ब्रेकिंग न्यूज़

उत्तराखंड में जी-20 के कार्यक्रम आयोजन की तैयारियों हेतु डीएम सोनिका ने अधिनस्थों को दिए निर्देश Dehradun DM Sonika gave instructions to subordinates for preparations for organizing G-20 program in Uttarakhand



देहरादून 4 जनवरी (जि.सू.का)। इस वर्ष जी-20 देशों के कार्यक्रम भारत में होंगे, इस खुशी में पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उत्तराखंड में जी-20 के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कैम्प कार्यालय में रेखीय विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी सोनिका ने एमडीडीए, विद्युत, पेयजल,जल संस्थान नगर निगम ऋषिकेश एवं देहरादून, वन विभाग, पुलिस, परिवहन, लो.नि.वि, राजस्व, कृषि,उद्यान,सूचना, पर्यटन, राजस्व आदि विभागों के अधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों को समझाते हुए अपने-अपने विभागों से संबंधित व्यवस्थाओं को जिम्मेदारी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नितिशमण्ीा त्रिपाटी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 मनोज उप्रेती, उप जिलाधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्रा, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अंजली रावत सहित विद्युत, लो.नि.वि सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #5thjanuary2023

No comments

Thank you for your valuable feedback