ब्रेकिंग न्यूज़

विधायक सहसपुर पुंडीर अध्यक्षता और अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ जन समस्याओं का निराकरण Redressal of public problems under the chairmanship of MLA Sahaspur Pundir and in the presence of officers



देहरादून 24 मार्च (जि.सू.का)। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश स्तर पर आयोजित हो रहे जन सेवा कार्यक्रमों की कड़ी में विकासखंड सहसपुर नगर पंचायत अन्तर्गत नगर पंचायत सेलाकुई में विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है। बहुउददेशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल के माध्यम से अपने-विभाग से सम्बन्धित जानकारी जनमानस को दी गई। बहुउद्देशीय शिविर में 25 शिकायत प्राप्त हुई, जिनमें पंचायतीराज विभाग के 8, जल संस्थान के 1, कृषि के 6,राजस्व विभाग से 10 शिकायत प्राप्त हुई। सभी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में 69 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें समाज कल्याण विभाग की वृद्धावस्था पेंशन के 49, विधवा पेंशन के 14 दिव्यांग पेंशन के 6 आवेदन प्राप्त हुए जिनकी अभिलेखीय प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई। पंचायतीराज विभाग, समाज कल्याण विभाग,जल संस्थान, खाद्यी ग्रामोद्योग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, डेयरी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये गए थे।

विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि सरकार की मंशा अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक विकास पंहुचाने की है, जिसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। माननीय विधायक ने कहा कि क्षेत्र की समस्या को प्रमुखता से सरकार के मध्य रखकर उनका निस्तारण करवाना है। इसके लिए वे संकल्पबद्ध है। उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बहुउद्देशीय शिविर में प्राप्त आवेदनों त्वरित प्रक्रिया करते हुए पात्र लाभार्थियों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी अपने स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं आवदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करें, जिससे जनसामान्य को अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु भटकना न पड़े।

यहां मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर सी तिवारी, आशीष बहुगुणा, मनीष कुकरेती, एडीओ समाज कल्याण पूजा पाल, सहित समस्त विभागों के अधिकारी सम्मिलित कािर्मक एवं पूर्व प्रधान भगत सिंह राठौर, पूर्व प्रधान विजयपाल, मंडल अध्यक्ष पिंकी देवी, मंडल महामंत्री निखिल गुंसाई, नरगिस कश्यप, विनोद पाल, अरुण प्रकाश, ममता ठाकुर, शांति प्रभा, सुषमा पुरोहित आदि अनेक लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि अनिल नौटियाल ने किया।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof25march

No comments

Thank you for your valuable feedback