ब्रेकिंग न्यूज़

26 मार्च का इतिहास: 1500 साल में भारत और दुनिया में हुईं महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी History of March 26: Information about important events that happened in India and the world in 1500 years

590 बीजेंटाइन सम्राट मौरिस ने अपने बेटे थियोडोसियस को हिस्को-सम्राट घोषित किया। बीजेंटाइन साम्राज्य, जिसे पूर्वी रोमन साम्राज्य या बीजेंटियम भी कहा जाता है, प्राचीन काल और मध्य युग के दौरान अपने पूर्वी प्रांतों में रोमन साम्राज्य की निरंतरता थी, इसकी राजधानी कॉन्स्टेंटिनोपल थी। तब आज की तुर्की का सबसे बड़ा शहर हुआ करता था कॉन्स्टेंटिनोपल। ओटोमन साग्राज्य के दौर में भी। अब कॉन्स्टेंटिनोपल का नाम इस्तांबूल है। यह अब तुर्की की वाणिज्यिक राजधानी है। राजधानी अंकारा है।



922 ईरानी सूफी संत और कवि अल-हिल्लाज मंसूर को अब्बासी खलीफा अल मुक्तदर (शासक) के आदेश पर फांसी दे दी गई। कहा जाता है कि मंसूर ने अन अल हक कहा था, साफ-साफ उनका कहना था कि मैं इश्वर हूं, क्योंकि सभी में ईश्वर है। यह बात इस्लाम धर्म के धंधेबाजों को चुभ गई और उन्होंनें खलीफा को मंसूर के धर्म, ईश्वर विरोधी होने का विश्वास दिला दिया और उनसे मंसूर की मौत का फरमान जारी करवा लिया। अन अल हक भारतीय संस्कृत उक्ति अहम ब्रह्मास्मि के जैसा है। यानी मैं ही ईश्वर हूं। क्योंकि सभी में ईश्वर है। अन अल हक को विस्तार से पाकिस्तान के प्रसिद्ध इंकलाबी, प्रतिरोध के शायर फैज अहमद फैज की नज्म हम देखेंगे, लाजिम है कि हम भी देखेंगे को पढ़कर जाना जा सकता है।

1169 सलादीन का मिस्र के अमीर के रूप में राज्याभिषेक किया गया।

1552 गुरू अमरदास सिखों के तीसरे गुरू बने।

1484 विलियम कैक्सटन ने ईसप की दंतकथाओं का पहला अंग्रेजी अनुवाद छापा।

1668 इंग्लैंड ने बंबई पर अधिकार कर लिया।

1770 अंग्रेजी खोजी, नाविक, यात्री कप्तान जेम्स कुक और उनके जहाज एचएमएस एंडेववर के चालक दल ने न्यूजीलैंड खोजा।

1780 ब्रिटेन के अखबार ब्रिट गैजेट और संडे मॉनीटर पहली बार रविवार के दिन प्रकाशित हुए।

1799 फिलिस्तीन जापां पर नेपोलियन बोनापार्ट ने कब्जा किया।

1812 वेनेजुएला के काराकास में हुए जबरदस्त भूकंप में तकरीबन, 20 हजार की जान गयी।

1830 लैटर डेसेंट आंदोलन के परिभाषित पवित्र पाठ, बुक ऑफ मॉर्मन, पहली बार प्रकाशित किया गया था।

1845 एडहेसिव मेडिकेटेड प्लास्टर को पेटेंट प्रदान किया गया।

1893 बंगाली सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक और अभिनेता धीरेन्द्र नाथ गांगुली का जन्म हुआ।

1904 80,000 प्रदर्शनकारियों ने लंदन के हाइड पार्क में चीनी श्रमिकों के आयात के विरोध में प्रदर्शन किया।

1907 प्रख्यात कवियत्री महादेवी वर्मा का जन्म हुआ। हिंदी साहित्य के छायावादी कवियों में सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, जयशंकर प्रसाद, सुमित्रानंदन पंत और महादेवी वर्मा 4 प्रमुख लोग हुए।

1913 प्रथम बाल्कन युद्ध में पांच महीने की घेराबंदी के बाद, बुल्गारियाई सेना ने एड्रियानोपल के ओटोमन शहर पर कब्जा कर लिया।

