ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम पंत ने मतदान जागरूकता हेतु नागरिकों को शपथ दिलाई, बताया अधिक मतदान से होता है लोकतंत्र मजबूत DM Pant administered oath to citizens for voting awareness, told that more voting strengthens democracy



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 25 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को मतदाता जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम मनोज सरकार स्टेडियम में किया गया। जिसमें जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने विभिन्न विद्यालयों से आये हुए विद्यार्थियों को मतदान जागरूकता हेतु शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने कहा कि जितना अधिक मतदान होगा-लोकतंत्र उतना ही सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र निर्माण हेतु सभी को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि पात्रता पूरी कर रही युवा पीढ़ी मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाये। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में मतदाता सूची की महत्वपूर्ण भूमिका है।

     यहां शतायु पूरी कर चुके मतदाता राधिका मंडल,  दिव्यांग मतदाता जाहिर अंसारी, अच्छा कार्य करने वाली बीएलओ नीलम, कमला देवी, इन्दिरा पांडे को सम्मानित किया गया।

     मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी डाॅ.पंकज कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, तहसीलदार नीतू डागर, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी मनोज सरकार, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डीके सिंह, उप क्रीड़ा अधिरी निर्मला पन्त सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक आदि उपस्थित थे। 

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #26january2023

No comments

Thank you for your valuable feedback