ब्रेकिंग न्यूज़

13 मार्च का इतिहास: पढ़िए भारत और दुनिया में गुजरे 1800 वर्ष में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी History of March 13: Read the information about important events that happened in the last 1800 years in India and the world

624 इस्लामिक पैगंबर हज़रत मोहम्मद के नेतृत्व में, मदीना के लोगों ने वर्तमान सऊदी अरब के बद्र में मक्का के कुरेशी को हराया।

1781 जर्मन खगोलशास्त्री और संगीतकार विलियम हर्शल ने समरसेट में अपने घर के बगीचे में, यह सोचते हुए कि यह एक धूमकेतु है, यूरेनस ग्रह की खोज की।

1800 मराठा साम्राज्य को समृद्ध और विस्तृत करने वाले शासक नाना फडणवीस का निधन हुआ।

1845 जर्मन संगीतकार फेलिक्स मेंडेलसोहन ने अपने लोकप्रिय वायलिन संगीत कॉन्सर्टो कार्यक्रम का पहली बार लीपजिग में प्रदर्शन किया।

1861 चुनीलाल बसु का जन्म हुआ। वे भारत के विख्यात रसायनज्ञ, विज्ञानवादी एवं चिकित्सक थे।

1878 वर्नाकुलर प्रेस एक्ट प्रभाव में आया और अगले ही दिन अमृत बाजार पत्रिका अंग्रेजी समाचार पत्र इस कानून का पहला शिकार बना। प्रेस पर शिकंजा कसने के लिए लॉर्ड लिटन ने वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट 1878 पारित किया जिसने सरकार को देशद्रोही सामग्री छापने वाले अखबारों को जब्त करने के लिए अधिकृत किया। ऐसे बातें लिखना जिसमें देश को विदेशी दासता से मुक्ति अथवा सरकार की किसी भी प्रकार से आलोचना करना देशद्रोह माना जाएगा। उन्होंने शस्त्र अधिनियम 1878 भी पारित किया जिसमें भारतीयों को बिना किसी अनुमति के हथियार ले जाने पर रोक लगाई गई थी। अंग्रेजों को इस अधिनियम से बाहर रखा गया था।

1881 रूस के जार एलेक्जेंडर द्वितीय की सेंट पीटर्सबर्ग में हत्या कर दी गई।



1897 अमेरिका के सैन डिएगो में एक साधारण स्कूल की स्थापना की गई। बाद में इसे विश्व विद्यालय में तब्दील किया गया। अब यह दुनिया की प्रतिष्ठित सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी कहलाती है।

1921 मंगोलिया को चीन से स्वतंत्रता मिली।

1925 अमेरिकी राज्य टेनेसी की विधायिका ने राज्य के पब्लिक स्कूलों में चॉर्ल्स डार्विन की थ्योरी ऑफ इवोल्यूशन को पढ़ाने पर प्रतिबंध लगाने का बिल पास किया। बाद में एक हाई-स्कूल टीचर कानून तोड़ने का दोषी भी ठहराया गया।



1940 भारतीय क्रांतिकारी ऊधम सिंह ने अंग्रेजों से 1919 के अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए लंदन में माइकल ओ डायर पर गोलियां चलाईं।

1943 नाजी जर्मन सैनिकों ने पोलैंड के क्राकोव में यहूदी बस्ती को नष्ट करना शुरू किया लगभग 8 हजार यहूदियों को प्लाज्जो श्रम शिविर में काम करने में सक्षम माना, बाकी कुछ मार दिए गये और कुछ औशविट्ज यातनाग्रह भेज दिए गये।

1949 बांग्लादेश के प्रमुख नेता, सैन्य अधिकारी और मंत्री रहे सलाहुद्दीन कादर चौधरी का जन्म राओजान, उपजिला बंग्लादेश में हुआ।

1957 कैलिफोर्निया विश्व विद्यालय, अमेरिका के कुलपति, शिक्षक और तकनीकी विशेषज्ञ प्रदीप खोसला का जन्म मुंबई में हुआ।

1960 भारतीय दूरसंचार विवाद निपटान और अपील अधिकरण के अध्यक्ष और पूर्व जज धीरुभाई नारायणभाई पटेल का जन्म गुजरात में हुआ।

1961 त्रणमूल कांग्रेस नेता और राज्य सभा सदस्य डेरेक ओब्रायन का जन्म कलकत्ता में हुआ। हरियाणा में भाजपा के साथ सत्तारूढ़ जननायक जनता पार्टी के नेता, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के पुत्र और टेबल टेनिस फेडरेशन आफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला का जन्म चौटाला, सिरसा में हुआ।

