ब्रेकिंग न्यूज़

देहरादून डीएम सोनिका ने गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर अधिनस्थों को दिए अहम निर्देश Dehradun DM Sonika reviewed the preparations for Republic Day and gave important instructions to the subordinates



देहरादून 6 जनवरी (जि.सू.का)। गणतंत्र दिवस की तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर की संयुक्त अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को गणंतत्र दिवस में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु मानसिक रूप से तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा एवं दायित्वों के सम्बन्ध में अगली बैठक में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने विभाग से संबंधित सभी तैयारियों समय से पूर्ण करने तथा आपसी समन्वय के साथ व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। नगर निगम को समस्त नगर निगम क्षेत्र एवं नगर निगम ऋषिकेश व समस्त नगर पालिका परिषदों को अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के साथ ही 25 एवं 26 जनवरी को शासकीय भवनों को प्रकाशमान करने, लोनिवि को मुख्य कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेटिंग, टैण्ट, मंच आदि व्यवस्थाएं बनाने, पेयजल निगम को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था, विद्युत विभाग को कार्यक्रम के दौरान, विद्युत व्यवस्था बनाने तथा स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम स्थल पर सैनिटाइजर, मास्क, के साथ ही चिकित्सक टीम के साथ एम्बुलेंस तैनात रखने, पुलिस विभाग को सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त व्यवस्थाएं बनाने तथा फ्लैग कोड का पालन करवाने के निर्देश दिए।

डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने सभी विभाग के अधिकारियों को समन्वय से कार्य करने कार्यक्रम के दौरान, सिटिंग प्लान, यातायात, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं के साथ ही सुरक्षा आदि सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

यहां अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस.के बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरूणा अग्रवाल, अपर नगर मजिस्टेªट मायादत्त जोशी, जिला कमाण्डेट होमगार्ड राहुल सचान, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आरसी तिवारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर कुलियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर निगम, विद्युत, पेयजल निगम, जल संस्थान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #7thjanuary2023

No comments

Thank you for your valuable feedback