1917 गाजा में तुर्कों और ब्रिटिश सेना के बीच हुये युद्ध में ब्रिटेन विजयी हुआ।

1923 उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बाबा हरि दास का जन्म हुआ। वे योगगुरु, धर्म और मोक्ष के व्याख्याकार थे। बाबा हरि दास क्रियायोग, आयुर्वेद, सांख्य, तंत्रयोग, वेदांत तथा संस्कृत के विद्वान कहे जाते हैं।

1934 ब्रिटेन में चालक परीक्षण शुरू हुआ।

1941 विख्यात अंग्रेज वैज्ञानिक रिचर्ड डॉकिन्स का केन्या के नैरोबी में जन्म हुआ। 1976 में प्रकाशित उनकी किताब द सेल्फिश जीन में उन्होंने जीन-केंद्रित क्रम-विकास के बारे में बताया।

1943 एल्सी एस ओट्ट को अमेरिकी वायुसेना पदक मिला। वह यह पदक पाने वाली पहली अमेरिकी महिला बनीं।

1946 मद्रास प्रेसीडेंसी में फ्रेडरिक एंटनी रवि कुमार जाचरिआस का जन्म हुआ। भारतीय मूल के कनाडाई-अमेरिकी ईसाई इंजील मंत्री और धर्मशास्त्री, दार्शनिक हुए। रवि ने रवि जाचरिआस अंतर्राष्ट्रीय मंत्रालयों की स्थापना की और ईसाई धर्म का प्रसार किया।

1947 विख्यात भारतीय अमेरिकी कवि, दार्शनिक और वैज्ञानिक सुभाष काक जन्म जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में हुआ। काक की शिक्षा कश्मीर और दिल्ली में हुई। और वे अमेरिका के ओक्लाहोमा प्रांत में संगणक यानी कंप्यूटर विज्ञान के प्रोफेसर हैं। वेद, कला और इतिहास पर उनके कई ग्रंथ प्रकाशित हुए हैं।

1953 जोनास सॉल्क ने अपने पोलियो वैक्सीन के वयस्कों और बच्चों के समूह पर सफल परीक्षण की सूचना दी।

1955 प्रसिद्ध ध्यान, योग गुरु अवधूत शिवानंद का जन्म दिल्ली में हुआ। अपने एक संगठन शिवयोग के संस्थापक हैं। शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक तनाव को कम करने के उद्देश्य से व्यक्तियों में आंतरिक चिकित्सा को सक्रिय करने में शिवयोग दुनिया भर में ध्यान कार्यक्रम आयोजित करता है।

1965 विख्यात दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता प्रकाश राज का जन्म बंगलौर में हुआ। प्रकाश राज तमिल फिल्मों अभिनेता साथ हीवो हिंदी और तेलुगु फिल्मो में भी काम करते हैं। प्रकाश को फिल्म कांचीवरम में उत्कृष्ठ अभिनय के लिए वर्ष 2009 के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए चुना गया। वे मुख्यतः विलेन का रोल करते हैं और राजनीतिक रूप से भी अपने प्रखर बयानों के लिए जाने जाते हैं।

1966 कर्नाटक के मंगलौर में जैसिंथा सलदान्हा का जन्म हुआ। यह भारतीय नर्स थीं, जिन्होंने लंदन के वेस्टमिंस्टर शहर में किंग एडवर्ड सप्तम के अस्पताल में काम किया था। जैसिंथा ने 7 दिसंबर 2012 को, एक रेडियो स्टंट फोन कॉल के कारण बदनामी के डर से आत्महत्या कर ली।

1969 जानी मानी, खूबसूरत बोल्ड दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री तथा माॅडल मधु शाह का जन्म मद्रास में हुआ। इसी दिन विख्यात भारतीय क्रिकेटर विक्रम राठौर का जन्म जालंधर में हुआ।