1964 तुर्की ने साइप्रस के खिलाफ हमले की धमकी दी।

1969 हिंदुओं के वर्तमान सर्वोच्च धर्मगुरु विजयेंद्र सरस्वती स्वामीगल का जन्म तिरुवालूर में हुआ। यह कांचि कामकोटि पीठम के 70वें पीठाधिपति हैं। इससे पहले 69वें पीठाधिपति जयेंद्र सरस्वती थे। जो एक हत्या के जुर्म में कुछ साल जेल में रहे और उनका 28 फरवरी 2018 को देहावसान हो गया।

1971 हिंदी के प्रसिद्ध कवि आत्मा रंजन का जन्म हुआ।

1978 जाने माने लेखक और फिल्म निर्देशक तथा किस्सागो मोहम्मद फारुकी का जन्म गोरखपुर में हुआ। इसी दिन जानी मानी पत्रकार, फिल्म पटकथा लेखिका और फिल्म निर्देशक अनुषा रिज़वी का जन्म दिल्ली में हुआ। इसी दिन तेलंगाना की जानी मानी महिला राजनीतिज्ञ, लोकसभा और राज्य विधान सभा सदस्य रहीं कलवाकुंतला कविता का जन्म करीमनगर में हुआ।

1980 भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से लोकसभा सदस्य, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के पौत्र और भाजपा नेता मेनका गांधी के पुत्र फिरोज वरुण गांधी का जन्म दिल्ली में हुआ।



1982 जानी मानी भारतीय अमेरिकी फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेत्री और माॅडल निमरत कौर का जन्म पिलानी, राजस्थान में हुआ। इसी दिन जाने माने तमिल संगीतकार, लेखक, फिल्म अभिनेता, निर्देशक दरबुका शिवा का जन्म चेन्नई में हुआ।



1984 जानी मानी भारतीय अभिनेत्री और माॅडल गीता बसरा का जन्म पोर्ट्समाउथ, इंग्लैंड में हुआ। इनका विवाह मशहूर भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से हुआ है।

1988 दुनिया की सबसे लंबी और गहरी सुरंग सीकन टनल, जापान के हाकोडेट और अओमोरी शहरों के बीच खोली गई।

1992 जाने माने भारतीय क्रिकेटर कुलवंत खेजरोलिया का जन्म झुंझुनू राजस्थान में हुआ।

1994 जाने माने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का जन्म हैदराबाद में हुआ।

1996 स्कॉटलैंड के डनब्लेन के स्कूल में 1996 में एक बंदूकधारी ने घुसकर गोलियों की बौछार कर दी जिसमें लगभग 16 बच्चे और उनके शिक्षक की मौत हो गई। 1996 में इसी दिन हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता शफी ईनामदार का निधन हुआ।

1997 भारत की प्रमुख इसाई मिशनरी मदर टेरेसा की उत्तराधिकारी के रूप में सिस्टर निर्मला को मिशनरीज ऑफ चैरिटी के सुपीरियर जनरल के पद पर चुना गया।

1999 शेख हमाज बिन ईसा अल खलीफा बहरीन के नये शासक बने। 23 वर्षों के अंतराल के बाद श्रीलंका सरकार ने हत्या एवं मादक द्रव्य तस्करी सदृश अपराधों के लिए मृत्युदंड की सजा को पुनः लागू किया।

2002 राबर्ट मुगावे फिर से जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।

2003 इराक पर ब्रिटेन के प्रस्तावों को फ्रांस ने नामंजूर किया।

2004 भारत के प्रसिद्ध सितार वादक उस्ताद विलायत खां का निधन हुआ।

2008 सैक्स स्कैण्डल में फंसे न्यूयार्क के गवर्नर एलिमट स्पित्जर ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। 2008 में इसी दिन भारत के प्रमुख अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स और पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से दिए जाने वाले कपूर चंद कुलिश सम्मान प्रदान किये गये। इसी दिन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का अंतरिक्ष यान एंडेवर सकुशल अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुँचा।

2009 सार्क साहित्योत्सव आगरा, उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ।

2012 बंगलादेश की राजधानी ढाका के समीप एक तेल टैंकर और एक नौका के बीच हुई टक्कर में लगभग 100 लोगों की जान गयी। इसी दिन हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के एक अध्ययन में दावा किया गया है कि लाल मांस के सेवन से मृत्यु दर बढ़ जाती है साथ ही स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं।

