ब्रेकिंग न्यूज़

7 जनवरी का इतिहास: 800 वर्ष में भारत और दुनिया में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं का संक्षिप्त ब्यौरा History of 7 January: A brief description of important events that happened in India and the world in 800 years

1297 फ्रांसिस्को ग्रिमाल्डी ने अपने सहयोगी-समर्थक लड़ाकों के साथ मोनाको पर कब्जा किया और अपनी सत्ता कायम की।

1558 ड्यूक ऑफ गुइज फ्रांसिस इंग्लैंड के कब्जे वाले महाद्वीप कैलिस को वापस छीन लिया।

1610 इतालवी खगोलशास्त्री गैलीलियो गैलिली ने अपने टेलीस्कोप गेनीमेड, कैलिस्टो, आयोंड यूरोपा के माध्यम से चार गैलीलियन चंद्रमाओं का पहला अवलोकन प्रस्तुत किया। 

1714 इंग्लैंड के हेनरी मिल ने टाइप मशीन टाइपराइटर बनाकर प्रस्तुत किया।

1761 पानीपत की तीसरी लड़ाई में अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली ने मराठों को हराया।

1785 फ्रांस के जीन पियरे ब्लांचर्ड और अमेरिकी जॉन जेफ्रीस एक गुब्बारे में हवा से अंग्रेजी चैनल को पार करने वाले पहले व्यक्ति बने।

1789 अमेरिकी जनता ने जाॅर्ज वाशिंगटन को देश का पहला राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान किया।

1851 विश्व प्रसिद्ध इतिहासकार, अंग्रेजी साहित्यकार तथा अन्वेषक जार्ज अब्राहम ग्रियर्सन का जन्म हुआ।



1859 ब्रिटिश शासन के खिलाफ सिपाही विद्रोह को सहयोग करने के आरोप में भारत के आखिरी मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर के विरुद्ध मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई।

1981 भारत के मशहूर शतरंज खिलाड़ी कृष्णन शशिकिरण का जन्म हुआ।

1890 विलियम बी परविस को फाउंटेन पेन का आविष्कार का पेटेंट दिया गया।

1893 गांधीवादी जीवन शैली की समर्थक जानकी देवी बजाज का जन्म हुआ।

1922 प्रसिद्ध फ्रांसीसी बाँसुरी वादक पियरे रामपाल का जन्म हुआ।

1925 विख्यात ब्रिटिश प्रकृति विज्ञानी, जूरोलौजिस्ट, वन्य संपदा संरक्षण विशेषज्ञ, लेखक और टेलीविजन शो प्रस्तोता गेराल्ड मेल्कम ड्यूरेल का जन्म जमशेदपुर में हुआ।

1927 पहली ट्रांस-एटलांटिक व्यावसायिक टेलीफोन सेवा न्यूयॉर्क से लंदन के बीच शुरू हुई।

1929 इसाई मिशनरी मदर टेरेसा ने कलकत्ता पहुंचकर गरीब और बीमार लोगों के लिए चिकित्सा कार्य शुरु किया।

1934 प्रसिद्ध ब्रिटिश टेलीविजन अभिनेत्री एवं रेडियो कलाकार जमीला मैसी का जन्म शिमला में हुआ।

1938 दक्षिण भारतीय फिल्मों की बीसवीं सदी की प्रमुख अभिनेत्री, जिन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों में काम किया बी. सरोजा देवी का जन्म बंगलौर में हुआ।

1943 वाई-फाई तकनीक के जनक मशहूर अमेरिकी सर्बियाई आविष्कारक निकोला टेस्ला की मृत्यु।

1948 विश्व भर में अपनी पहचान रखने वाली भारतीय पत्रकार एवं लेखिका, उपन्यासकार जैकी कोलिंस आॅफ इंडिया कही गई शोभा डे का बंबई में जन्म हुआ।

1949 कल्याणी समूह और भारत फोर्ज के मुखिया प्रमुख भारतीय कारोबारी बाबा कल्याणी यानी बाबासाहेब नीलकंठ कल्याणी का जन्म पुणे में हुआ।

