ब्रेकिंग न्यूज़

1 मार्च का इतिहास : पढ़िए 500 वर्ष में भारत और दुनिया में हुईं महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में March 1 World History: Read about important events that happened in India and the world in 500 years

1640 ब्रिटेन को मद्रास में व्यावसायिक केंद्र बनाने की अनुमति मिली।

1683 तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु छठे दलाई लामा तेंज्यांग ग्यात्सो का जन्म हुआ। वर्तमान दलाई लामा 14 वें हैं और इनका नाम ग्यालवा रिंपोछे है।

1775 ब्रिटिश सरकार और नाना फडनवीस के बीच पुरंधर की संधि पर हस्ताक्षर हुए।

1790 संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली अधिकृत जनगणना हुई।

1792 फ्रांसिस द्वितीय ने पवित्र रोमन साम्राज्य के अंतिम सम्राट के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।

1803 संयुक्त राज्य अमेरिका के 17वें राज्य के रूप में ओहियो को स्वीकार किया गया।

1847 औपचारिक रूप से मौत की सजा को मिशिगन राज्य में समाप्त कर दिया गया।

1851 विख्यात फ्रांसीसी लेखक विक्टर ह्यूगो ने फ्रांस की नेशनल असेंबली के एक भाषण में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ यूरोप का प्रयोग किया।



1872 अमेरिका में दुनिया का पहला राष्ट्रीय पार्क स्थापित किया गया। पश्चिमी अमेरिका में स्थित येलोस्टोन नेशनल पार्क को 1978 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर का दर्जा दिया। यह मोंटाना से इडाहो तक है।

1896 प्रख्यात फ्रांसीसी वैज्ञानिक, इंजीनियर अंतोनियो हैनरी बेक्वेरल के एक प्रयोग के रेडियोधर्मिता का पहली बार पता चला।

1908 टाटा आयरन और स्टील कंपनी की स्थापना बिहार राज्य के जमशेदपुर में की गई। जमशेदपुर अब झारखंड राज्य में है।

1910 विख्यात तमिल फिल्म अभिनेता, निर्माता एवं कर्नाटक शास्त्रीय संगीतकार मायावरम कृष्णास्वामी त्यागराजा भागावतार यानी एमकेटी का जन्म हुआ।

1914 चीन गणराज्य यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन में शामिल हुआ। इसके तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पत्रों का वितरण होता है।

1917 विख्यात हिंदी, पंजाबी और उर्दू साहित्यकार कर्तार सिंह दुग्गल का जन्म रावलपिंडी पाकिस्तान में हुआ।

1919 महात्मा गांधी ने रॉलट एक्ट के खिलाफ सत्याग्रह शुरू करने की मंशा जताई।

1926 भारत के शीर्ष माफिया मस्तान मिर्जा यानी हाजी मस्तान का जन्म तमिलनाडु के पनाईकुलम में हुआ। यह बंबई के सबसे बड़े माफिया गैंग सुप्रीमो हुए।

1930 जाने माने उद्योगपति, आरपीजी ग्रुप के मुखिया राम प्रसाद गोयनका का जन्म कलकत्ता में हुआ।

1953 तमिलनाडु के वर्तमान मुख्यमंत्री एमके (मुथुवेल करुणानिधि) स्टालिन का जन्म हुआ।

1954 अमरीका ने प्रशांत क्षेत्र में स्थित मार्शल द्वीपों के बिकिनी द्वीपसमूह में किसी मानव की ओर से हुआ सबसे बड़ा विस्फोट किया। माना जाता है कि यह हाइड्रोजन बम हिरोशिमा को नष्ट करने वाले परमाणु बम से भी हजार गुना अधिक शक्तिशाली था।

1962 पाकिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अयूब खान ने नया संविधान अंगीकार करने का ऐलान किया, जिसमें देश में राष्ट्रपति के नेतृत्व वाली शासन प्रणाली की हिमायत की गई।

1963 पंजाब के सिख कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का जन्म हुआ।



1965 भारत की जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड हिंदी, मराठी, उड़िया फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री तथा शास्त्रीय नृत्यांगना अर्चना जोगलेकर का जन्म बंबई में हुआ।

1966 ब्रिटिश वित्त मंत्री जेम्स कैलाहन ने ब्रिटिश मुद्रा पाउंड में बदलाव की घोषणा की।

1968 जाने मोन क्रिकेट खिलाड़ी सलिल अंकोला का जन्म सोलापुर महाराष्ट्र में हुआ।

1969 भारत की पहली सुपरफास्ट ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली और कलकत्ता (अब कोलकाता) के बीच चलाई गई।

1971 जाने माने टेलीविजन शो एवं फिल्म निर्माता, लेखक, निर्देश सुमीत हुकमचंद मित्तल का जन्म हुआ।

