ब्रेकिंग न्यूज़

15 अप्रैल का इतिहास: जानिए 1300 वर्ष में भारत और दुनिया में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में History of April 15: Know about the important events that happened in India and the world in 1300 years

769 प्राचीन रोम की लेटरन काउंसिल ने उस पेपल चुनावी प्रक्रिया में सुधार किया जिसके तहत शासक कॉन्स्टेंटाइन द्वितीय और फिलिप और अन्य की शक्तियां ज्यादा बढ़ा दी गई थीं। सुधार कार्रवाई में राजा को सुप्रीम काउंसिल के अधीन किया गया।

1071 रॉबर्ट गुइस्कार्ड के नेतृत्व में नॉर्मन सेना ने बीजेंटाइन के एक प्रांत इटली के कैटेपैनेट पर कब्जा किया।



1452 इटली के विश्व विख्यात चित्रकार और मूर्तिकार हुए लिओनार्दो दा विंची का जन्म हुआ। लिओनार्दो के जन्म के वक्त उनके माता-पिता की शादी नहीं हुई थी। 15 अप्रैल 1452 को जन्मे लिओनार्दो दा विंची ने 14 साल की उम्र में शौकिया तौर पर मूर्तियां बनानी शुरू कीं। लोगों को उनका काम पसंद आया और उनकी प्रतिभा को देखकर पिता ने लिओनार्दो को एक प्रतिष्ठित मूर्तिकार के पास फ्रांस भेज दिया। यहां उनकी प्रतिभा और निखरी। विंची की बनाई मशहूर पेटिंग मोनालिसा फ्रांस की राजधानी पेरिस के लूव्र म्यूजियम में है। हर साल इसे देखने लाखों लोग लूव्र पहुंचते हैं। मोनालिसा पेंटिंग के ऊपर पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा रिसर्च हुई है, आज तक ये सर्वाधिक चर्चित पेंटिंग कौतूहल का विष बनी हुई है। कहते है कि इस पेंटिंग में लिओनार्दो लगातार बदलाव करते रहते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि ये पेंटिंग अभी पूरी तरह बनी नहीं है।

1469 पैगंबर, दार्शनिक, राजयोगी, गृहस्थ, त्यागी, धर्मसुधारक, समाज-सुधारक, कवि, संगीतज्ञ, देशभक्त, विश्वबन्धु सभी के गुण संपन्न गुरु नानक का जन्म हुआ। 15 अप्रैल 1469 को तलवंडी राय भोइ (अब ननकाना साहिब, पाकिस्तान) में जन्में  पंजाब के खत्री कारोबारी मेहता कालू और माता तृप्ता के बालक को नानक का नाम दिया गया। उन्होंने धार्मिक सौहार्द्र को सर्वोपरि बताया और सिख धर्म की नींव रखी। वह कई भाषाओं के ज्ञाता थे और उन्होंने दुनिया के विविध स्थानों की यात्राएं कीं। इनको मानने वाले इनका जन्म दिन कार्तिक पूर्णिमा को गुरुपरब के नाम से मनाते हैं, दीपाली के बाद यह अवसर प्रायः नवंबर महीने में आता है।

1563 सिक्खों के पांचवें गुरु हुए अर्जन देव (गुरु राम दास और माता भानी के बेटे) का जन्म गोइंदवाल जिला तरनतारन पंजाब में हुआ।

1658 धरमत युद्ध में औरंगजेब ने राजा जसवत सिंह को हराया। जसवंत को औरंगजेब के भाई दारा शिकोह और शाहजहां (औरंगजेब के पिता) ने औरंगजेब से लड़ाई करने के लिए भेजा था।

1716 ग्रेट नॉर्दर्न वॉर के तहत प्रशियाई सैनिकों ने स्वीडन के जर्मन नियंत्रण वाले विस्मर बंदरगाह पर कब्जा किया।

1738 फारस के जेरेक्स प्रथम पर आधारित जर्मन-ब्रिटिश बारोक संगीतकार जॉर्ज फ्राइडरिक हेंडेल का एक नाटक, लॉर्ड्स का प्रीमियर लंदन में हुआ।

1755 शेमूएल जॉनसन की किताब, ए डिक्शनरी ऑफ द इंग्लिश लैंग्वेज लंदन में प्रकाशित की गयी।

