ब्रेकिंग न्यूज़

व्हाट्सेप, फेसबुक, इंस्टाग्राम मालिक मेटा कंपनी ने हजारों कर्मचारी नौकरी से हटाए, लगातार नौकरियों में कटौती जारी रहेगी, नई नियुक्तियां नहीं WhatsApp, Facebook, Instagram owner Meta Company fired thousands of employees, continuous job cuts will continue, no new appointments



सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका में सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नौकरियों में कटौती लगातार जारी है और नई नौकरियों के अवसर बेहद कम हो गये हैं। व्हाट्सेप, फेसबुक, इंस्टाग्राम की मालिक कंपनी मेटा 10,000 नौकरियां और घटा रही है और खर्चों में कटौती के बहाने 5,000 रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं करेगी। मार्क जुकरबर्ग के मालिकाने वाली मेटा कंपनी ने मंगलवार को बताया कि वह अपनी नियोक्ता टीम का आकार घटाएगी और अपने प्रौद्योगिकी समूह में अप्रैल के अंत में और लोगों को नौकरी से निकालेगी। उसके बाद मई के अंत में व्यापारिक समूह में से कुछ और लोगों को नौकरी से निकालेगी।

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि यह मुश्किल रहेगा लेकिन और कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा, इसका मतलब हमारी सफलता का हिस्सा रहे प्रतिभाशाली और जुनूनी सहयोगियों को अलविदा कहना होगा। कंपनी ने मेटावर्स पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कई अरब डॉलर का निवेश किया है। इसने ऑनलाइन विज्ञापन बाजार में गिरावट और टिकटॉक जैसे प्रतिद्वंद्वियों से प्रतिस्पर्धा से प्रभावित होकर चौथी तिमाही में कम लाभ और राजस्व दर्ज किया था। कंपनी ने नवंबर में 11,000 नौकरियां खत्म करने की घोषणा की थी।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof16march

No comments

Thank you for your valuable feedback