ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम सोनिका ने जनसुनवाई कर अधिकारियों को दिए शिकायतों का निस्तारण करने के आदेश DM Sonika ordered the officers to redress the complaints by holding a public hearing



देहरादून 23 जनवरी (जि.सू.का)। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में आज ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनसुनवाई में 72 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें अधिकतर शिकायतें भूमि से सम्बन्धित प्राप्त हुई इसके अतिरिक्त एडमिशन दिलवाने, प्लाट में विद्युत पोल लगाने, प्रापर्टी डीलर द्वारा रास्ता रोके जाने, बस सेवा शुरू करने, पीएमजीएसवाई लाखामण्डल-नाड़ा मोटर मोर्ग मकान, नहर, रास्ता, कृषि भूमि का मुआवजा दिलाने, चिकित्सालय में अल्ट्रासाउण्ड न किये जाने, इन्टरकालेज में आर्ट कक्षा संचालित करने, शस्त्र लाईसेंस दिलाने, वृद्वावस्था पेंशन दिलाने, बहु द्वारा मारपीट करने, बेटे द्वारा घर में न घुसने देने आदि शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी शिकायतकर्ता की शिकायत को निस्तारण के उपरान्त सूचित करें तथा प्रयास करें कि शिकायतकर्ता शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट रहें तथा ऐसी शिकायतें जो मा0 न्यायालय में विचारधीन है के संबंध में भी शिकायतकर्ताओं को जानकारी दे दी जाए ताकि शिकायतकर्ता अनावश्यक न भटके।

जिलाधिकारी ने तहसील सदर अन्तर्गत काला गांव में फर्जी प्रपत्र तैयार कर भूमि बेचे जाने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार सदर को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही प्रापर्टी डीलर द्वारा रास्ता रोके जाने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी विकासनगर एवं एमडीडीए तथा विकासनगर अन्तर्गत जस्सोवाला में सरकारी भूमि पर रास्ता बंद करते हुए गेहूं बोए जाने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार लाखामण्डल-नाड़ा मोटर मार्ग पर मकान, नहर, रास्ता, कृषि भूमि क्षतिग्रस्त होने पर पीएमजीएसवाई से मुआवजा न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। राजपुर रोड़ में विद्युत पोल पर लटकती तारों को ठीक करवाने तथा अनाधिकृत रूप से लगे हुए साईनेस बोर्डध्होर्डिंग हटाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने नगर निगम के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस.के बरनवाल, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम जगदीश लाल, पुलिस अधीक्षक क्राईम सर्वेश पंवार, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज कुमार उपे्रती, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 विद्याधर कापड़ी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित जल निगम, जल संस्थान, विद्युत, सिंचाई, एमडीडीए, कृषि, सेवायोजन, खेल आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #24january2023

No comments

Thank you for your valuable feedback