1802 प्रसिद्ध अंग्रेजी कवि विलियम वर्ड्सवर्थ और उनकी बहन डोरोथीकेन ने वर्ड्सवर्थ लिखित गीत आई वंडर्ड लोनली ए क्लाउड की मंच प्रस्तुति डफोडिल्स में दी। यह गीत बहुत लोकप्रिय हुआ।

1817 अमेरिका में बधिर बच्चों के लिए पहला स्कूल खोला गया।

1877 जापान के टोक्यो विश्वविद्यालय आधिकारिक तौर पर स्थापित किया गया।

1895 महाराष्ट्र के राजनेता बाल गंगाधर तिलक ने रायगढ़ किले में शिवाजी उत्सव का उद्घाटन किया।

1919 मार्शल ऑफ द एयर फोर्स अर्जन सिंह डीएफसी का जन्म फैसलाबाद, पाकिस्तान की धरती पर हुआ। अर्जन सिंह भारतीय वायु सेना के एकमात्र अधिकारी थे जिन्हें मार्शल ऑफ द एयर फोर्स पर पदोन्नत किया गया था। 16 सितंबर 2017 को 98 वर्ष की आयु में इनका निधन हुआ।

1922 हिंदी फिल्मों के मशहूर गीतकार हसरत जयपुरी यानी इकबाल हसन का जन्म जयपुर में हुआ। जीना यहां मरना यहां इसके सिबा जाना कहां और तुम मुझे यूं भुला न पाओगे जैसे तमाम लोकप्रिय गीत हसरत जयपुरी ने लिखे।

1923 डाईबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए इंसुलिन बाजार में प्रस्तुत किया गया।

1948 हिमाचल प्रदेश राज्य की स्थापना हुई।

1953 प्रसिद्ध भारतीय चिकित्सक, फिजीशियन और स्वास्थ्य चिकित्सा की जानी मानी भारतीय निजी कंपनी ऐस्टर डीएम हैल्थकेयर के प्रबंध निदेशक आज़ाद मूपन का जन्म कलपकनचेरी में हुआ।

1955 रे क्रास ने मैकडोनाल्ड रेस्तरां की पहली ब्रांच कैलिफोर्निया, अमेरिका में खोली। आज 100 से ज्यादा देशों में कंपनी के 36 हजार से भी ज्यादा आउटलेट हैं। हर दिन लगभग 5 करोड़ लोग यहां से खाना ऑर्डर करते हैं। इससे रेस्टोरेंट को 5 अरब रुपए से भी ज्यादा की कमाई होती है। 2020 में कंपनी का रेवेन्यू 19.21 बिलियन डॉलर यानी 144 हजार करोड़ रुपए था। भारत में मैकडोनाल्ड के 500 से भी अधिक रेस्तरां हैं।

1960 मध्य प्रदेश के प्रमुख भारतीय जनता पार्टी’ नेता नरोत्तम मिश्रा का जन्म हुआ।

1962 प्रसिद्ध पंजाबी गायक सुरजीत बिंदरखिया का जन्म रूपनगर, पंजाब में हुआ।

1963 मशहूर भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर का जन्म गाजियाबाद में हुआ।

1970 जानी मानी राजस्थानी भारतीय अभिनेत्री, नृतक और टेलीविजन कलाकार, स्टार प्लस के शो की संतोषी राठी उर्फ भाभो अरुनील फिल्म्स राजस्थानी फिल्म निर्माण कंपनी की मालकिन नीलू वाघेला जन्म जयपुर में हुआ।



1972 जानी मानी टेलीविजन एवं फिल्म अभिनेत्री, क्रिकेट ग्लैमर और फैशन आइकन, माॅडल और अपनी ग्लैमर्स तस्वीरों के लिए मशहूर मंदिरा बेदी का जन्म कलकत्ता में हुआ। इन्होंने निर्माता, निर्देशक राज कौशल से विवाह किया।

1975 प्रसिद्ध भारतीय टेलीविजन शो निर्माता, प्रस्तोता, एम टी वी इंडिया के सीनियर सुपरवाईसिंग प्रोडूसर और रियलिटी शो एमटीवी रोडीस तथा एमटीवी स्प्लिट्सविला के निर्माता रघु राम अंबादापुडी का जन्म मछलीपट्टनम में हुआ। रघु राम जानी मानी अभिनेत्री एवं माॅडल सुगंधा वर्मा के पति हैं।

