ब्रेकिंग न्यूज़

बिजली दरों पर जनता की राय लेगा विद्युत नियामक आयोग, जानिए किस तारीख को आपके क्षेत्र में होगी सुनवाई Electricity Regulatory Commission will take public opinion on electricity rates, know on which date the hearing will be held in your area



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 17 फरवरी। उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के समक्ष उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लि0 (यूपीसीएल), उत्तराखण्ड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लि. (पिटकुल) उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम (यूजेवीएन) लि. तथा राज्य भार प्रेषण केन्द्र (एसएलडीसी) द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए दायर एआरआर एवं टैरिफ प्रस्ताव वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए सहीकरण तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक निष्पादन समीक्षा पर उपभोक्ताओं व अन्य सम्बन्धित संस्थाओं, व्यक्तियों से सुझावों, मतों को जानने हेतु उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा जन सुनवाई आयोजित किये जाने हेतु तिथियों का निर्धारण किया गया है। आयोग के सचिव नीरज सती बताया कि 22 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक नगर निगम सभागार रूद्रपर में, 24 फरवरी को प्रातः प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 012ः30 बजे तक जिला पंचायत सभागार पिथौरागढ़ में, 27 फरवरी को प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक नगर पालिका परिसर सभागार श्रीनगर (गढ़वाल) में, तथा 01 मार्च को उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के सुनवाई कक्ष देहरादून में प्रातः 10ः30 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक उद्योग एवं अघरेलू श्रेणी उपभोक्ताओं के लिए व अपरान्ह 03ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक उद्योग एवं अघरेलू श्रेणी को छोड़कर अन्य शेष सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए जन सुनवाई की तिथि व समय निर्धारित किया गया है।

    आयोग के सचिव नीरज सती बताया कि टैरिफ दरों के प्रस्ताव के सम्बन्ध में यदि कोई भी व्यक्ति या संस्था अपना मत आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते हैं तो वे जन सुनवाई में उपस्थित होकर अपना मत माननीय आयोग के समक्ष लिखित या मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि टैरिफ याचिका प्रस्तावों का अवलोकन आयोग की वेबसाइट www.uerc.gov.in  पर किया जा सकता है। जन सुनवाई के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #Worldhistoryof18february

No comments

Thank you for your valuable feedback