ब्रेकिंग न्यूज़

16 मार्च का इतिहास: 1500 वर्ष में भारत और विश्व भर में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं की संक्षिप्त जानकारी History of March 16: Brief information about important events that happened in India and around the world in 1500 year

 597 बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्सर द्वितीय ने यरूशलेम पर कब्जा कर लिया और चाल्डियन सल्तनत की स्थापना की।

1190 यॉर्क, इंग्लैंड में यॉर्क कैसल में लगभग 150 यहूदियों ने इस संभावना के कारण खुद आत्म कर ली कि कहीं भीड़ द्वारा उन्हें बर्बर तरीके से मार दिया जाएगा।

1322 डेस्पेंसर युद्ध में ए रॉयलिस्ट सेना ने बोरोब्रिज की लड़ाई में अर्ल ऑफ लैंकेस्टर थॉमस के प्रति निष्ठावान सैनिकों को हराया, जिससे इंग्लैंड के राजा एडवर्ड द्वितीय सत्ता बची रही।

1527 प्रथम मुगल बादशाह जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर ने खानवा के युद्ध में राणा सांगा यानी संग्राम सिंह सिसौदिया प्रथम को हराया।

1559 मेवाड़ के महाराणा प्रताप के बड़े पुत्र अमर सिंह प्रथम का जन्म चित्तौड़गढ़, राजस्थान में हुआ।

1690 फ्रांस के राजा लुईस 14वें ने आयरलैंड में सेना भेजी।

1693 इंदौर के होल्कर राजवंश के संस्थापक मल्हारराव होल्कर का जन्म हुआ।

1751 अमेरिका के चौथे राष्ट्रपति जेम्स मैडिसन का वर्जीनिया में जन्म हुआ।



1799 विश्व प्रसिद्ध ब्रिटिश प्रकृति विज्ञानी और महिला फोटोग्राफर एना एटकिंस का टोनब्रिज, इंग्लैंड में जन्म हुआ। उन्होंने पहली ऐसी किताब प्रकाशित की जिसमें कैमरे से ली गई तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था।

1827 संयुक्त राज्य अमेरिका में पहला अफ्रीकी-अमेरिकी अखबार फ्रीडम जर्नल जॉन रूस्सवर्म एवं सैमुएल कोर्निश ने न्यूयॉर्क से प्रकाशित किया।

1846 अमृतसर समझौते के मुताबिक कश्मीर का आधिपत्य जम्मू के राजा गुलाब सिंह के अधीन कर दिया गया।

1867 एंटीसेप्टिक सर्जरी की खोज पर यूसुफ लिस्टर द्वारा लिखा गया एक लेख, पहली बार द लैनसेट जर्नल में प्रकाशित किया गया।

1901 गांधी जी के अनुयायी स्वतन्त्रता सेनानी पोट्टि श्रीरामुलु का जन्म।

1906 भारत के जाने-माने शिक्षाविद और हिंदी साहित्यकार अंबिका प्रसाद दिव्य का पन्ना मध्य प्रदेश में जन्म हुआ।

1910 पटौदी खानदान में राजकुमार इफ्तिखार अली खान पटौदी का जन्म हुआ। उन्होंने इंग्लैंड और भारत के लिए क्रिकेट खेला। उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तान रहे। वे दुनिया के मशहूर क्रिकेटर्स में से एक थे। 

1916 सन 1960 और 1970 के दशक के हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध खलनायक तथा फिल्म निर्माता सप्रू या दयाकिशन सप्रू का जन्म कश्मीर में हुआ।

1922 इंग्लैंड ने मिस्र को मान्यता दी। इसी दिन विख्यात अमेरिकी टेलीविजन पटकथा लेखक और नाटककार हार्डिंग लेमेयका 1922 में जन्म हुआ।

1926 अमेरिकी इंजीनियर रॉबर्ड गोलार्ड ने दुनिया का पहला लिक्विड फ्यूल्ड रॉकेट लॉन्च किया। इसमें लिक्विड ऑक्सीजन और गैसोलीन का प्रयोग किया गया था।

1929 अंग्रेजी सहित विभिन्न दक्षिण भारतीय भाषाओं में लिखने वाले कवि, नाटककार, लेखक, अनुवादक, दार्शनिक, शोधकर्ता एके रामानुजन (अट्टिपटे कृष्णास्वामी रामानुजन) का जन्म मैसूर में हुआ।

