ब्रेकिंग न्यूज़

दवा नियंत्रण, नियमन का अधिकार राज्यों से छीनकर मोदी सरकार अपने हाथ में लेना चाहती है, समिति को भेजा प्रस्ताव Modi government wants to take away the right of drug control, regulation from the states, proposal sent to the committee



नई दिल्ली। केंद्र सरकार चाहती है कि पूरे देश का हर तरह का नियंत्रण उसके हाथ में हो। राज्यों के अधिकार लगातार कम किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में अब दवा नियमन का काम केंद्र सरकार राज्य सरकारों से छीनना चाहती है। अंतर-मंत्रालयी परामर्श समिति को भेजे गए संशोधित मसौदा विधेयक के अनुसार केंद्र ने प्रस्ताव दिया है कि राज्य दवा नियामकों के बजाय देश की शीर्ष दवा नियामक संस्था केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को औषधियों या सौंदर्य प्रसाधनों के निर्माण को विनियमित करने का अधिकार दिया जाए। नए औषधि, चिकित्सा उपकरण और प्रसाधन सामग्री विधेयक, 2023 के संशोधित मसौदे के अनुसार, दवाओं, सौंदर्य प्रसाधनों और चिकित्सा उपकरणों की बिक्री को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा विनियमित किया जाना जारी रहेगा, जो मौजूदा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 की जगह ले सकता है।

संशोधित मसौदे के अनुसार, ई-फार्मेसी को संचालित करने की अनुमति लेने के प्रावधान को हटा दिया गया है और इनकी जगह लिखा है, केंद्र सरकार अधिसूचना जारी कर ऑनलाइन मोड द्वारा किसी भी दवा की बिक्री, भंडारण, प्रदर्शन या बिक्री या वितरण की पेशकश को विनियमित, प्रतिबंधित या बाधित कर सकती है। नए औषधि, मेडिकल डिवाइस और सौंदर्य प्रसाधन विधेयक के मसौदे को पिछले साल जुलाई में सार्वजनिक डोमेन में रखा गया था, जिसमें हितधारकों से प्रतिक्रिया मांगी गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को मसौदा विधेयक पर हितधारकों से कई टिप्पणियां मिलीं, जिसे मंत्रालय द्वारा संशोधित किया गया और अंतर-मंत्रालयी परामर्श के लिए भेजा गया।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof13march

No comments

Thank you for your valuable feedback