ब्रेकिंग न्यूज़

जमीनों की खतौनी, गाटा संख्या, खातेदारों की होगी जांच, आपत्तियों का होगा निस्तारण Khatauni of lands, gata number, account holders will be investigated, objections will be resolved



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 2 फरवरी।  जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि भूलेख नियमावली के प्रदत्त प्राविधानों एवं शक्तियों का उपयोग करते हुए जनपद के विभिन्न राजस्व ग्रामों की खतौनी के पुनरीक्षण व खतौनी में अंकित प्रत्येक खातेदार/सहखातेदार के गाटों के अंश निर्धारण कार्यक्रम का संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होने बताया कि 15 फरवरी 2023 तक जनपद के राजस्व ग्रामों की खतौनी के पुनरीक्षण एवं उसमें दर्ज खातेदारों/सहखातेदारों के अंश निर्धारण हेतु सूचना का प्रकाशन किया जायेगा। 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक खतौनी में दर्ज खातेदारों/सहखातेदारों के खातावार एवं गाटा नम्बर अंश को प्रारम्भिक रूप से सहखातेदारों एवं राजस्व समिति के परामर्श से राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) द्वारा नियत प्रारूप में तैयार किया जायेगा।

डीएम पंत ने बताया कि 01 मार्च से 31 मार्च 2023 तक राजस्व उप निरीक्षकों (पटवारी/लेखपाल) एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा खतौनी में दर्ज सहखातेदारों के गाटा नम्बरवार प्रस्तावित अंश के उद्धरण तैयार करना एवं समस्त खातेदारों/सहखातेदारों को नोटिस जारी किया जायेगा। 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक खातेदारों/सहखातेदारों के द्वारा प्रारम्भिक रूप से किये गये अंश के निर्धारण के विरूद्ध आपत्ति/शुद्धिकरण हेतु यथावश्यक अभिलेखों/प्रमाणों सहित सम्बन्धित लेखपाल, राजस्व निरीक्षक अथवा रजिस्ट्रार कानूनगो को प्राप्त करना। 01 मई से 31 मई तक राजस्व निरीक्षक द्वारा राजस्व समिति के परामर्श, स्थानीय जाॅच पडताल एवं पक्षों के मध्य सुलह-समझौते के आधार पर आपत्तियों का निस्तारण कर अंश निर्धारण को अन्तिम करना एवं 15 जून 2023 तक खातेदार/सहखातेदार की निस्तारित आपत्तियों को पक्षकारों के माध्यम से सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #Worldhistoryof2ndfebruary

No comments

Thank you for your valuable feedback