ब्रेकिंग न्यूज़

पिता पुत्र विवाद, धोखाधड़ी, अवैध प्लाटिंग सहित 84 शिकायतें आईं डीएम सोनिका के सामने, अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश 84 complaints including father-son dispute, fraud, illegal plotting came in front of DM Sonika, instructions given to the officers for disposal



देहरादून 20 फरवरी (जि.सू.का), जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में आज 84 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें अधिकतर मामले भूमि से संबंधित प्राप्त हुए इसके अतिरिक्त पेंशन, सिंचाई नहर की मरम्मत, अधिगृहित भूमि एवं भवन स्वामियों को मुआवजा वितरण, शिक्षा, भूमि बंटवारा, भरण-पोषण, पिता पुत्र विवाद  आदि शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने जनमानस की समस्याओं को सुनते हुए फरियादियों की समस्याओं को  निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिए साथ राजस्व विभाग, नगर निगम एवं एमडीडीए की भूमि संबंधी शिकायतों पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को मौका मुआवना करते हुए निस्तारित करने तथा शिकायतकर्ता को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।  

जनसुनवाई में हरियावाला धौलास खास के ग्रामीणों द्वारा अनाधिकृत प्लाटिंग की शकायतों पर एमडीडीए को मौका मुआवना कर आख्या प्रस्तुत करने, गलज्वाड़ी के ग्रामीणों ने समाज की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर उप जिलाधिकारी सदर को कार्यवाही के निर्देश दिए, सहाकारी समिति डोईवाला ने कालूवाला में नहर क्षतिग्रस्त होने से सिंचाई की समस्या उत्पन्न होेने की शिकायत पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता गोपाल प्रसाद ने एमफील्ड ग्रान्ट खसरा नम्बर पुराना 2534ध्नया 4858 पर कब्जे की शिकायत तथा मिस्सरवाला पट्टी में विकासनगर अन्तर्गत वादग्रस्त भूमि के क्रय-विक्रय पर रोक लगाने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को जांच एवं कार्यवाही के निर्देश दिए।

केदारवाला में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला द्वारा उनकी सम्पति को धोखे से बिना किसी लेनदेन के अपने नाम किये जाने नगर निगम कोे जांच के निर्देश, स्टाम्प विक्रेता लाइसेंस हेतु आवेदन पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। आस्था एनक्लेव निवासी कविता द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान पति की मृत्यु के बाद बच्चों की पढ़ाई केन्द्र विद्यालय में निशुल्क करवाए जाने के अनुरोध पर मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान,  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, मसूरी शैलेन्द्र सिंह नेगी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर.सी तिवारी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सजंय जैन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विद्याधर कापड़ी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, मनीष तिवारी, सहायक नगर अधिकारी नगर निगम श्री जोशी सहित विद्युत, पेयजल, जल संस्थान, नगर निगम, समाज कल्याण, सिंचाई, लोनिवि, स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #Worldhistoryof21february

No comments

Thank you for your valuable feedback