हिमालय पर्यावरण संस्थान के निदेशक प्रो. नौटियाल ने मुख्यमंत्री धामी, मुख्य सचिव, यूकॉस्ट महानिदशक से भेंट कर गतिविधियों की दी जानकारी, मांगा सहयोग Director of Himalayan Environment Institute, Prof. Nautiyal met Chief Minister Dhami, Chief Secretary, UCOST and informed about the activities, sought cooperation
अल्मोड़ा। निदेशक गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान कोसी, कटारमल अल्मोड़ा, प्रो. सुनील नौटियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर संस्थान की विभिन्न शोध एवं विकास गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने चंपावत जिले में चल रहे शोध एवं विकास कार्यों जैसे औषधीय पादपों का संरक्षण एवं संवर्धन, फूलो की खेती, अवक्रमित भूमि का पुर्नस्थापन, जल स्रोतों के जीर्णोधार, पर्यावरण योजना आदि के बारे में जानकारी दी। निदेशक प्रो. नौटियाल ने कहा कि कैसे संस्थान हिमालयी विकास हेतु विभिन्न कार्य कर रहा है।
प्रो. नौटियाल ने मुख्य सचिव उत्तराखंड डा. सुखबीर सिंह संधु से मुलाकात कर संस्थान में चल रहे विभिन्न शोध एवं विकास गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। उन्होने कहा कि संस्थान किसानों की आय दुगना करने हेतु विभिन्न प्रकार की तकनीकियों जैसे औषधीय पादपों की खेती, संरक्षित खेती, चीड़ की पत्तियों से वने बॉयोंब्रिकेट, फाईल राखियाँ आदि को समाज में बढ़ावा दे रहा है। जिससे एक तरफ किसानों की आय में बढोत्तरी हो और दूसरी तरफ पर्यावरणीय समस्याओं का समाधान हो सके। चीड़ की पत्तियों से बने उत्पाद न केवल हमारी आय के अच्छे स्रोत बनते जा रह हैं वहीँ इससे पर्यावरणीय खतरों से जैसे आग लगने की घटनाओं में कमी होगी। मुख्य सचिव डा0 सुखबीर सिंह संधु ने संस्थान द्वारा चलाये जा रहे शोध एवं विकास कार्यक्रमों की सराहना की और ग्लेशियर का खिसकना, जल स्रोतों के जीर्णोधार, चीड़ के पत्तों से बने सामग्री, औषधीय पादप, जैव विविधता संरक्षण जैसे कार्यों को आगे बढ़ाने हेतु अपने सुझाव दिये। उन्होनें प्रदेश की तरफ से हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।
प्रो. नौटियाल ने यूकॉस्ट के महानिदशक प्रो. दुर्गेश पंत से मुलाकात कर आगामी विज्ञान काग्रेस के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रो. नौटियाल ने बताया कि इस साल की थीम रूरल साइंस कांग्रेस को सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु दोनो संस्थानों के प्रमुखों ने सहयोग देने की बात कही। प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि यूकॉस्ट हिमालयी संस्थान के साथ मिलकर कार्य कर रहे है और इस सहयोग को आगे बढ़ाने की जरूरत है।
विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !
पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #24january2023
No comments
Thank you for your valuable feedback