1976 भारत ने 15 साल में पहली बार बीजिंग में अपना दूत भेजने की घोषणा की।



1977 विभिन्न भारतीय भाषाओं की फिल्मों में अभिनय करने वाली और जानी मानी माॅडल साक्षी शिवानंद का जन्म बंबई में हुआ। इसी दिन सुदर्शन पटनायक का जन्म पुरी में हुआ। पटनायक भारत के ओडिशा के प्रसिद्ध रेत-कलाकार हैं। उनको कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2014 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया। पटनायक रेत से कलाकृतियाँ बनाते हैं।

1979 मशहूर कनाडाई फिल्म अभिनेत्री और गायिका कैरेन डेविड का जन्म भारत के मेघालय राज्य की राजधानी शिलोंग में हुआ।

1980 भारत में 6 प्राइवेट बैंक राष्ट्रीयकृत किए गए।

1981 पाकिस्तान एयरवेज के अपहृत बोइंग 720 विमान को दो हफ्ते बाद सीरिया से छुड़ाया गया। इसमें सवार 147 लोगों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान सरकार को जेल में बंद 54 लोगों को छोड़ना पड़ा।

1983 भारत के प्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी राकेश कुमार का जन्म निज़ामपुर, पंजाब में हुआ।

1986 कथित आतंकी विरोधी कार्रवाई के तहत अमेरिकी सशस्त्र बलों ने लीबिया पर बमबारी शुरू की।

1990 मिखाइल सर्गेइविच गोर्बाच्योव सोवियत संघ के अंतिम राष्ट्रपति बने। इसके बाद सोवियत संघ का विघटन हो गया।

1994 विश्व व्यापार संगठन की स्थापना के बाद 123 देशों ने इसके समझौते पर हस्ताक्षर किए।

1995 मोरक्को के मारकास में जीएटीटी मंत्री स्तरीय बैठक में 124 देशों के प्रतिनिधियों और यूरोपीय समुदाय ने विश्व व्यापार संगठन की स्थापना के लिए असहमति पर हस्ताक्षर किए।

1998 थंपी गुरु के नाम से प्रसिद्ध फ्रेडरिक लेंज का निधन हुआ। उन्होंने सिद्धांत दिया कि प्रेरित धारा की दिशा सदा ऐसी होती है जो उस कारण का विरोध करती है जिससे वह स्वयं उत्पन्न होती है।

2000 आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग के आहवान के साथ जी -77 शिखर सम्मेलन क्यूबा की राजधानी हवाना में सम्पन्न हुआ।

2002 एयर चाइना का विमान 129 कोरिया के पुसान के पास एक पहाड़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 128 लोगों की जान चली गई।

2004 फ्रांस के राष्ट्रपति जैक शिराक ने उस कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसके जरिए सरकारी स्कूलों में किसी भी तरह के धार्मिक चिन्ह पहनने पर पाबंदी लगा दी गई।

2010 भारत में निर्मित पहले क्रायोजेनिक रॉकेट जीएसएलवी-डी3 का प्रक्षेपण नाकाम हुआ।

2012 पाकिस्तान की एक जेल पर हमले के बाद 400 आतंकवादी फरार हुए। इसी दिन आरएमएस टाइटैनिक के डूबने की 100 वीं वर्षगांठ पर होने वाले समारोह और विशेष कार्यक्रम दुनिया भर में प्रारंभ हुए। इन समारोहों से होने वाली राशि कथित रूप से समाजसेवा के कार्यों में खर्च की जाती है। इसी तिथि को चीन ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले व्यापार में युआन को 0.5 से 1 फीसदी तक उतार-चढ़ाव की अनुमति दी।

2013 इराक में हुए बम विस्फोट से तकरीबन 35 लोगों की जान गयी और 160 घायल हुए। इसी दिन निकोलस मदुरो वेनेजुएला के राष्ट्रपति बने।

2019 फ्रांस की राजधानी पेरिस के ऐतिहासिक गिरजाघर नोट्रे-डैम कैथेड्रल में आग लग गई। यूनेस्को ने 1991 में इसे वैश्विक धरोहर घोषित किया था।

2020 सरकारी तौर पर देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 11,933 और मरने वालों की संख्या 392 बताई गई।

