ब्रेकिंग न्यूज़

देहरादून सीडीओ झरना कमठान का आह्वान, मंड़ुआ, झंगोरा निर्धारित सहकारी केंद्रों पर बेचें किसान, मिलेंगे अच्छे दाम Call of Dehradun CDO Jharna Kamthan, Mandua, Jhangora farmers to sell at scheduled cooperative centers, will get good price



देहरादून 4 जनवरी (जि.सू.का)। मंडुआ, झंगोरा जैसी पहाड़ी फसलों के किसानों को उचित दाम मिलें इसके लिए राज्य सरकार ने सहकारिता के तहत खरीदने की व्यवस्था की है। मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया है कि प्रदेश के कृषक हितों को ध्यान में रखकर राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ लि0, देहरादून (यू०सी०एफ०) के माध्यम से मिलेट मिशन योजना का संचालन किया जा रहा है।

सीडीओ झरना कमठान ने बताया कि राज्य सहकारी संघ द्वारा जनपद देहरादून के कृषकों के उत्पाद मंडुआ, झंगौरा आदि फसलों का क्रय किया जा रहा है। किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके, इसके लिए जनपद देहरादून में चार क्रय केन्द्रों पर मंडुआ एवं झंगौरा को बेचने की सुविधा प्रदान की गयी है। कृषक निम्न चार केंद्रों पर अपने उत्पादों को 31.01.2023 तक विक्रय कर सकते हैं। 1. बहुउद्देशीय सहकारी समिति लि० कैराड, वि०ख० - चकराता 2. बहुउद्देशीय सहकारी समिति लि० दसऊ, वि०ख०-चकराता 13. जिला सहकारी विकास संघ लि0, देहरादून 4. फेडिज कपसाड देहरादून। मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 के लिए मंडुए का समर्थन मूल्य 3578 रु. प्रति कुन्तल तथा झंगोरा का समर्थन मूल्य रू० 2700 रु. प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। जनपद देहरादून के कृषक उक्त विक्रय मूल्य पर अपने उत्पाद विक्रय करते हुए उक्त योजना का लाभ उठा सकते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #5thjanuary2023

No comments

Thank you for your valuable feedback