1971 शेख मुजीबुर्रहमान ने पूर्वी पाकिस्तान को बांग्लादेश के रूप में स्वतंत्र देश घोषित किया इसलिए आज के दिन बांग्लादेश स्वंतत्रता दिवस मनाता है। उन्होंने देश के लोगों से स्वतंत्रता संग्राम का आह्वान भी किया। इसके बाद शुरू हुआ स्वतंत्रता संग्राम नौ महीने चला। 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान की सेना के भारत के सामने आत्मसमर्पण करने के साथ ही ये संघर्ष खत्म हुआ। 16 दिसंबर को बांग्लादेश में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1947 में भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली तो इसके दो टुकड़े हुए भारत और पाकिस्तान। पाकिस्तान के दो हिस्से थे। एक भारत के पश्चिम में जिसे पश्चिमी पाकिस्तान कहा गया। दूसरा भारत के पूर्वी छोर पर जिसे पूर्वी पाकिस्तान कहा गया। पूर्वी पाकिस्तान की आबादी बांग्ला भाषी थी तो पश्चिमी पाकिस्तान की आबादी उर्दू भाषी। जब उर्दू को राजभाषा घोषित किया गया तो बांग्ला भाषी पूर्वी पाकिस्तान के लोगों में असंतोष और बढ़ गया। बढ़ते असंतोष के बीच पूर्वी पाकिस्तान के नेता शेख मुजीब-उर-रहमान ने आवामी लीग नाम से पार्टी बनाई। 1970 के चुनाव में उनकी पार्टी को भारी जीत मिली, लेकिन पश्चिमी पाकिस्तान के प्रभाव वाले सैनिक शासकों ने उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की जगह जेल में डाल दिया। इसी घटना को पाकिस्तान के विभाजन का जनक माना जाता है। 26 मार्च को मुजीब-उर-रहमान ने बांग्लादेश को आजाद घोषित कर दिया। इसी के साथ शुरू हुए स्वतंत्रता संघर्ष में भारी खून-खराबा हुआ। पश्चिमी पाकिस्तान की सेनाओं ने पूर्वी पाकिस्तान के लोगों पर जमकर जुल्म ढाए। इस उपद्रव में लाखों लोगों ने भागकर भारत में शरण ली। बांग्लादेश की मुक्ति वाहिनी को भारत ने सैनिक सहयोग दिया। अंततः 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

1972 भारत के चौथे राष्ट्रपति वराहगिरी वेंकटगिरि ने अंतरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन किया।

1973 लंदन स्टॉक एक्सचेंज ने अपने 200 साल पुराने इतिहास में पहली बार महिलाओं की भर्ती की।

1973 उत्तर प्रदेश के पहाड़ी इलाके (सन 2000 में यह भाग अलग उत्तराखंड राज्य बन चुका है) में किसानो ने वृक्षों की कटाई का विरोध करने के लिए एक पर्यावरण-रक्षा का आन्दोलन किया जिसे चिपको आन्दोलन कहा गया। इसमें सरकारी संरक्षण में पेड़ काटने आए माफियाओं से पेड़ बचाने को लोग पेड़ों चिपक गये। इसमें गौरा देवी और सुंदरलाल बहुगुणा जैसे कई लोग शामिल थे।

1973 द यंग एंड द रेस्टलेस का पहला एपिसोड प्रसारित किया गया था, जो अंततः 1988 से अमेरिकी टेलीविजन पर सबसे अधिक देखा जाने वाला दिन का नाटक बन गया।

1973 गूगल के सह संस्थापक लैरी पेज का जन्म अमेरिका के मिशिगन में हुआ। लैरी पेज ने सर्गी ब्रिन के साथ मिलकर गूगल की शुरुआत की थी।

1979 मिस्र और इजराइल के बीच कैंप डेविड शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गये इससे 30 साल से चले आ रहे युद्ध पर विराम लगा। दोनों देशों के मध्य यह समझौता अमेरिका द्वारा करवाया गया।

1983 क्रिकेट के प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी केदार माधव जाधव का जन्म पुणे में हुआ।

1984 शहीर शेख भारतीय टेलीविजन के प्रमुख और लोकप्रिय अभिनेता, पूर्व अधिवक्ता और जाने माने माॅडल हैं जिनका जन्म भद्रवाह, जम्मू एवं कश्मीर में हुआ।

1992 हैवीवेट बॉक्सिंग चैम्पियन माइक टायसन को दुष्कर्म के मामले में छह साल जेल की सजा हुई।

1993 दिल्ली में उन्मुक्त चन्द का जन्म हुआ जो जाने माने भारतीय घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी है। पहले दिल्ली के लिए और इंडियन प्रीमियर लीग में मुम्बई इंडियन्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते थे। उन्मुक्त चन्द मुख्य रूप से एक बल्लेबाज है जो दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।



1994 जानी मानी, खूबसूरत और बोल्ड भारतीय हिंदी टेलीविजन अभिनेत्री तथा माॅडल अनेरी वजानी का जन्म मुंबई में हुआ।