1938 भारतीय समुद्री शोधकर्ता, इकोलॉजिस्ट और शिपबिल्डर अली मानिकफान जन्म हुआ।

1939 चेकोस्लोवाकिया पर जर्मनी ने कब्जा किया।

1940 विख्यात मलयालम फिल्म पटकथाकार, संगीतकार, गीतकार, निर्देशक एवं निर्माता श्रीकुमार थंपी का जन्म हरिपद में हुआ।

1945 दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापानी आईलैंड ईओ जीमा पर अमेरिकी नौसेना ने कब्जा कर लिया। 1945 में इसी दिन दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी के वर्जबर्ग शहर पर ब्रिटेन ने हवाई हमला किया। 20 मिनट की बमबारी में इस शहर का 90 प्रतिशत हिस्सा तबाह हो गया था।

1947 प्रसिद्ध कवि, साहित्यकार अयोध्यासिंह उपाध्याय का।

1949 कबीर सुमन का जन्म कटक, उड़ीसा में हुआ। सुमन प्रसिद्ध भारतीय संगीत निर्देशक, गीतकार, संगीतकार, गायक, कवि, उपन्यासकार, बहुभाषाविद, पत्रकार, राजनीतिक कार्यकर्ता, टीवी प्रस्तोता तथा अभिनेता साथ ही ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस नेता, लोकसभा सदस्य हुए।

1955 प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकारविजयानन्द त्रिपाठी का निधन।

1956 प्रख्यात भारतीय शास्त्रीय नर्तकी, डांस कोरियोग्राफर एवं अभिनेत्री तनुश्री शंकर का कलकत्ता में जन्म हुआ।

1958 भारतीय सेना के मुखिया और चीफ आॅफ आर्मी स्टाफ रहे जनरल बिपिन रावत का जन्म पौड़ी, गढ़वाल, उत्तराखंड में हुआ।

1959 इराक और सोवियत संघ ने आर्थिक एवं तकनीक समझौते पर हस्ताक्षर किये।

1966 अमेरिका ने मानवयुक्त अंतरिक्ष यान जेमिनी 8 लांच किया।

1968 जाने माने तमिल एवं तेलुगू सिनेमा के सिनेमाटोग्राफर आर्थर ए विल्सन का जन्म इंग्लैंड में हुआ। इसी इसी दिन जानी मानी टेलीविजन अभिनेत्री अनन्या खरे का जन्म रतलाम मध्य प्रदेश में हुआ। उन्होंने शाहरुख खान की देवदास से खास पहचान मिली। वे ज्यादातर चरित्र या खल चरित्र भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। 1968 वियतनाम युद्ध-अमेरिकी सैनिकों ने सोन एम में सैकड़ों निहत्थे लोगों को मार डाला दक्षिण वियतनाम के सोन टी जिले में गाँव।

1970 सन 2011 के साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त विख्यात तमिल साहित्यकार एस वेंकटेशन का जन्म तमिलनाडु के हर्वीपत्ती में हुआ।



1971 जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षिका शाहीन मिस्त्री का जन्म बंबई में हुआ। वे टेक फाॅर इंडिया और अकांक्षा फाउंडेशन एनजीओ चलाती हैं। 1971 में इसी दिन बाॅलीवुड के जाने माने अभिनेता, हास्य कलाकार, फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक राजपाल यादव (राजपाल नौरंग यादव) का जन्म शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश में


हुआ।

1976 आठ वर्ष तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और 13 वर्षों तक लेबर पार्टी के नेता रहे, हैरल्ड विल्सन ने त्यागपत्र देकर सबको चौंका दिया था।



1978 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड भारतीय, ब्रिटिश फिल्म, टेलीविजन अभिनेत्री माॅडल आयशा धारकर का जन्म बंबई में हुआ। इसी दिन 1978 में इटली के पूर्व प्रधान मंत्री एल्डो मोरो को रोम में मारियो मोरेटी और रेड ब्रिगेड द्वारा अपहरण कर लिया गया था।

1982 रूस ने पश्चिम यूरोप में नए परमाणु मिसाइलों की तैनाती रोकने की घोषणा की।

1985 जाने माने नर्तक, रियलिटी शो डांस इंडिया डांस विजेता कुंवर अमर या कुंवर अमरजीत सिंह का इंदौर में जन्म हुआ।



1988 कन्नड़ एवं दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड फिल्म अभिनेत्री एवं संचिता पादुकोण का जन्म कुंडापुरा, कर्नाटक में हुआ। जानी मानी बाॅलीवुड फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कुंडापुरा की ही हैं यद्यपि उनका जन्म स्वीडन के कोपेनहेगन में हुआ था।