1950 बालश्रम विरोधी प्रसिद्ध भारतीय महिला सामाजिक कार्यकर्ता शांता सिन्हा का जन्म हुआ। इसी दिन 1950 में इसी दिन बंबई बाॅलीवुड फिल्मों के मशहूर हास्य अभिनेता जॉनी लीवर का जन्म हुआ।

1953 अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन ने हाइड्रोजन बम बनाने की घोषणा की।



1957 जानी मानी, लोकप्रिय, खूबसूरत, बहुप्रतिभावान बाॅलीवुड फिल्म अभिनेत्री तथा माॅडल रीना राॅय का मुंबई में जन्म हुआ।

1959 संयुक्त राज्य अमेरिका ने क्यूबा में फिदेल कास्त्रो के नेतृत्व में बनी वामपंथी सरकार को मान्यता प्रदान की।

1961 मशहूर भारतीय हिंदी, मराठी एवं गुजरात फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल सुप्रिया पाठक का बंबई में जन्म हुआ।

1963 प्रमुख अमेरिकी फाइनेंसियल सर्विसेज फर्म कैंटर फिटजेराल्ड के अध्यक्ष, बैंकिंग और वित्तीय मामलों के जानकार और प्रबंधक अंशु या अंशुमान जैन का जन्म जयपुर में हुआ।



1967 लोकप्रिय फिल्म बाॅलीवुड अभिनेता इरफान खान का जन्म टोंक, राजस्थान में हुआ। इन्होंने कम समय में अपने अभिनय से अच्छी पहचान बनाई। इन्होंने कुछ ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्मों में भी काम किया। 29 अप्रैल 2020 को मुंबई के मुकेश अंबानी की मां कोकिला बेन के नाम वाले अस्पताल में कैंसर से उनकी मृत्यु हो गई।

1972 स्पेन के इबीसा क्षेत्र में विमान दुर्घटना में चालक दल के छह सदस्यों समेत 108 यात्रियों की मौत हुई।



1979 जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड बाॅलीवुड फिल्म अभिनेत्री तथा माॅडल बिपाशा बसु का जन्म दिल्ली में हुआ। इन्होंने करन सिंह ग्रोवर से विवाह किया।

1981 भारत के मशहूर शतरंज खिलाड़ी कृष्णन शशिकिरण का जन्म हुआ।

1983 जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड भारतीय फिल्म अभिनेत्री तथा माॅडल पार्वती मेल्टन का जन्म कैलिफोर्निया अमेरिका में हुआ।



1984 खूबसूरत, बोल्ड फिल्म अभिनेत्री, माॅडल और बिग बाॅस होस्ट कोयना मित्रा कलकत्ता में जन्म हुआ। 1984 में इसी दिन जानी मानी भारतीय माॅडल और अभिनेत्री श्रद्धा मूसले का जन्म हुआ।

1985 सेलनेट ने 2 यूके सेल्यूलर नेटवर्क का शुभारंभ किया।

1986 अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने लीबिया के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।

1987 विख्यात क्रिकेटर कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में तीन सौ विकेट पूरे किये।

1989 जापान के सम्राट हिरोहितो का देहावसान हुआ और उनका पुत्र अकिहितो नया सम्राट घोषित हुआ।

1990 पिछले 800 सालों में पहली बार पीसा की झुकती हुई मीनार को दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया।

1991 जाने माने भारतीय फुटबाॅल खिलाड़ी जेजे लालपेखलुआ का जन्म हुआ।



1996 जानी मानी माॅडल और टेलीविजन अभिनेत्री हेली शाह का जन्म अहमदाबाद, गुजरात में हुआ।



1999 व्हाइट हाउस की इंटर्न मोनिका लेवेंस्की से यौन संबंध और झूठ बोलने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के विरुद्ध महाभियोग की कार्रवाही शुरू हुई।

2000 जकार्ता (इंडोनेशिया) में 10 हजार मुसलमानों ने मोलुकस द्वीप समूह में ईसाईयों के विरुद्ध जेहाद की घोषणा की।

2003 जापान ने विकास कार्यों में मदद के लिए भारत को 90 करोड़ डालर की मदद की घोषणा की।