1997 कैलिफोर्निया के रैंचो सांता फे में पुलिस ने हेवेन गेट के 39 सदस्यों के शवों की खोज की जिन्होंने एक धार्मिक विश्वास के कारण सामूहिक आत्महत्या कर ली थी। इन लोगों को किसी उड़ती अनजान चीज (एलियन) पर विश्वास था। इनका मानना था कि ये एलियन उनकी आत्माओं को बेहतर जगह पर ले जाएगा।

2003 पाकिस्तान ने 200 कि.मी. तक मार करने वाले परमाणु प्रक्षेपास्त्र अब्दाली का सफल परीक्षण किया।

2006 स्कॉटलैंड की सरकार ने देश में बार और रेस्तरां में धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाया।

2008 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोष में 2.90 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को गिरफ्तार किया गया। इसी दिन टाटा मोटर्स ने अमेरिकी कंपनी जगुआर व लैंड रोवर का अधिग्रहण किया। पाकिस्तान के 25वें प्रधानमंत्री के रूप में युसुफ रजा गिलानी ने शपथ ली और भारत व पाकिस्तान ने एक-दूसरे के युद्ध बन्दियों को रिहा करने के लिए विदेश मंत्रालय स्तर पर बातचीत शुरू की।

2010 पूर्वी येरुशलम में इजरायल की योजना के जवाब में ईरान ने दुनिया भर के मुसलमानों से आह्वान किया कि वे विरोध में कार्रवाई करें।

2011 लंदन में सरकार के बजट में कटौती का विरोध करने के लिए ट्राफलगर स्क्वायर में सैकड़ों लोगों ने मार्च निकाला।

2014 चीन ने बीजिंग में वायु प्रदूषण की चेतावनी को कम किया जो विशेष रूप से पीएम 2.5 के रूप में सीमित आउटडोर गतिविधि को विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक से 12 गुना अधिक 309 बता रही थी।

2020 कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 21 हजार से अधिक हुई। यूरोप में महामारी के मामले 2,50,000 से अधिक हुए।

विशेष नोट: सम्मानित पाठकगण आपका हृदय से आभार ! आपके द्वारा हमारी यह पोस्ट पसंद की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम आपको अधिकाधिक और सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। हमारा दावा है कि वर्तमान में इंटरनेट पर संचालित वेबसाइटों पर उपलब्ध दैनिक इतिहास विषयक आलेखों में हमारे जितनी ज्यादा जानकारी आपको नहीं मिलेगी। हम इस पोस्ट को तैयार करने में बहुत मेहनत और समय खर्च करते हैं। अगर आप अन्य वेब पोस्टों से हमारी पोस्ट का मिलान करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा कि हम कितनी अधिक जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे हैं। कृपया इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर कर लोगों की पढ़ाई, ज्ञानवर्धन में सहभागी बनें और आपको हमारा काम अच्छा लगे और आप हमारा आर्थिक सहयोग करना चाहें तो 09045290693 पर पेटीएम कर हमें आर्थिक योगदान दे सकते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof26march

History of March 26: Information about important events that happened in India and the world in 1500 years

590 Byzantine Emperor Maurice proclaims his son Theodosius as Hisco-Emperor. The Byzantine Empire, also called the Eastern Roman Empire or Byzantium, was a continuation of the Roman Empire in its eastern provinces during antiquity and the Middle Ages, with its capital at Constantinople. At that time, Constantinople used to be the largest city of today's Turkey. Even during the Ottoman Empire. Now the name of Constantinople is Istanbul. It is now the commercial capital of Turkey. The capital is Ankara.

922 Iranian Sufi saint and poet al-Hillaj Mansur is executed by order of the Abbasid caliph al-Muqtadar (ruler). Mansoor is said to have said An Al Haq, clearly saying that I am God, because there is God in all. This thing pricked the businessmen of Islam religion and they made the Khalifa believe that Mansoor's religion is anti-God and got him to issue the decree of Mansoor's death. An al Haq is similar to the Indian Sanskrit phrase aham brahmasmi. Means I am God. Because there is God in everyone. Ana Al Haq can be known in detail by reading Nazm Hum Dekhenge, Lajim Hai Ke Hum Bhi Dekhenge by Faiz Ahmad Faiz, the famous revolutionary, poet of resistance of Pakistan.