1989 मिस्र में चिपोज के पिरामिड में 4400 साल पुरानी ममी मिली।

1995 भारत में पोलियो की ओरल वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी। भारत का पल्स पोलियो अभियान दुनिया के सबसे सफल वैक्सीनेशन कैंपेन माना गया है। वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल 16 मार्च को नेशनल वैक्सीनेशन डे के रूप में मनाया जाता है। 2014 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो-मुक्त देश घोषित कर दिया। भारत ने ये उपलब्धि मात्र 19 वर्ष में हासिल कर ली। 

1995 नासा अंतरिक्ष यात्री नॉर्मन रूसी अंतरिक्ष स्टेशन मीर का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी बने।

1997 नवजोत सिंह सिद्धू ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का एकमात्र दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 673 मिनट तक बैटिंग करते हुए 201 रन की पारी खेली जो उस समय क्रिकेट इतिहास में सबसे धीमे दोहरे शतक के तौर पर दर्ज हुई थी.

1998 चीनी राष्ट्रपति जियांग जेमिन अगले कार्यकाल के लिए पुन राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।

1999 फैंटम जैसे हास्य चरित्र के जनक लियोन ली फाक का निधन हुआ।

2000 जाने माने भारतीय फुटबाल खिलाड़ी राहुल कैन्नोली प्रवीण का जन्म केरल के मन्नूथी में हुआ। इसी दिन पाकिस्तान में लाहौर की एक अदालत ने जावेद इकबाल को मौत की सजा सुनाई, जिसने 6 से 16 साल की उम्र के बच्चों के साथ दरिंदगी के बाद उनकी हत्या कर दी और सबूत छिपाने के लिए उनके शवों को काट-काटकर तेजाब में डाला। अदालत ने जावेद को उसी तरह मारने का आदेश दिया था जैसे वह बच्चों को मारता था, लेकिन उसने सजा पाने से पहले ही आत्महत्या कर ली।

2002 रू न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 163 गेंद में दोहरा शतक जमाकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकार्ड अपने नाम किया.

2003 ग्रीन स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट कप्तान बने।

2004 रूस में नौ मंजिला इमारत में विस्फोट, 21 मरे।

2005 संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफी अन्नान ने सुपाचयी पानिचपकड़ी को अंकटाड का नया अध्यक्ष नामांकित किया।

2006 संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति के गठन के लिए सर्वसम्मति से वोट दिया। 2006 में इसी दिन चुनाव के तीन महिने बाद इराक के नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ग्रहण की।

2007 दक्षिण अफ्रीका के हर्शेल गिब्स ने एक ओवर में छह छक्के लगाकर विश्व रिकार्ड बनाया।

2008 जनरल परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान में मृत्यु दंड की सजा सुनाए जाने के बाद पाकिस्तान में जासूसी के आरोपी भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के डेथ वारंट पर दस्तखत किये।

2012 भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

2013 पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुई बस दुर्घटना में लगभग 25 सैनिकों की जान गयी। इसी दिन 2013 में पोप फ्रांसिस ने इटली में वेटिकन सिटी में अपना पहला संदेश दिया। उन्होंने बताया कि वह गरीबों के लिए एक गरीब चर्च चाहते हैं।

2014 क्रीमिया में यूक्रेन से अलग होने और रूस के साथ जाने के लिए जनमत संग्रह हुआ। कई देशों के विरोध के बाद भी रूस ने जनमत संग्रह के बाद क्रीमिया को अपने में मिला लिया।

विशेष नोट: सम्मानित पाठकगण आपका हृदय से आभार ! आपके द्वारा हमारी यह पोस्ट पसंद की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम आपको अधिकाधिक और सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। हमारा दावा है कि वर्तमान में इंटरनेट पर संचालित वेबसाइटों पर उपलब्ध दैनिक इतिहास विषयक आलेखों में हमारे जितनी ज्यादा जानकारी आपको नहीं मिलेगी। हम इस पोस्ट को तैयार करने में बहुत मेहनत और समय खर्च करते हैं। अगर आप अन्य वेब पोस्टों से हमारी पोस्ट का मिलान करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा कि हम कितनी अधिक जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे हैं। कृपया इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर कर लोगों की पढ़ाई, ज्ञानवर्धन में सहभागी बनें और आपको हमारा काम अच्छा लगे और आप हमारा आर्थिक सहयोग करना चाहें तो 09045290693 पर पेटीएम कर हमें आर्थिक योगदान दे सकते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof16march

History of March 16: Brief information about important events that happened in India and around the world in 1500 years

597 Babylonian king Nebuchadnezzar II captures Jerusalem and establishes the Chaldean Sultanate.

1190 About 150 Jews at York Castle in York, England, commit suicide because of the possibility that they will be brutally killed by the mob.