विशेष नोट: सम्मानित पाठकगण आपका हृदय से आभार ! आपके द्वारा हमारी यह पोस्ट पसंद की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम आपको अधिकाधिक और सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। हमारा दावा है कि वर्तमान में इंटरनेट पर संचालित वेबसाइटों पर उपलब्ध दैनिक इतिहास विषयक आलेखों में हमारे जितनी ज्यादा जानकारी आपको नहीं मिलेगी। हम इस पोस्ट को तैयार करने में बहुत मेहनत और समय खर्च करते हैं। अगर आप अन्य वेब पोस्टों से हमारी पोस्ट का मिलान करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा कि हम कितनी अधिक जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे हैं। कृपया इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर कर लोगों की पढ़ाई, ज्ञानवर्धन में सहभागी बनें और आपको हमारा काम अच्छा लगे और आप हमारा आर्थिक सहयोग करना चाहें तो 09045290693 पर पेटीएम कर हमें आर्थिक योगदान दे सकते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof15april

History of April 15: Know about the important events that happened in India and the world in 1300 years

769 The Lateran Council of Ancient Rome reformed the papal electoral process, greatly increasing the powers of Emperors Constantine II and Philip and others. In the reform action, the king was subordinated to the Supreme Council.

1071 Norman army led by Robert Guiscard captures the Catepanate of Italy, a Byzantine province.

1452 Leonardo da Vinci, the world-renowned painter and sculptor of Italy, was born. At the time of Leonardo's birth, his parents were not married. Born on 15 April 1452, Leonardo da Vinci began sculpting as a hobby at the age of 14. People liked his work and seeing his talent, the father sent Leonardo to a prestigious sculptor in France. Here his talent flourished. The famous painting Monalisa made by Vinci is in the Louvre Museum in Paris, the capital of France. Millions of people reach the Louvre every year to see it. Most research has been done on Monalisa painting in the whole world, till date this most popular painting remains a poison of curiosity. It is said that Leonardo used to make constant changes in this painting, because he felt that this painting was not yet complete.

1469 Prophet, philosopher, Rajyogi, householder, renunciate, religious reformer, social-reformer, poet, musician, patriot, universal friend Guru Nanak was born. Born on 15 April 1469 at Talwandi Rai Bhoi (now Nankana Sahib, Pakistan) to Mehta Kalu, a Khatri businessman from Punjab and Tripta, the child was named Nanak. He called religious harmony paramount and laid the foundation of Sikhism. He knew many languages and traveled to various places in the world. Those who believe in him celebrate his birthday on Kartik Purnima in the name of Guruparab, after Deepali this occasion usually comes in the month of November.

1563 Arjan Dev (son of Guru Ram Das and Mata Bhani), the fifth Guru of the Sikhs, was born in Goindwal district, Tarn Taran, Punjab.

Aurangzeb defeated Raja Jaswat Singh in the 1658 Dharamat war. Jaswant was sent by Aurangzeb's brother Dara Shikoh and Shah Jahan (Aurangzeb's father) to fight Aurangzeb.

1716 Prussian troops capture the German-controlled Swedish port of Wismar as part of the Great Northern War.

1738 The Lords, a play by the German-British baroque composer George Frideric Handel based on Xerxes I of Persia, premieres in London.

1755 Samuel Johnson's book, A Dictionary of the English Language, is published in London.

1802 Famous English poet William Wordsworth and his sister Dorotheaken stage a performance of Wordsworth's song I Wondered Lonely a Cloud at the Daffodils. This song became very popular.

1817 The first school for deaf children was opened in America.

1877 The University of Tokyo, Japan was officially established.

1895 Maharashtra politician Bal Gangadhar Tilak inaugurated the Shivaji festival at Raigarh Fort.

1919 Marshal of the Air Force Arjan Singh DFC was born in Faisalabad, Pakistan. Arjan Singh was the only officer of the Indian Air Force to be promoted to Marshal of the Air Force. He died on 16 September 2017 at the age of 98.

1922 Hasrat Jaipuri i.e. Iqbal Hasan, the famous lyricist of Hindi films, was born in Jaipur. Hasrat Jaipuri wrote all the popular songs like Jeena Yahan Marna Yahan Ise Siba Jana Kahan and Tum Mujhe Yun Bhula Paoge.

1923 Insulin introduced on the market for people with diabetes.

1948 The state of Himachal Pradesh was established.

1953 Azad Moopan, renowned Indian physician, physician and managing director of Aster DM Healthcare, a well-known Indian private healthcare company, was born in Kalpakanchery.

1955 Ray Kraus opens the first McDonald's restaurant branch in California, USA. Today the company has more than 36 thousand outlets in more than 100 countries. Every day around 5 crore people order food from here. This earns the restaurant more than 5 billion rupees. In 2020, the company's revenue was 19.21 billion dollars i.e. 144 thousand crore rupees. McDonald's has more than 500 restaurants in India.

