ब्रेकिंग न्यूज़

देहरादून में लेखपाल भर्ती परीक्षा पारदर्शिता, निष्पक्षता से कराने, सुरक्षा को चौकसी बरतने के डीएम सोनिका, एसएसपी कुंवर ने दिए निर्देश DM Sonika, SSP Kunwar gave instructions to conduct Lekhpal recruitment examination in Dehradun with transparency, fairness, and to be vigilant about security



देहरादून 6 जनवरी (जि.सू.का)। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका एवं डीआईजी / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में 08 जनवरी 2023 को जनपद के 72 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था एवं आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर परिधि तक धारा 144 लागू रहेगी। जिलाधिकारी ने परीक्षा दिवस पर अधिकारियों को एलर्ट रहने के निर्देश दिए। परीक्षा को निर्वाचन ड्यूटी की तर्ज पर सम्पादित करने परीक्षा केन्द्र के आसपास लोग एकत्रित न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार का गजैटध्उपकरण  लेकर कोई प्रवेश न करें इसके लिए एन्ट्री से पूर्व ठीक प्रकार जांच की जाए।

जिलाधिकारी ने समस्त जोनल मजिस्टेªटध्उप जिलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रो में विभिन्न व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाने तथा ड्यूटी हेतु तैनात सैक्टर मजिस्टेªट को परीक्षा केन्द्रों पर मोबाईल फोन इत्यादि किसी भी प्रकार के डिवाईसध्उपकरण परीक्षा कक्ष में न पंहुच पाए यह सुनिश्चित कर लिया जाए। साथ ही उन्होेंने उप जिलाधिकारियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों को परीक्षा केन्द्रों का पूर्व में निरीक्षण कर व्यवस्था देेखने तथा परीक्षा दिवस पर प्रोटोकाॅल पालन करवाने के निर्देश दिए। डीआईजीध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को आपसी समन्वय करते हुए व्यवस्थाएं बनाने तथा परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की दूरी तक सुरक्षा के लिहाज से कोई भी व्यक्ति एकत्रित न हो इसका ध्यान रखे। उन्होनंे चैकसी बनाए रखने को कहा।  

कलेक्टेªट परिसर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस.के बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरूणा अग्रवाल, अपर नगर मजिस्टेªट मायादत्त जोशी, जिला कमाण्डेट होमगार्ड राहुल सचान, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आरसी तिवारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी एवं सैक्टर अधिकारी उपस्थित रहे तथा  समस्त उप जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। नोडल अधिकारी परीक्षा/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा ने आईटीडीए परिसर सर्वे चौक में ड्यूटी हेतु नामित सैक्टर मजिस्टेªट को परीक्षा के दौरान की जाने वाली कार्यवाही एवं अधिकारियों के दायित्वों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। यहां सैक्टर अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #7thjanuary2023

No comments

Thank you for your valuable feedback