In the 1322 Despenser War, a Royalist army defeated troops loyal to Thomas, Earl of Lancaster, at the Battle of Boroughbridge, leaving King Edward II of England in power.

1527 The first Mughal emperor Zahiruddin Mohammad Babur defeated Rana Sanga i.e. Sangram Singh Sisodia I in the Battle of Khanwa.

1559 Amar Singh I, eldest son of Maharana Pratap of Mewar, was born in Chittorgarh, Rajasthan.

1690 King Louis XIV of France sends troops to Ireland.

1693 Malharrao Holkar, founder of Holkar dynasty of Indore, was born.

1751 James Madison, the fourth President of the United States, was born in Virginia.

1799 Anna Atkins, world-renowned British naturalist and female photographer, was born in Tonbridge, England. He published the first book that used photographs taken with a camera.

1827 Freedom's Journal, the first African-American newspaper in the United States, is published from New York by John Russworm and Samuel Cornish.

According to the 1846 Amritsar Agreement, the suzerainty of Kashmir was placed under Raja Gulab Singh of Jammu.

1867 An article by Joseph Lister on the discovery of antiseptic surgery, first published in The Lancet Journal.

1901 Birth of freedom fighter Potti Sriramulu, follower of Gandhiji.

1906 Ambika Prasad Divya, India's well-known educationist and Hindi litterateur, was born in Panna, Madhya Pradesh.

1910 Prince Iftikhar Ali Khan Pataudi was born in the Pataudi family. He played cricket for England and India. His son Mansoor Ali Khan Pataudi became India's youngest Test captain. He was one of the famous cricketers of the world.

1916 Sapru or Dayakishan Sapru, famous villain and filmmaker of Hindi cinema of the 1960s and 1970s, was born in Kashmir.

1922 England recognized Egypt. On this day in 1922, noted American television screenwriter and playwright Harding LeMeyka was born.

1926 American engineer Robert Goulard launches the world's first liquid fueled rocket. Liquid oxygen and gasoline were used in this.

1929 AK Ramanujan (Attipate Krishnaswami Ramanujan), poet, playwright, author, translator, philosopher, researcher, who wrote in various South Indian languages including English, was born in Mysore.

1938 Ali Manikfan, Indian marine researcher, ecologist and shipbuilder, was born.

1939 Germany occupied Czechoslovakia.

1940 Sreekumar Thampi, noted Malayalam film screenwriter, music composer, lyricist, director and producer, was born in Haripad.

1945 During World War II, the Japanese island of Io Jima was captured by the US Navy. On this day in 1945, during World War II, Britain carried out an air raid on the German city of Würzburg. In 20 minutes of bombardment, 90 percent of this city was destroyed.

1947 of famous poet, litterateur Ayodhya Singh Upadhyay.

1949 Kabir Suman was born in Cuttack, Orissa. Suman is a famous Indian music director, lyricist, composer, singer, poet, novelist, polyglot, journalist, political activist, TV presenter and actor as well as All India Trinamool Congress leader, Lok Sabha member.

1955 Famous Hindi litterateur Vijayanand Tripathi passed away.

1956 Tanushree Shankar, noted Indian classical dancer, dance choreographer and actress, was born in Calcutta.

1958 General Bipin Rawat, Chief of the Indian Army and Chief of Army Staff, was born in Pauri, Garhwal, Uttarakhand.

1959 Iraq and the Soviet Union signed an economic and technical agreement.

1966 US launches Gemini 8 manned spacecraft.

1968 Arthur A. Wilson, noted Tamil and Telugu cinematographer, was born in England. On this day, well-known television actress Ananya Khare was born in Ratlam, Madhya Pradesh. He got special recognition from Shah Rukh Khan's Devdas. She is mostly known for character or villainous roles. 1968 Vietnam War—American troops kill hundreds of unarmed people in Son Am village in the Son Ti district of South Vietnam.

Renowned Tamil litterateur S. Venkatesan, who received the Sahitya Akademi Award in 1970 and 2011, was born in Harvipatti, Tamil Nadu.