1973 फिलिस्तीन के सशस्त्र समूह ब्लैक सैपटैंबर ने सूडान के खारतूम में सऊदी अरब के दूतावास पर कब्जा कर लिया और वहां मौजूद कार्मिकों को बंधक बना लिया।



1984 मलयालम और तमिल फिल्मों की जानी मानी गायिका सायानोरा फिलिप का जन्म केरल के कन्नूर में हुआ।

1988 प्रसिद्ध हिंदी कवि सोहन लाल द्विवेदी का निधन हुआ।

1989 महाराष्ट्र के प्रमुख कांग्रेस नेता, मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल रहे वसंतदादा पाटील का निधन हुआ।



1990 खूबसूरत, बोल्ड जानी मानी टेलीविजन अभिनेत्री और माॅडल क्रिस्टल डि सूजा का जन्म बंबई में हुआ।

1994 कनाडा के गायक जस्टिन बीबर का जन्म हुआ। बीबर ने बहुत छोटी उम्र में ही अपने गाने से दुनियाभर में अपने करोड़ों प्रशंसक बना लिए।

1996 विद्युत उत्पादन के लिए थर्मो न्यूस्लियर रिएक्टर स्थापित करने को भारत, रूस, चीन और ईरान एशियन फाउंडेशन फॉर थर्मोन्यूक्लियर स्टडीज नामक संस्थान स्थापित करने को राजी हुए।

1998 भारत की नवीं पंचवर्षीय योजना की रूपरेखा जारी की गई।

2003 पाकिस्तान में अधिकारियों ने खालिद शेख मोहम्मद को गिरफ्तार किया, जिसे अलकायदा का शीर्ष सदस्य माना जाता था और जिस पर अमेरिका पर 2001 में 11 सितंबर को हुए आतंकी हमले की योजना बनाने का आरोप है।

2006 अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश भारत की राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे।

2007 अमूल्य नाथ शर्मा नेपाल के पहले बिशप बने।

2008 भारत के सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई ने न्यूयॉर्क में अपनी शाखा खोली।

2010 हॉकी विश्व कप के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4-1 से हराया। इसी दिन भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी सऊदी अरब यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि की। इसके साथ ही विज्ञान-तकनीक और व्यापार समेत कई क्षेत्रों में 10 हस्ताक्षर किए।

2014 चीन के कुनमिंग रेलवे स्टेशन में कुछ आतंकवादियों ने चाकू से हमला कर 29 लोगों की हत्या कर दी।

2017 विख्यात गुजराती हास्य व्यंग्य लेखक तारक मेहता का निधन हुआ।

2019 पाकिस्तानी विमान का पीछा करते हुए मिग 21 से पाकिस्तान की सीमा में चले गये विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का विमान नष्ट हो गया और अभिनंदन पाकिस्तान की धरती पर उतर गये जिन्हें पाकिस्तान ने बंदी बना लिया। 60 घंटे बाद पाकिस्तान ने अभिनंदन को बाघा बाॅर्डर अभिनंदन को भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया।

विशेष नोट: सम्मानित पाठकगण आपका हृदय से आभार ! आपके द्वारा हमारी यह पोस्ट पसंद की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम आपको अधिकाधिक और सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। हमारा दावा है कि वर्तमान में इंटरनेट पर संचालित वेबसाइटों पर उपलब्ध दैनिक इतिहास विषयक आलेखों में हमारे जितनी ज्यादा जानकारी आपको नहीं मिलेगी। हम इस पोस्ट को तैयार करने में बहुत मेहनत और समय खर्च करते हैं। अगर आप अन्य वेब पोस्टों से हमारी पोस्ट का मिलान करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा कि हम कितनी अधिक जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे हैं। कृपया इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर कर लोगों की पढ़ाई, ज्ञानवर्धन में सहभागी बनें और आपको हमारा काम अच्छा लगे और आप हमारा आर्थिक सहयोग करना चाहें तो 09045290693 पर पेटीएम कर हमें आर्थिक योगदान दे सकते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #Worldhistoryof1stmarch

March 1 World History: Read about important events that happened in India and the world in 500 years

1640 Britain got permission to establish a commercial center in Madras.

1683 Tenjang Gyatso, the sixth Dalai Lama, supreme religious leader of Tibet, was born. The current Dalai Lama is the 14th and his name is Gyalwa Rinpoche.

1775 The Treaty of Purandhar was signed between the British Government and Nana Fadnavis.

1790 The first official census of the United States took place.

1792 Francis II takes office as the last Emperor of the Holy Roman Empire.

1803 Ohio is admitted as the 17th state of the United States.

1847 The death penalty was formally abolished in the state of Michigan.

1851 Noted French author Victor Hugo used the term United States of Europe in a speech to the National Assembly of France. It ranges from Montana to Idaho.