1169 Saladin is crowned as Emir of Egypt.

1552 Guru Amardas became the third Guru of the Sikhs.

1484 William Caxton publishes the first English translation of Aesop's Fables.

1668 England captured Bombay.

1770 English explorer, navigator Captain James Cook and the crew of his ship HMS Endeavor discover New Zealand.

1780 British newspapers, the Brit Gazette and the Sunday Monitor, are first published on Sundays.

1799 Palestine was captured by Napoleon Bonaparte.

In 1812, about 20,000 people lost their lives in a tremendous earthquake in Caracas, Venezuela.

1830 The Book of Mormon, the defining sacred text of the Latter Descent movement, is published for the first time.

1845 Patent granted for adhesive medicated plaster.

1893 Dhirendra Nath Ganguly, famous director and actor of Bengali cinema, was born.

1904 80,000 protesters demonstrate in London's Hyde Park to protest against the importation of Chinese workers.

1907 Mahadevi Verma, eminent poetess, was born. Suryakant Tripathi Nirala, Jaishankar Prasad, Sumitranandan Pant and Mahadevi Verma were 4 prominent people among the shadowist poets of Hindi literature.

1913 After a five-month siege in the First Balkan War, Bulgarian forces capture the Ottoman city of Adrianople.

1917 Britain emerged victorious in the war between the Turks and the British army in Gaza.

1923 Baba Hari Das was born in Almora, Uttarakhand. He was Yogguru, interpreter of Dharma and Moksha. Baba Hari Das is said to be a scholar of Kriya Yoga, Ayurveda, Sankhya, Tantra Yoga, Vedanta and Sanskrit.

1934 Driver testing begins in Britain.

1941 Richard Dawkins, noted English scientist, was born in Nairobi, Kenya. In his book The Selfish Gene, published in 1976, he proposed gene-centric evolution.

1943 Elsie S. Ott receives the US Air Force Medal. She became the first American woman to receive this medal.

Frederick Antony Ravi Kumar Zacharias was born in 1946, Madras Presidency. Indian-born Canadian-American Christian evangelical minister and theologian turned philosopher. Ravi founded Ravi Zacharias International Ministries and spread Christianity.

1947 Subhash Kak, noted Indian American poet, philosopher and scientist, was born in Srinagar, Jammu and Kashmir. Kak was educated in Kashmir and Delhi. And he is a professor of computer science in the state of Oklahoma, USA. Many of his books on Vedas, art and history have been published.

1953 Jonas Salk reports successful testing of his polio vaccine on a group of adults and children.

Frederick Antony Ravi Kumar Zacharias was born in 1946, Madras Presidency. Ravi is an Indian-Canadian-American Christian evangelical minister and theologian who founded Ravi Zacharias International Ministries and evangelism.

1955 Avdhoot Sivananda, renowned meditation and yoga guru, was born in Delhi. He is the founder of one of his organizations, Shivayog. Shivayog conducts meditation programs around the world to help activate inner healing in individuals with the aim of reducing physical, mental and emotional stress.

1965 Prakash Raj, noted South Indian film actor, was born in Bangalore. Prakash Raj is an actor in Tamil films as well as works in Hindi and Telugu films. Prakash was nominated for the National Film Award for Best Actor for the year 2009 for his outstanding performance in the film Kanchivaram. He mainly plays the role of villain and is also known for his strong statements politically.

1966 Jacintha Saldanha was born in Mangalore, Karnataka. These were Indian nurses who worked at King Edward VII's hospital in the City of Westminster, London. Jacintha committed suicide on 7 December 2012, fearing slander due to a radio stunt phone call.

1969 Madhu Shah, well-known, beautiful, bold South Indian film actress and model, was born in Madras. On this day famous Indian cricketer Vikram Rathor was born in Jalandhar.

