ब्रेकिंग न्यूज़

शिव सर्च पब्लिक स्कूल दूधियानगर ने आरटीई में वसूली मोटी रकम, मनीश बावा ने की जांचकर कार्रवाई की मांग Shiv Search Public School Dudhianagar recovered huge amount in RTE, Manish Bawa demanded action after investigation



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 23 मार्च। शिक्षा के अधिकार कानून अर्थात आरटीई में मानक से अधिक शुल्क की प्रतिपूर्ति प्राप्त कर लाखो का घोटालो की जांच की मांग की गई है। रेशमबाड़ी निवासी समाजिक कार्यकर्ता मनीश बावा ने जिलाधिकारी समेत उच्चाधिकारियों को प्रेषित शिकायती पत्र में कहा कि दूधियानगर रुद्रपुरजिला ऊधमसिंह नगर में शिव सर्च पब्लिक स्कूल के नाम से एक विद्यालय संचालित है। स्कूल के प्रबंधन ने आरटीई के तहत वर्ष 2022-23 में विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को प्रवेश दिया गया है तथा आरटीई के तहत कक्षा 1 से कक्षा 3 तक अध्ययनरत छात्र/छात्राओ का मासिक शुल्क मु0 1250/- प्रति छात्र/छात्रा के हिसाब से प्रतिपूर्ति प्राप्त की गई है जब कि कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के प्रति छात्र/छात्रा की मासिक शुल्क रू0 150/- से रू0 300/- तक है।



बावा ने अपनी शिकायत में कहा है कि विद्यालय द्वारा गलत तरीके से प्रति छात्र/छात्रा के हिसाब से रू0 1250/- प्राप्त कर इस विद्यालय ने सरकार को लाखों रूपये का घोटाला किया है, जनहित में इसकी जांच किया जाना न्यायसंगत है। बावा के अनुसार इस मामले का खुलासा सूचना के अधिकार कानून के तहत प्राप्त सूचना से हुआ है।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof23march

No comments

Thank you for your valuable feedback