जी टीवी के शो ‘कुंडली भाग्य’ के 150 एपिसोड पूरे होने पर श्रद्धा आर्या लंबे सफर के अनुभव साझा किये Shraddha Arya shares experiences of long journey as Zee TV show Kundali Bhagya completes 150 episodes
मुंबई। जी टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक शो कुंडली भाग्य में प्रीता की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने शो के 1,500 एपिसोड पूरे होने पर अपनी खुशी साझा की। शो के सफर को याद करते हुए कुंडली भाग्य की निर्मात्री और निर्देशिका एकता कपूर और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। एक्ट्रेस ने कहा कि यह शो एकता मैम और क्रिएटिव टीम का है। शो के जरिए प्रीता एक घरेलू नाम बन गई है। वह हमारे दर्शकों के लिए डिनर-टेबल साथी है। इतने सालों में, कुंडली भाग्य की पूरी टीम ने शो को टॉप पर रखने के लिए बहुत मेहनत की है और व्यक्तिगत रूप से, मैंने प्रीता के रूप में किए गए हर सीन को पसंद किया है।
मालूम हो कि 2017 में शुरू हुआ कुंडली भाग्य शो बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न से गुजर रहा है। इस बीच पारस कलनावत (राजवीर के रूप में), सना सैय्यद (पल्की के रूप में) और बसीर अली (शौर्य के रूप में) एक्टर्स की नई पीढ़ी ने कुंडली भाग्य में कदम रखा है। कुंडली भाग्य में अपने सफर के बारे में श्रद्धा ने कहा, पिछले 6 सालों में, मेरे को-एक्टर्स, पूरी क्रू टीम और सेट मेरे लिए दूसरा घर और परिवार है। इस उपलब्धि के साथ, मैं अपने सभी फैंस और फॉलोअर्स की वास्तव में आभारी हूं जिन्होंने इन सभी सालों में हमें अपना समर्थन दिया है। श्रद्धा ने कहा कि मैं पूरी टीम को बधाई, मैं वादा करती हूं, मैं प्रीता के रूप में हमेशा अपना बेस्ट देती रहूंगी। मालूम हो कि लोकप्रिय धारावाहिक कुंडली भाग्य जी टीवी पर प्रसारित होता है और परिवारों और महिलाओं द्वारा खासतौर पर देखा जाता है। 17 अगस्त 1987 को दिल्ली में जन्मी श्रद्धा ने अपने कैरियर की शुरुआत सरकारी टेलीविजन दूरदर्शन से की थी।
विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !
पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com #worldhistoryof25april
No comments
Thank you for your valuable feedback