ब्रेकिंग न्यूज़

23 जनवरी का इतिहास - भारत और विश्व की 600 वर्ष की महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी History of 23 January - Information about important events of 600 years of India and the world

393 इस्वी सन की शुरुआत में रोमन सम्राट थियोडोसियस प्रथम ने अपने नौ वर्षीय बेटे को सह-सम्राट घोषित किया।



1474 तोराह यानी पेंटाट्यूच, यहूदियों की पवित्र पुस्तकें पहली बार प्रिंट की गईं। ये मूसा की बनाई पांच पुस्तकें थीं। मूसा का जन्म मिस्र के गोशेन शहर में हुआ था। यहूदी इतिहास के अनुसार इन्होंने इब्रानियों को मिस्र की 400 वर्ष की गुलामी से बाहर निकालकर उन्हें कनान देश तक पहुँचाने में उनका नेतृत्व किया। मूसा को ही यहूदी धर्मग्रन्थ की प्रथम पाँच किताबों, तोराह का रचयिता माना जाता है। मालूम हो कि जर्मन आविष्कारक जोहान्स गुटेनबर्ग ने सन 1439 में प्रिंटिंग प्रेस बना ली थी। जब उन्होंने कागज पर छपाई चालू की तो सबसे पहले बड़े काम के रूप में उन्होंने बाइबल छापी। गुटेनबर्ग द्वारा मुद्रित यह किताब गुटेनबर्ग बाइबल के नाम से विख्यात है। गुटेनबर्ग की प्रिंटिंग प्रेस के कारण ही किताबें और अन्य मुद्रित सामग्री का प्रसार अधिक हुआ। इसलिए उन्हें शहस्त्राब्दी के शिखर पुरुष के रूप में चुना गया।

1556 चीन के शेनसी प्रांत में आये विनाशकारी भूकंप में हजारों लोग मारे गए।

1565 टेलीकोटा युद्ध में विजयनगर साम्राज्य का पतन हुआ।

1570 स्कॉटलैंड के रीजेट मोरे के अर्ल की हत्या हुई।

1571 मशहूर शराब ब्रांड रॉयल एक्सचेंज की शुरुआत लंदन में हुई। इंग्लैंड के शाही परिवार के नाम से शुरु किये गये इस उद्यम को महारानी एलिजाबेथ ने उद्घाटन किया।

1664 मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पिताजी साहूजी महाराज का निधन हुआ।

1668 हॉलैंड और इंग्लैंड ने आपसी सहयोग समझौता किया।

1760 वांदीवाश के युद्ध में अंग्रेजों ने फ्रांसीसियों को हराया।

1793 अमेरिका में ह्यूमन सोसायटी ऑफ फिलाडेल्फिया का गठन हुआ।

1793 दूसरी बार पोलैंड का विभाजन हुआ।

1799 इटली के नेपल्स पर फ्रांसीसी सैनिकों ने कब्जा किया।



1809 उड़ीसा के जुझारू भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं सामाजिक कार्यकर्ता वीर सुरेन्द्र साई का जन्म संबलपुर में हुआ।

1814 भारत के पुरातत्त्व अन्वेषण का पिता कहे जाने वाले कनिंघम का जन्म। अलेक्जेंडर कनिंघम ब्रिटिश सेना में मेजर जनरल थे। उनकी नियुक्ति भारत में की गई। यहां उन्होंने पुरातात्विक अन्वेषण में महत्वपूर्ण काम किया।

1849 प्रशिया ने आस्ट्रिया के बिना जर्मन यूनियन का प्रस्ताव किया। इसी दिन 1849 में मेडिकल डिग्री हासिल करने वाली पहली अमेरिकी महिला एलिजाबेथ ब्लैकवेल बनीं।

1897 भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्म हुआ।

1913 सैनिक क्रांति में तुर्की के आॅटोमन जनरल नाजिम पाशा मारे गये।

1920 भारत में एयरमेल एवं वायु परिवहन सेवाओं की शुरुआत हुई। इसी दिन 1920 में प्रथम विश्वयुद्ध के अपराधी के रूप में जर्मनी के विलियम द्वितीय को मित्र देशों के हवाले करने से हॉलैंड ने इंकार किया।