2013 ब्यूनस आयर्स के आर्कबिशप जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो रोमन कैथोलिक चर्च के पोप बनाए गए। उन्हें पोप फ्रांसिस नाम मिला। उन्होंने पोप बेनेडिक 16वें की जगह ली।

2014 ब्रिटेन की सरकार ने घोषणा की कि वह 11 मिलियन पाउंड स्क्वायर किलोमीटर के एरे प्रोजेक्ट के फंडिंग में लगाएगी, जिसके तहत एक रेडियो टेलीस्कोप स्थापित किया जाएगा जो अंतरिक्ष से भारी मात्रा में डेटा इकट्ठा करेगा और काफी अधिक कंप्यूटिंग संसाधनों से परिपूर्ण होगा।

2016 तुर्की की राजधानी अंकारा में हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में 37 लोग मारे गये और अनेक घायल हुए।

2018 छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमलें में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 9 जवानों की मौत हुई।

विशेष नोट: सम्मानित पाठकगण आपका हृदय से आभार ! आपके द्वारा हमारी यह पोस्ट पसंद की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम आपको अधिकाधिक और सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। हमारा दावा है कि वर्तमान में इंटरनेट पर संचालित वेबसाइटों पर उपलब्ध दैनिक इतिहास विषयक आलेखों में हमारे जितनी ज्यादा जानकारी आपको नहीं मिलेगी। हम इस पोस्ट को तैयार करने में बहुत मेहनत और समय खर्च करते हैं। अगर आप अन्य वेब पोस्टों से हमारी पोस्ट का मिलान करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा कि हम कितनी अधिक जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे हैं। कृपया इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर कर लोगों की पढ़ाई, ज्ञानवर्धन में सहभागी बनें और आपको हमारा काम अच्छा लगे और आप हमारा आर्थिक सहयोग करना चाहें तो 09045290693 पर पेटीएम कर हमें आर्थिक योगदान दे सकते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof13march

History of March 13: Read the information about important events that happened in the last 1800 years in India and the world

624 Under the leadership of the Islamic prophet Muhammad, the people of Medina defeat the Quraysh of Mecca at Badr in present-day Saudi Arabia.

1781 German astronomer and composer William Herschel discovers the planet Uranus in the garden of his house in Somerset, thinking it to be a comet.

1800 Nana Fadnavis, the ruler who enriched and expanded the Maratha Empire, passed away.

1845 German composer Felix Mendelssohn performs his popular violin concerto concerto for the first time in Leipzig.

1861 Chunilal Basu was born. He was a renowned chemist, scientist and physician of India.

The Vernacular Press Act of 1878 came into effect and the very next day the Amrit Bazar Patrika English newspaper became the first victim of this law. To clamp down on the press, Lord Lytton passed the Vernacular Press Act 1878 which authorized the government to confiscate newspapers that published seditious material. Writing such things in which freeing the country from foreign slavery or criticizing the government in any way would be considered treason. He also passed the Arms Act 1878 which prohibited Indians from carrying arms without permission. The British were kept out of this act.

1881 Czar Alexander II of Russia is assassinated in St. Petersburg.

1897 A simple school was established in San Diego, USA. Later it was converted into a university. Now it is called the world's prestigious San Diego State University.

1921 Mongolia gained independence from China.

1925 The legislature of the US state of Tennessee passed a bill banning the teaching of Charles Darwin's Theory of Evolution in the state's public schools. A high-school teacher was later convicted of breaking the law.

1940 Indian revolutionary Udham Singh shoots Michael O'Dwyer in London to avenge the 1919 Jallianwala Bagh massacre in Amritsar from the British.

1943 Nazi German troops begin liquidation of the ghetto in Kraków, Poland. About 8,000 Jews deemed able to work in the Plzeň labor camp are executed and some are sent to the Auschwitz concentration camp.

1949 Salahuddin Kader Choudhury, prominent Bangladeshi leader, military officer and minister, was born in Raojan, Upazila Bangladesh.

1957 Pradeep Khosla, Vice-Chancellor, teacher and technocrat of the University of California, US, was born in Mumbai.

1960 Dhirubhai Narayanbhai Patel, chairman of the Telecom Disputes Settlement and Appellate Tribunal and former judge, was born in Gujarat.

1961 Trinamool Congress leader and Rajya Sabha member Derek O'Brien was born in Calcutta. Ajay Singh Chautala, leader of the ruling Jannayak Janata Party with the BJP in Haryana, son of former chief minister Omprakash Chautala and former president of the Table Tennis Federation of India, was born in Chautala, Sirsa.