2008 राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने विनोद राय को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद की शपथ दिलाई। इन्हीं विनोद राय पर यूपीए सरकार को भ्रष्टाचार के मामले में साजिश के तहत बदनाम करने के आरोप लगते हैं, क्योंकि इनके द्वारा बताए गये टूजी स्पेक्ट्रम और कोयला घोटाले के आरोप साबित नहीं हो पाए लेकिन यूपीए सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भाजपा और उसके सहयोगी मीडिया ने खूब लगाए। भारत व मलेशिया वायुसेना के पायलटों और युद्धपोतों के कर्मियों के प्रशिक्षण समेत रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए। जार्जिया में नेल मिखै साकाश विली को पुनः देश का राष्ट्रपति चुना गया।

2009 आर्थिक अपराधों के चलते बदनाम हुई आईटी कंपनी सत्यम कंप्यूटर के चेयरमैन रामालिंगम राजू ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

2010 जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर एक होटल में कथित रूप से छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगभग 22 घंटे की मुठभेड़ दो आतंकवादियों के मारे जाने के साथ खत्म हो गयी।

2011 ट्यूनीशिया में, युवाओं ने महंगाई, बेरोजगारी और जनविरोधी सरकारी नीतियों से त्रस्त होकर बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया। 

2012 न्यूजीलैंड में ग्यारह लोग मारे गए जब उनका गर्म हवा का गुब्बारा एक बिजली की लाइन से टकरा गया और कार्टरटन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

2014 शेख हसीना वाजेद ने बांग्लादेश में आम चुनाव जीता।

2015 पेरिस में दो बंदूकधारियों ने इस्लामिक पैगंबर हजरत मोहम्मद का विवादित कार्टून छापने वाली पत्रिका चार्ली हेब्दो के कार्यालय पर हमला किया जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए।

2020 नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एनपीसीआई ने भुगतान तेज और सुरक्षित करने के लिए वज्र प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। यह प्लेटफार्म ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित है। इसी दिन ईरान की संसद ने एक विधेयक पारित कर सभी अमेरिकी बलों को आतंकवादी घोषित कर दिया।

विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। त्रुटियां संभव हैं, हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें। एवं यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दें। धन्यवाद । -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #7thjanuary2023

History of 7 January: A brief description of important events that happened in India and the world in 400 years

1297 Francisco Grimaldi captures Monaco with his pro-collaborators and establishes his power.

1558 Duke Francis of Guise wrests back Calais from the English-held continent.

1610 Italian astronomer Galileo Galilei made the first observations of the four Galilean moons through his telescope Ganymede, Callisto, and Europa.

1714 Henry Mill of England introduced the type machine typewriter.

1761 The Afghan ruler Ahmad Shah Abdali defeated the Marathas in the Third Battle of Panipat.

1785 Frenchman Jean-Pierre Blanchard and American John Jeffries become the first to cross the English Channel by air in a balloon.

1789 The American public votes to elect George Washington as the nation's first president.

1851 George Abraham Grierson, world famous historian, English litterateur and explorer, was born.

1859 Trial begins against Bahadur Shah Zafar, the last Mughal emperor of India, on charges of supporting the Sepoy Mutiny against British rule.

1981 Krishnan Sasikiran, India's famous chess player, was born.

1890 William B. Purvis is granted a patent for the invention of the fountain pen.

1893 Janaki Devi Bajaj, a supporter of the Gandhian way of life, was born.

1922 Pierre Rampal, famous French flute player, was born.

1925 Gerald Malcolm Durrell, noted British naturalist, zoologist, wildlife conservationist, author, and television show presenter, was born in Jamshedpur.

1927 The first trans-Atlantic commercial telephone service opened between New York and London.

1929 Christian missionary Mother Teresa reached Calcutta and started medical work for poor and sick people.

1934 Jamilla Massey, famous British television actress and radio artist, was born in Shimla.

1938 Leading actress of the 20th century in South Indian films, who acted in a few Hindi films b. Saroja Devi was born in Bangalore.

1943 Death of Nikola Tesla, famous American-Serbian inventor, father of Wi-Fi technology.

1948 Shobhaa De, Indian journalist and writer, novelist Jackie Collins of India, known worldwide, was born in Bombay.

1949 Baba Kalyani aka Babasaheb Neelkanth Kalyani, prominent Indian businessman, head of the Kalyani Group and Bharat Forge, was born in Pune.

