ब्रेकिंग न्यूज़

अटरिया मंदिर महंत और समिति पर लाखों रुपये की बंदरबांट करने का आरोप, मेला लगाने से पहले भूमि की पैमाइश और मेला जिला प्रशासन की निगरानी में कराने की मांग Allegations of embezzlement of lakhs of rupees on Mahant and committee of Atria temple, demand for measurement of land before holding the fair and conducting the fair under the supervision of the district administration



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 15 मार्च। अटरिया देवी मेला समिति ने मेेले में लगने वाली दुकानों से अवैध वसूली के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रोष जताया। इसके बाद उन्होंने डीएम की अनुपस्थिति में एडीएम जयभारत सिंह को ज्ञापन देकर अवैध वसूली पर रोक लगाने, मेले की अनुमति देने से पहले समिति के पदाधिकारियों, किसानों व सरकारी भूमि की पैमाइश कराने की मांग की। 

अटरिया देवी मेला समिति  के अध्यक्ष किशन सुखीजा ने तमाम लोगों के साथ मंगलवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने एडीएम को ज्ञापन देकर कहा कि चैत्र नवरात्र में हर साल मां अटरिया मंदिर पर मेला लगता है। मंदिर से लगी कुछ भूमि मंदिर समिति की है। इसके अलावा अधिकांश भूमि खसरा नं. 113/3,115/8,113/1, रकबा 0.2467 खसरा नं. 113/3,115/8 रकबा 0.1127 हेक्टेयर व खसरा नं. 113/3 रकबा 0.0240 हेक्टेयर हैं। जिसमें चार पक्की दुकानें व दो  खाली प्लाट है। खसरा नं. 115/7,रकबा पौने दो बीघा भूमि मेला समिति के पदाधिकारियों व स्थानीय काश्तकारों की है। जिस पर धार्मिक मेला जिला प्रशासन की निगरानी में प्राचीन काल से लगता रहा है। मंदिर की महंत को चढ़ावा में हर साल करीब 20-25 लाख रुपये मिलते हैं।

अटरिया देवी मेला समिति के लोगों ने बताया कि इस धनराशि को मंदिर के सुंदरीकरण एवं धार्मिक आयोजनों पर खर्च करने के बजाय बंदरबांट कर लेेते हैं। सुखीजा ने महंत व उनके स्वजन पर भूमि पर लगने वाली दुकानों को अपने स्तर से ठेके पर देने तथा उनसे अवैध वसूली करने की धमकी देने का आरोप लगाया। मेले की अनुमति प्रदान करने से पहले पुरानी व्यवस्था बहाल कराने तथा सिटी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मेला समिति के पदाधिकारियों व काश्तकारों तथा सरकारी भूमि को तस्दीक कराने, सरकारी भूमि को नीलामी प्रक्रिया के तहत दुकानदारों में आवंटित करने, अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की। एडीएम को ज्ञापन देने वालों में रामबाबू, पुरुषोत्तम अरोरा, प्रेम शंकर, रामधारी, धर्मेंद्र आदि शामिल थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof16march

No comments

Thank you for your valuable feedback