ब्रेकिंग न्यूज़

केंद्र पर पश्चिम बंगाल के 2400 करोड़ से अधिक बकाया, निर्मला सीतारमण के बयान को खारिज किया त्रणमूल सरकार ने Center owes more than 2400 crores to West Bengal, Trinamool government rejects Nirmala Sitharaman's statement



कोलकाता। पश्चिम बंगाल की त्रणमूल कांग्रेस सरकार ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी क्षतिपूर्ति के तौर पर केंद्र सरकार पर उसका 2,409.96 करोड़ रुपये बकाया है। इसके साथ ही सरकार ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के उस बयान से असहमति जताई है जिसमें उन्होंने राज्य के लेखा-परीक्षित आंकड़े दाखिल नहीं करने की बात कही थी। पश्चिम बंगाल के बकाया क्षतिपूर्ति का भुगतान नहीं किए जाने संबंधी दावे का जवाब देते हुए सीतारमण ने सोमवार को संसद में कहा था कि जीएसटी क्षतिपूर्ति राज्य के लेखापरीक्षा वाले आंकड़े उपलब्ध कराए जाने पर ही जारी की जाती है लेकिन पश्चिम बंगाल ने यह वर्ष 2017 से ही ये आंकड़े नहीं दिए हैं।

पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने बयान दिया है कि पश्चिम बंगाल ने महालेखाकार के पास 2017-18 से 2021-22 तक जीएसटी छूट उपकर दावा नहीं भेजा है। राज्य सरकार इस दावे से सहमत नहीं है। राज्य सरकार के अनुसार, पश्चिम बंगाल के लिए क्षतिपूर्ति अभी तक सिर्फ 2017-18 और 2018-19 के लिए शुद्ध आधार पर साझा की गई है। शेष समय के लिए क्षतिपूर्ति कुल राजस्व के आधार पर जारी की गई है। सीतारमण ने दिसंबर में भी कहा था कि राज्य सरकारों के लिए जीएसटी के दावे तभी चुकाए जाएंगे जब उन्हें संबद्ध महालेखाकार से प्रमाणपत्र समेत जरूरी दस्तावेज मिल जाएंगे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #Worldhistoryof11february

No comments

Thank you for your valuable feedback