1964 Turkey threatens attack against Cyprus.

1969 Vijayendra Saraswathi Swamigal, the present Supreme Leader of the Hindus, was born in Tiruvallur. He is the 70th Peethadhipati of Kanchi Kamakoti Peetham. Earlier, the 69th Peethadhipati was Jayendra Saraswati. Who remained in jail for a few years for a murder and died on 28 February 2018.

1971 Atma Ranjan, famous Hindi poet, was born.

1978 Mohammad Farooqui, noted writer and film director and storyteller, was born in Gorakhpur. On this day noted journalist, film screenwriter and film director Anusha Rizvi was born in Delhi. On this day, Kalvakuntla Kavitha, a well-known woman politician from Telangana, a member of the Lok Sabha and the State Legislative Assembly, was born in Karimnagar.

1980 Bharatiya Janata Party Lok Sabha member from Pilibhit, grandson of former Prime Minister Indira Gandhi and son of BJP leader Maneka Gandhi, Feroze Varun Gandhi, was born in Delhi.

1982 Nimrat Kaur, noted Indian American film and television actress and model, was born in Pilani, Rajasthan. On this day noted Tamil music composer, writer, film actor, director Darbuka Siva was born in Chennai.

1984 Geeta Basra, noted Indian actress and model, was born in Portsmouth, England. She is married to the famous Indian cricketer Harbhajan Singh.

1988 The Seikan Tunnel, the world's longest and deepest tunnel, opened between the Japanese cities of Hakodate and Aomori.

1992: Noted Indian cricketer Kulwant Khejroliya was born in Jhunjhunu, Rajasthan.

1994 Mohammad Siraj, noted Indian cricketer, was born in Hyderabad.

1996 In 1996, a gunman entered a school in Dunblane, Scotland, killing 16 children and their teacher. On this day in 1996, famous Hindi film actor Shafi Inamdar passed away.

1997 Sister Nirmala was elected as the Superior General of the Missionaries of Charity, succeeding India's leading Christian missionary Mother Teresa.

1999 Sheikh Hamaz bin Isa Al Khalifa became the new ruler of Bahrain. After a gap of 23 years, the Sri Lankan government reintroduced capital punishment for crimes like murder and drug trafficking.

2002 Robert Mugabe re-elected President of Zimbabwe.

2003 France rejects Britain's proposals on Iraq.

2004 India's famous sitar player Ustad Vilayat Khan passed away.

2008 New York Governor Elimit Spitzer, embroiled in a sex scandal, announces his resignation. On this day in 2008, India's leading English newspaper Hindustan Times and Pakistan's leading newspaper Dawn were awarded the Kapoor Chand Kulish Samman given by Rajasthan Patrika for their remarkable contribution in the field of journalism. On the same day, the US space agency NASA's spacecraft Endeavor safely reached the International Space Station.

The 2009 SAARC Literature Festival began in Agra, Uttar Pradesh.

2012 Nearly 100 people died in a collision between an oil tanker and a ferry near Dhaka, the capital of Bangladesh. On the same day, a Harvard Medical School study claimed that consumption of red meat increases mortality as well as has negative health effects.

2013 Jorge Mario Bergoglio, Archbishop of Buenos Aires, was elected Pope of the Roman Catholic Church. He got the name Pope Francis. He succeeded Pope Benedict XVI.

2014 The UK government announced that it would invest £11 million in funding for the Square Kilometer Array project, which would set up a radio telescope that would collect vast amounts of data from space and be equipped with significantly more computing resources.

2016 A suicide bombing in the Turkish capital Ankara kills 37 people and injures many more.

2018: Nine Central Reserve Police Force (CRPF) personnel were killed in a Maoist attack in Sukma, Chhattisgarh.

Special note: Respected readers, thank you from the bottom of my heart! You are liking this post of ours. It is our endeavor to provide you maximum and accurate information. We claim that you will not find as much information as we have in the daily history related articles currently available on the websites operated on the Internet. We spend a lot of effort and time in preparing this post. If you compare our post with other web posts, then it will be clear to you that how much information we are providing to you. Please share this post more and more and become a participant in people's education, knowledge enhancement and if you like our work and want to support us financially, then you can contribute financially to us by paying Paytm on 09045290693.

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India

Plz visit our Yutube Channel https://www.youtube.com/@apbharati7059

Facebook Page https://www.facebook.com/profile.php?id=100087228624649

#Worldhistoryof13thmarch #Fact #Gk #nature #life #politics #administration #government #news #info

No comments

Thank you for your valuable feedback