ब्रेकिंग न्यूज़

परिस्थितिकी संरक्षण के जानकार हैं तो खनन निरोधक दल में आपकी जरूरत है, आवेदन करिये If you are knowledgeable about environmental protection, then you are needed in the anti-mining team, apply



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 25 मार्च। दिनांक 16 मार्च 2023 के माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जिला अवैध खनन निरोधक दल का गठन किया गया है। जिसमें जिले से एक सदस्य के रूप में परिस्थितिकी (इकोलोजी) संरक्षण में रूचि रखने वाले व्यक्ति को भी अन्य सदस्यों के साथ शामिल किया जाना है। जिससे अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा सके।

जिला प्रशासन की ओर से अवगत कराया गया है कि ऐंसे व्यक्ति जिन्होंने परिस्थितिकी (इकोलोजी) संरक्षण के क्षेत्र में कार्य किया हो तथा अवैध खनन निरोधक दल के साथ सहयोग एवं कार्य करने को तैयार हों, वह अपने परिस्थितिकी (इकोलोजी) के क्षेत्र में किये गये कार्यों के विवरण के साथ अपना सहमति पत्र जिलाधिकारी कार्यालय के खनन पटल पर 31 मार्च 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #worldhistoryof26march

No comments

Thank you for your valuable feedback