1950 Shanta Sinha, famous Indian anti-child labor activist, was born. On this day in 1950, Johnny Lever, the famous comedian of Bombay Bollywood films, was born.

1953 US President Harry Truman announces the making of the hydrogen bomb.

1957 Reena Roy, well-known, popular, beautiful, multi-talented Bollywood film actress and model, was born in Mumbai.

1959 The United States recognized the leftist government in Cuba led by Fidel Castro.

1961 Supriya Pathak, famous Indian Hindi, Marathi and Gujarati film actress and model, was born in Bombay.

1963 Anshu or Anshuman Jain, banking and financial expert and manager of Cantor Fitzgerald, a leading American financial services firm, was born in Jaipur.

1967 Popular film Bollywood actor Irrfan Khan was born in Tonk, Rajasthan. He made a good identity with his acting in a short time. He also acted in some British and American films. He died of cancer on 29 April 2020 at a hospital named after Kokila Ben, mother of Mukesh Ambani in Mumbai.

1972 Plane crash in Spain's Ibiza region kills 108 passengers, including six crew members.

1979 Bipasha Basu, well-known, beautiful, bold Bollywood film actress and model, was born in Delhi. She married Karan Singh Grover.

1981 Krishnan Sasikiran, India's famous chess player, was born.

1983 Parvati Melton, well-known, beautiful, bold Indian film actress and model, was born in California, USA.

1984 Koyna Mitra, beautiful, bold film actress, model and Bigg Boss host, was born in Calcutta. On this day in 1984, well-known Indian model and actress Shraddha Moosle was born.

1985 Cellnet launches the 2nd UK cellular network.

1986 US President Ronald Reagan announces economic sanctions against Libya.

1987 Famous cricketer Kapil Dev completed three hundred wickets in Test cricket.

1989 Emperor Hirohito of Japan died and his son Akihito was declared the new emperor.

1990 The Leaning Tower of Pisa is closed to visitors for the first time in 800 years.

1991 Jeje Lalpekhlua, noted Indian football player, was born.

1996 Helly Shah, noted model and television actress, was born in Ahmedabad, Gujarat.

1999 Impeachment proceedings begin against US President Bill Clinton for lying and sexual relations with White House intern Monica Lewensky.

In 2000, 10,000 Muslims in Jakarta (Indonesia) announced a jihad against Christians in the Moluccas Islands.

2003 Japan announced $ 900 million assistance to India to help in development work.

2008 President Pratibha Devi Singh Patil administered the oath of office to Vinod Rai as Comptroller and Auditor General. The same Vinod Rai is accused of defaming the UPA government under a conspiracy in the matter of corruption, because the allegations of 2G spectrum and coal scam told by him could not be proved, but the allegations of corruption against the UPA government were leveled by the BJP and its allied media. Plant a lot India and Malaysia agreed to enhance cooperation in the defense sector, including training of air force pilots and warship personnel. Nail Mikhai Saakashvili was re-elected as the President of the country in Georgia.

2009 Ramalingam Raju, chairman of Satyam Computer, an IT company infamous for economic crimes, resigned from his post.

2010 A nearly 22-hour encounter between security forces and terrorists allegedly holed up in a hotel at Srinagar's historic Lal Chowk in Jammu and Kashmir ends with two terrorists killed.

In 2011, in Tunisia, youths protested against inflation, unemployment and anti-people government policies organized a large demonstration.

2012 Eleven people were killed in New Zealand when their hot air balloon collided with a power line and crashed near Carterton.

2014 Sheikh Hasina Wazed won the general election in Bangladesh.

In 2015, two gunmen attacked the offices of Charlie Hebdo, a magazine that published controversial cartoons of the Islamic prophet Muhammad, in Paris, killing 12 people and injuring 11 others.

2020 National Payments Corporation of India NPCI launched Vajra platform to make payments faster and secure. This platform is based on blockchain technology. On the same day, Iran's parliament passed a bill declaring all American forces as terrorists.

Humble request - The above mentioned facts have been verified as far as possible. Errors are possible, we do not claim the correctness of the facts. Please check at your level also. Support by sharing this post. Thank you . -Editor, PeoplesFriend.in

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #7thjanuary2023

No comments

Thank you for your valuable feedback