1971 Shaheen Mistry, noted social worker and teacher, was born in Bombay. She runs the NGO Tech for India and Akanksha Foundation. On this day in 1971, famous Bollywood actor, comedian, film producer, director and writer Rajpal Yadav (Rajpal Naurang Yadav) was born in Shahjahanpur, Uttar Pradesh.

In 1976, Harold Wilson surprised everyone by resigning after being Prime Minister of Britain for eight years and leader of the Labor Party for 13 years.

1978 Ayesha Dharkar, well-known beautiful, bold Indian, British film, television actress model, was born in Bombay. On this day in 1978, former Italian Prime Minister Aldo Moro was abducted in Rome by Mario Moretti and the Red Brigades.

1982 Russia announces halt to deployment of new nuclear missiles in Western Europe.

1985 Kunwar Amar or Kunwar Amarjeet Singh, well-known dancer, reality show Dance India Dance winner, was born in Indore.

1988 Sanchita Padukone, well-known beautiful, bold film actress of Kannada and South Indian cinema, was born in Kundapura, Karnataka. Renowned Bollywood film actress Deepika Padukone belongs to Kundapura though she was born in Copenhagen, Sweden.

1989 A 4400-year-old mummy was found in the Pyramid of Chipoz in Egypt.

1995 The first dose of oral polio vaccine was given in India. India's Pulse Polio campaign has been considered the most successful vaccination campaign in the world. Every year 16 March is celebrated as National Vaccination Day with the aim of increasing awareness about vaccination. In 2014, the World Health Organization declared India a polio-free country. India achieved this feat in just 19 years.

1995 NASA astronaut Norman becomes the first American to visit the Russian space station Mir.

1997 Navjot Singh Sidhu scored the only double century of his Test career while playing against the West Indies. Batting for 673 minutes, he played an innings of 201 runs, which at that time was recorded as the slowest double century in cricket history.

1998 Chinese President Jiang Zemin re-elected for the next term.

1999 Leon Lee Falk, father of the Phantom comic book character, passed away.

2000 Rahul Cannoli Praveen, famous Indian football player, was born in Mannoothi, Kerala. On the same day, a court in Lahore in Pakistan sentenced to death Javed Iqbal, who brutally murdered children aged between 6 and 16 and dismembered their bodies and doused them in acid to hide evidence. The court ordered Javed to be executed in the same manner as he used to kill children, but he committed suicide before being sentenced.

2002: New Zealand's Nathan Astle holds the record for the fastest double century in Test cricket by scoring a 163-ball double century against England.

2003 Green Smith became the cricket captain of South Africa.

2004 Nine-storey building explodes in Russia, 21 dead.

2005 United Nations Secretary-General Kofi Annan nominates Supachayi Panichpakdi as the new President of UNCTAD.

2006 The General Assembly of the United Nations voted unanimously to establish the United Nations Human Rights Committee. On this day in 2006, three months after the elections, newly elected Iraqi parliamentarians were sworn in.

2007 Herschelle Gibbs of South Africa made a world record by hitting six sixes in an over.

2008 General Pervez Musharraf signs the death warrant of Sarabjit Singh, an Indian national accused of espionage in Pakistan after he was sentenced to death in Pakistan.

2012 India's master blaster Sachin Tendulkar became the first player to score 100 centuries in international cricket.

2013: About 25 soldiers died in a bus accident in Rawalpindi, Pakistan. On this day in 2013, Pope Francis delivered his first message at Vatican City in Italy. He told that he wanted a poor church for the poor.

In 2014 Crimea held a referendum to secede from Ukraine and join Russia. Despite opposition from many countries, Russia annexed Crimea after the referendum.

Special note: Respected readers, thank you from the bottom of my heart! You are liking this post of ours. It is our endeavor to provide you maximum and accurate information. We claim that you will not find as much information as we have in the daily history related articles currently available on the websites operated on the Internet. We spend a lot of effort and time in preparing this post. If you compare our post with other web posts, then it will be clear to you that how much information we are providing to you. Please share this post more and more and become a participant in people's education, knowledge enhancement and if you like our work and want to support us financially, then you can contribute financially to us by paying Paytm on 09045290693.

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India

Plz visit our Yutube Channel https://www.youtube.com/@apbharati7059

Facebook Page https://www.facebook.com/profile.php?id=100087228624649

#Worldhistoryof16thmarch #Fact #Gk #nature #life #politics #administration #government #news #info

No comments

Thank you for your valuable feedback