1971 Sheikh Mujibur Rahman declared East Pakistan as an independent country of Bangladesh, hence Bangladesh celebrates Independence Day on this day. He also called upon the people of the country to fight for freedom. The freedom struggle that started after this lasted for nine months. The conflict ended with the surrender of the Pakistan Army to India on 16 December 1971. 16 December is celebrated as Victory Day in Bangladesh. When India got independence from British rule in 1947, it was divided into two parts, India and Pakistan. Pakistan had two parts. One in the west of India which was called West Pakistan. The other on the eastern end of India which was called East Pakistan. The population of East Pakistan was Bengali speaking while the population of West Pakistan was Urdu speaking. When Urdu was declared the official language, the discontent among the people of Bengali-speaking East Pakistan increased. Amid growing discontent, East Pakistan leader Sheikh Mujib-ur-Rehman formed a party called the Awami League. His party won a landslide victory in the 1970 elections, but instead of making him prime minister, the military rulers of West Pakistan put him in jail. This incident is considered to be the father of the partition of Pakistan. On March 26, Mujib-ur-Rehman declared Bangladesh independent. With this, there was heavy bloodshed in the freedom struggle. The forces of West Pakistan inflicted severe atrocities on the people of East Pakistan. Lakhs of people fled in this trouble and took refuge in India. India gave military support to the Mukti Bahini of Bangladesh. Finally, on 16 December 1971, Pakistani soldiers surrendered to the Indian Army.

1972 Varahagiri Venkatagiri, the fourth President of India, inaugurated the International Sanskrit Conference.

1973 The London Stock Exchange admitted women for the first time in its 200-year-old history.

In 1973, in the hilly areas of Uttar Pradesh (this part has become a separate state of Uttarakhand in 2000), farmers organized an environmental movement called the Chipko movement to protest the felling of trees. In this, people stuck to the trees to save the trees from the mafias who came to cut trees under government protection. This included many people like Gaura Devi and Sunderlal Bahuguna.

1973 The first episode of The Young and the Restless was broadcast, which eventually became the most watched daytime drama on American television since 1988.

1973 Google co-founder Larry Page was born in Michigan, USA. Larry Page started Google with Sergey Brin.

1979 The Camp David Peace Accords were signed between Egypt and Israel, bringing an end to the 30-year war. This agreement between the two countries was made by America.

1983 Kedar Madhav Jadhav, famous Indian cricketer, was born in Pune.

1984 Shaheer Sheikh is a prominent and popular Indian television actor, former advocate and well-known model, born in Bhaderwah, Jammu and Kashmir.

1992 heavyweight boxing champion Mike Tyson was sentenced to six years in prison for rape.

Unmukt Chand was born in 1993 in Delhi, a well-known Indian domestic cricket player. Previously played for Delhi and in the Indian Premier League for Mumbai Indians and Delhi Daredevils. Unmukt Chand is primarily a batsman who bats right handed.

1994 Aneri Vajani, a well-known, beautiful and bold Indian Hindi television actress and model, was born in Mumbai.

1997 Police in Rancho Santa Fe, California, discover the bodies of 39 members of Heaven's Gate who committed mass suicide because of a religious belief. These people believed in some flying unknown thing (alien). They believed that this alien would take their souls to a better place.

2003 Pakistan 200 Km. Successfully test fired nuclear missile Abdali.

In 2006 the Scottish government banned smoking in bars and restaurants in the country.

2008 Jagmohan Dalmiya, the former president of the Board, was arrested in connection with the misappropriation of Rs 2.90 crore in the Board of Control for Cricket in India funds. On the same day Tata Motors acquired American company Jaguar and Land Rover. Yusuf Raza Gilani was sworn in as the 25th Prime Minister of Pakistan and India and Pakistan began talks at the foreign ministry level to release each other's prisoners of war.

2010 In response to Israel's plan to annex East Jerusalem, Iran calls on Muslims around the world to act in protest.

Hundreds march in Trafalgar Square to protest government budget cuts in London, 2011.

2014 China lowers air pollution alert in Beijing specifically limiting outdoor activity as PM 2.5 is 12 times higher than the World Health Organization standard 309 .

In 2020, the worldwide death toll from the Corona virus exceeded 21,000. Epidemic cases in Europe exceeded 250,000.

Special note: Respected readers, thank you from the bottom of my heart! You are liking this post of ours. It is our endeavor to provide you maximum and accurate information. We claim that you will not find as much information as we have in the daily history related articles currently available on the websites operated on the Internet. We spend a lot of effort and time in preparing this post. If you compare our post with other web posts, then it will be clear to you that how much information we are providing to you. Please share this post more and more and become a participant in people's education, knowledge enhancement and if you like our work and want to support us financially, then you can contribute financially to us by paying Paytm on 09045290693.

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India

Plz visit our Yutube Channel https://www.youtube.com/@apbharati7059

Facebook Page https://www.facebook.com/profile.php?id=100087228624649

#Worldhistoryof26thmarch #Fact #Gk #nature #life #politics #administration #government #news #info

No comments

Thank you for your valuable feedback