ब्रेकिंग न्यूज़

प्रशिक्षु पीसीएस ने हिमालयी पर्यावरण संस्थान का भ्रमण कर ली शोध, विकास कार्यों की जानकारी Trainee PCS visited Himalayan Environment Institute to know about research and development works


अल्मोड़ा। आरएस टोलिया प्रशासनिक अकादमी, नैनीताल में प्रशिक्षण ले रहे गुजरात कैडर के 15 पी.सी.एस. अधिकारियों ने गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल का भ्रमण किया गया। संस्थान के कोसी स्थित ग्रामीण तकनीकी परिसर में संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. अशोक कुमार साहनी ने इन अधिकारियों को संस्थान द्वारा किये जा रहे विभिन्न शोध एवं विकास कार्यों की जानकारी देतु हुए संस्थान के ग्रामीण तकनीकी परिसर में प्रदर्शित विभिन्न कम लागत की सरल एवं पर्यावरण मित्र तकनीकों जैसे- पिरूल से कोयला, कागज, सजावटी सामान, इत्यादि बनाना, विभिन्न प्रकार की जैविक खाद (वर्मी कम्पोस्ट, बायोकम्पोस्ट, हीप कम्पोट, इत्यादि) तैयार करना, एकीकृत मछली पालन, संरक्षित खेती जैसे- पौलीहाउस, पौलीटनल, नैट हाउस, इत्यादि, नदकी फसल, नर्सरी विकास, उद्यानीकरण विषय पर विस्तृत तकनीकी जानकारी प्रदान की।

संस्थान के वैज्ञानिक डा. हर्षित पंत जुगरान ने अधिकारियों को बायोब्रिकेटिंग तकनीकी पर संस्थान द्वारा किये जा रहे शोध कार्यों के बारे में जानकारी दी। इन अधिकारियों को संस्थान के डा. आशीष पाण्डे व डा. सुबोध ऐरी द्वारा मुख्य परिसर, सुर्यकुंज एवं आरबोरेटम का भी भ्रमण कराया गया जहॉ इन अधिकारियों को हिमालय क्षेत्र में उगने वाली विभिन्न प्रकार के औषधीय एवं सुंगन्ध पौधों की जानकारी प्रदान की गयी।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #25january2023

No comments

Thank you for your valuable feedback