ब्रेकिंग न्यूज़

चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने संयुक्त राष्ट्र विश्व डेटा मंच को बधाई पत्र भेजा, चीन वैश्विक विकास को प्रतिबद्ध Chinese President Xi Jinping sent a congratulatory letter to the United Nations World Data Forum, China committed to global development



बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने 24 अप्रैल को चौथे संयुक्त राष्ट्र विश्व डेटा मंच को बधाई पत्र भेजा। अपने बधाई पत्र में शी चिनफिंग ने कहा कि सतत विकास मानव समाज की समृद्धि और प्रगति के लिए एक अनिवार्य विकल्प है। मजबूत, हरित और स्वस्थ वैश्विक विकास की प्राप्ति दुनिया भर के लोगों की आम आकांक्षा है। चीन सतत विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र 2030 एजेंडा का समर्थक और अभ्यास करने वाला है, और नवाचार, समन्वय, हरित, खुलेपन और साझा करने की नई विकास अवधारणा का पालन करता है।

अपने पत्र में चीनी राष्ट्रपति ने आगे लिखा कि इसके साथ ही, चीन डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार सुधार करता है और डेटा की बुनियादी प्रणाली की स्थापना और सुधार करने में संलग्न है। चीन दुनिया में विभिन्न देशों के साथ मिलकर, वैश्विक विकास पहल के ढांचे में अंतरराष्ट्रीय डेटा सहयोग मजबूत करना चाहता है, डेटा के शासन के साथ सतत विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र 2030 एजेंडा को लागू करने में मदद करना चाहता है, डेटा क्षेत्र में खुला और उभय जीत वाला अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पैटर्न बनाने के लिए हाथ मिलाना चाहता है, ताकि विभिन्न देशों के सामान्य विकास और प्रगति को आगे बढ़ाया जा सके। चौथे संयुक्त राष्ट्र विश्व डेटा मंच 24 अप्रैल को पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो में उद्घाटित हुआ। इस मंच की शुरूआत और मेजबानी संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई थी। वर्तमान मंच का विषय नारा उभय जीत भविष्य के लिए डेटा को गले लगाना है।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof25april

No comments

Thank you for your valuable feedback