1960 Narottam Mishra, prominent Bharatiya Janata Party leader of Madhya Pradesh, was born.

1962 Surjit Binderkhia, famous Punjabi singer, was born in Rupnagar, Punjab.

1963 Manoj Prabhakar, famous Indian cricketer, was born in Ghaziabad.

1970 Neelu Vaghela, well-known Rajasthani Indian actress, dancer and television personality, Star Plus show Santoshi Rathi aka Bhabho Arunil Films, owner of Rajasthani film production company, was born in Jaipur.

1972 Mandira Bedi, noted television and film actress, cricket glamor and fashion icon, model and known for her glamorous photographs, was born in Calcutta. She is married to producer, director Raj Kaushal.

1975 Raghu Ram Ambadapudi, famous Indian television show producer, presenter, senior supervising producer of MTV India and producer of reality shows MTV Roadies and MTV Splitsvilla, was born in Machilipatnam. Raghu Ram is the husband of well-known actress and model Sugandha Verma.

1976 India announced sending its envoy to Beijing for the first time in 15 years.

1977 Sakshi Shivanand, a well-known model who has acted in films in various Indian languages, was born in Bombay. On this day Sudarshan Patnaik was born in Puri. Patnaik is a famous sand-artist from Odisha, India. He was awarded the Padma Shri by the Government of India in 2014 for his outstanding contribution in the field of arts. Patnaik makes sand art.

1979 Karen David, famous Canadian film actress and singer, was born in Shillong, capital of the Indian state of Meghalaya.

1980 6 private banks were nationalized in India.

1981 The hijacked Boeing 720 of Pakistan Airways is released from Syria two weeks later. To free the 147 people on board, the Government of Pakistan had to release 54 people who were in jail.

1983 Rakesh Kumar, famous kabaddi player of India, was born in Nizampur, Punjab.

1986 US armed forces begin bombing Libya as part of an alleged anti-terrorist operation.

1990 Mikhail Sergeevich Gorbachev becomes the last President of the Soviet Union. After this the Soviet Union disintegrated.

After the establishment of the World Trade Organization in 1994, 123 countries signed its agreement.

1995 At the GATT ministerial meeting in Marakkas, Morocco, representatives of 124 countries and the European Community sign the agreement to establish the WTO.

1998 Frederick Lange, popularly known as Thampi Guru, passed away. He theorized that the direction of the induced current is always such that it opposes the cause that produces it.

2000 G-77 summit held in Havana, capital of Cuba with a call for cooperation to combat terrorism.

2002 Air China Flight 129 crashes into a mountain near Pusan, Korea, killing 128 people.

In 2004, French President Jacques Chirac signed a law banning the wearing of religious symbols in public schools.

2010 The launch of India's first cryogenic rocket GSLV-D3 failed.

2012 400 terrorists escaped after an attack on a Pakistani jail. On this day, commemorations and special events began around the world to mark the 100th anniversary of the sinking of the RMS Titanic. The money generated from these functions is allegedly spent on social service. On the same date, China allowed the yuan to trade against the US dollar with a range of 0.5 to 1 percent.

The 2013 Iraq bombings killed 35 people and injured 160. Nicolas Maduro became the President of Venezuela on this day.

2019 A fire broke out in Notre-Dam Cathedral, the historic cathedral of Paris, the capital of France. It was declared a World Heritage Site by UNESCO in 1991.

In 2020, officially the number of people infected with Kovid-19 in the country was 11,933 and the death toll was 392.

Special note: Respected readers, thank you from the bottom of my heart! You are liking this post of ours. It is our endeavor to provide you maximum and accurate information. We claim that you will not find as much information as we have in the daily history related articles currently available on the websites operated on the Internet. We spend a lot of effort and time in preparing this post. If you compare our post with other web posts, then it will be clear to you that how much information we are providing to you. Please share this post more and more and become a participant in people's education, knowledge enhancement and if you like our work and want to support us financially, then you can contribute financially to us by paying Paytm on 09045290693.

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India

Plz visit our Yutube Channel https://www.youtube.com/@apbharati7059

Facebook Page https://www.facebook.com/profile.php?id=100087228624649

#Worldhistoryof15april #Fact #Gk #nature #life #politics #administration #government #news #info

No comments

Thank you for your valuable feedback