1872 The world's first national park was established in America. Yellowstone National Park, located in the western US, was given UNESCO World Heritage status in 1978.

1896 Radioactivity was first detected in an experiment by the eminent French scientist, engineer Antonio Henri Becquerel.

1908 Tata Iron and Steel Company was established at Jamshedpur in the state of Bihar. Jamshedpur is now in the state of Jharkhand.

1910 Mayavaram Krishnaswamy Thyagaraja Bhagavatar, ie MKT, noted Tamil film actor, producer and Carnatic classical musician, was born.

1914 The Republic of China joined the Universal Postal Union. Under this, letters are distributed internationally.

1917 Kartar Singh Duggal, noted Hindi, Punjabi and Urdu litterateur, was born in Rawalpindi, Pakistan.

1919 Mahatma Gandhi expressed his intention to start Satyagraha against the Rowlatt Act.

1926 India's top mafia Mastan Mirza i.e. Haji Mastan was born in Panaikulam, Tamil Nadu. He became the biggest mafia gang supremo of Bombay.

1930 Ram Prasad Goenka, noted industrialist, head of the RPG Group, was born in Calcutta.

1953 MK (Muthuvel Karunanidhi), current Chief Minister of Tamil Nadu, was born.

1954 The United States conducted the largest man-made eruption in the Bikini Archipelago of the Marshall Islands in the Pacific. It is believed that this hydrogen bomb was thousand times more powerful than the atomic bomb that destroyed Hiroshima.

1962 President of Pakistan Mohammad Ayub Khan announces the adoption of a new constitution, which favors a presidential-led form of government in the country.

1963 Charanjit Singh Channi, Sikh Congress leader and former Chief Minister of Punjab, was born.

1965 Archana Joglekar, a well-known Indian, beautiful, bold Hindi, Marathi, Oriya film and television actress and classical dancer, was born in Bombay.

1966 British Finance Minister James Callahan announces a change in the British currency to the pound.

1968: Salil Ankola, well-known cricket player, was born in Solapur, Maharashtra.

1969 India's first superfast train Rajdhani Express runs between New Delhi and Calcutta (now Kolkata).

1971 Sumeet Hukamchand Mittal, noted television show and film producer, writer, director, was born.

1973 The Palestinian armed group Black September captured the Saudi Arabian embassy in Khartoum, Sudan, and took the personnel there hostage.

1984 Sayanora Philip, well-known singer in Malayalam and Tamil films, was born in Kannur, Kerala.

1988 Sohan Lal Dwivedi, famous Hindi poet, passed away.

1989 Vasantdada Patil, prominent Congress leader of Maharashtra, Chief Minister and Governor of Rajasthan, passed away.

1990 Beautiful, bold, well-known television actress and model Krystle D'Souza was born in Bombay.

1994 Justin Bieber, Canadian singer, was born. Bieber made millions of fans around the world with his songs at a very young age.

1996 India, Russia, China and Iran agreed to set up an institute called the Asian Foundation for Thermonuclear Studies to set up thermo nuclear reactors for power generation.

1998 The outline of India's ninth five-year plan was released.

2003 Authorities in Pakistan arrest Khalid Sheikh Mohammed, believed to be a top member of al-Qaeda and accused of planning the 2001 September 11 terrorist attacks on the United States.

2006 US President George W Bush arrived in New Delhi on a state visit to India.

2007 Amulya Nath Sharma became the first bishop of Nepal.

2008 India's largest private bank ICICI opens its branch in New York.

India defeated Pakistan 4–1 in the first match of the 2010 Hockey World Cup. On the same day Indian Prime Minister Manmohan Singh signed an extradition treaty between the two countries during his visit to Saudi Arabia. Along with this, 10 signed in many areas including science-technology and trade.

In 2014, some terrorists killed 29 people in a knife attack at the Kunming railway station in China.

2017 Noted Gujarati satire writer Tarak Mehta passed away.

2019 Chasing the Pakistani aircraft, Wing Commander Abhinandan Varthaman's aircraft went from MiG 21 to Pakistan's border, was destroyed and Abhinandan landed on Pakistan's soil, which was taken prisoner by Pakistan. After 60 hours, Pakistan handed over Abhinandan to the Indian authorities at Wagah border.

Special note: Respected readers, thank you from the bottom of my heart! You are liking this post of ours. It is our endeavor to provide you maximum and accurate information. We claim that you will not find as much information as we have in the daily history related articles currently available on the websites operated on the Internet. We spend a lot of effort and time in preparing this post. If you compare our post with other web posts, then it will be clear to you that how much information we are providing to you. Please share this post more and more and become a participant in people's education, knowledge enhancement and if you like our work and want to support us financially, then you can contribute financially to us by paying Paytm on 09045290693.

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #Worldhistoryof1stmarch

No comments

Thank you for your valuable feedback