

1969 Renowned Indian classical singer of Carnatic music S. Soumya was born.

In 1970, a snow storm in France killed about 70 people and caused heavy damage. On this day Kulbhushan Jadhav was born in Sangli, Maharashtra. Jadhav is an Indian citizen and former naval officer arrested by Pakistan. Pakistan alleges that they were involved in subversive activities in Balochistan and are employees of India's intelligence agency Research and Analysis Wing and were spying for India in Pakistan. India has only confirmed his Indian citizenship and being a former naval officer.

1976 Harold Wilson, who was the Prime Minister of Britain for eight years and leader of the Labor Party for 13 years, resigned.

1978 Famous actress and model and beauty Lara was born on 16 April 1978 in Ghaziabad. Lara Dutta was elected Miss Universe on 13 April 2000.

1978 Narayani Shastri, actress of various television serials like Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi, Piya Ka Ghar, was born in Pune, Maharashtra.

1979 Harish Iyer, noted Indian gay rights activist, author, debater, orator on social issues, was born in Barrackpore Cantonment.

1985: Aindrita Roy, popular Kannada film actress, was born on 16 April.

1988 A gas attack on the Kurdish-populated town of Halabja in northern Iraq kills thousands. On the same day Khalil Al Wazir alias Abu Jihad, a very influential leader of the Palestine Liberation Organization, was murdered in his home in Tunis, the capital of Tunisia.

1990 Priya Banerjee, well-known, very bold, beautiful Indian Hindi, Telugu, Tamil etc. language film actress and model, was born in Calgary, Canada. On the same day, two coaches of a train exploded near the capital Patna in Bihar, killing about 80 people and injuring 65 others.

1992 President of Afghanistan Mohammad Najibullah resigns.

1993 Siddharth Mahadevan, noted Indian film composer, was born.

1994 Finnish voters vote in favor of joining the European Union in a referendum.

1999 Coca-Cola Cup Triangular Tournament (Sharjah) Pakistan won by defeating India. On the same day, New Microbe, the largest size bacterium was detected in America, Advailaziz Bouteflika was elected as the new President of Algeria.

2002 A plane crash in South Korea killed 120 passengers.

2004 India won the Rawalpindi Test by defeating Pakistan 2–1.

2007 A gunman opens fire at Virginia Polytechnic Institute and State University in Blacksburg, Virginia, killing more than 32 people.

In 2008, the BSP candidates won the by-elections for five Lok Sabha seats (Azamgarh, Khalilabad, Bilgram, Kurnailganj and Moradabad) in Uttar Pradesh. On the same day, state-owned Power Finance Corporation (PFC) announced an allocation of Rs 69,498 crore for various projects in the current financial year, with a net profit of Rs 1,209 crore in 2007-08. On this day in 2008, the statue of the Father of the Nation Mahatma Gandhi was unveiled in London. Leicester City Council (London) approved the installation of a statue of Mahatma Gandhi, the Father of the Indian Nation, in this multicultural city.

In a joint statement issued after the 2010 BRICS summit, the leaders of BRICS member states Brazil, Russia, India and China stressed on reforms to ensure India-Brazil's important role and representation in the United Nations (UN).

2013 An earthquake in Iran killed 37 people. Indian Railways turns 160. Google dedicated its doodle (logo) to India's first passenger train. In this Google Doodle, a smoke-blowing train is seen running on a railway track surrounded by palm trees and the combination of these two looks like a palace made of dome and minaret.

In 2020, the number of people infected with the corona virus worldwide was reported to be 20,83,820 and the death toll was 1,37,500.

Special note: Respected readers, thank you from the bottom of my heart! You are liking this post of ours. It is our endeavor to provide you maximum and accurate information. We claim that you will not find as much information as we have in the daily history related articles currently available on the websites operated on the Internet. We spend a lot of effort and time in preparing this post. If you compare our post with other web posts, then it will be clear to you that how much information we are providing to you. Please share this post more and more and become a participant in people's education, knowledge enhancement and if you like our work and want to support us financially, then you can contribute financially to us by paying Paytm on 09045290693.

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India

Plz visit our Yutube Channel https://www.youtube.com/@apbharati7059

Facebook Page https://www.facebook.com/profile.php?id=100087228624649

#Worldhistoryof16april #Fact #Gk #nature #life #politics #administration #government #news #info

No comments

Thank you for your valuable feedback