1924 सोवियत संघ ने 21 जनवरी को हुई लेनिन की मृत्यु की आधिकारिक घोषणा 23 जनवरी 1924 को की। रूसी साम्यवादी क्रान्तिकारी, राजनीतिज्ञ तथा राजनीतिक सिद्धांतकार थे। वह 1917 से 1924 तक सोवियत रूस के, और 1922 से 1924 तक सोवियत संघ के भी हेड ऑफ गवर्नमेंट रहे। दुनिया की पहली समाजवादी क्रान्ति इन्हीं के नेतृत्व में हुई। यह सर्वहारा के मसीहा कहे गये। इसी दिन 1924 में सऊदी अरब के राजा शाह अब्दुल्ला का निधन हुआ।

1926 शिवसेना के संस्थापक और बंबई के दबंग भारतीय राजनेता बालासाहेब ठाकरे का जन्म हुआ।

1930 क्लाइड टॉमबॉग ने सबसे पहली बार प्लूटो ग्रह की तस्वीर खींची।

1932 अल सल्वाडोर में सेना ने प्रदर्शन कर रहे चार हजार किसानों की हत्या की।

1942 बांगलादेश के लोकप्रिय फिल्म अभिनेता एवं निर्देशक अब्दुर रज्जाका जन्म कलकत्ता में हुआ।

1945 कांग्रेस के प्रसिद्ध दलित नेता पीएल पूनिया यानी पन्ना लाल पूनिया का जन्म का जन्म हुआ।

1947 मशहूर फिल्म अभिनेता, निर्माता निर्देशक और 1975 की सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म शोले के निर्देशक रमेश सिप्पी का जन्म कराची में हुआ। इन्हें 2013 में पद्मश्री सम्मान दिया गया। इनके पिता जीपी सिप्पी अपने दौर के मशहूर फिल्म निर्देशक हुए।

1963 भारत के महान कांतिकारी नरेंद्र मोहन सेन का निधन हुआ।

1964 भारतीय मूल के भरत जगदेव का जन्म गुयाना के यूनिटी में जन्म हुआ। वे गुयाना के प्रमुख राजनेता हुए और विभिन्न पदों पर रहने के बाद 2020 में उप राष्ट्रपति बने। इसी दिन प्रतिरोपण प्रक्रिया के तहत अमरीका के मिसीसिपी नगर में पहली बार किसी पशु के अंग को मनुष्य के शरीर में लगाया गया। मिसिसिपी के मेडिकल सेंटर में एक चिंपैंजी का ह्रदय एक मनुष्य के शरीर में लागाया गया था लेकिन थोड़ी देर बाद वह व्यक्ति मर गया।

1965 पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर अलॉय इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई।



1966 लाल बहादुर शास्त्री की मौत के बाद श्रीमती इंदिरा गाँधी भारत की प्रधानमंत्री बनीं।

1968 उत्तरी कोरिया ने अमेरिकी जहाज यूएसएस पुएब्लो को अपनी समुद्री सीमा का अतिक्रमण करने का आरोप लगाकर जब्त कर लिया।

1971 मशहूर भारतीय तबला वादक और जाने माने अमेरिकी संगीतज्ञ संदीप दास का जन्म पटना में हुआ।

1976 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के उत्तर में कपिलवस्तु को खुदाई में खोजा गया। कहते हैं कि गौतम बुद्ध ने यहां अपने जीवन के 29 वर्ष गुजारे।

विभिन्न दलों के नेताओं ने जनता पार्टी का गठन 1977 में गठन किया। आम चुनाव में जोड़-तोड़ कर इन्होंने सरकार बनाई। मोराजी देसाई प्रधानमंत्री हुए। इसमें भाजपा की पूर्ववर्ती जनसंघ के नेता अटल बिहारी वाजपेयी विदेश मंत्री हुए। दो साल बाद आपसी मतभेद के कारण मोरारजी को इस्तीफा देना पड़ा और चौ. चरण सिंह प्रधानमंत्री रहे। उनके 6 माह के कार्यकाल में फिर आम चुनाव हुए और 1980 में श्रीमती इंदिरा गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी विजयी हुई।

1973 अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने वियतनाम शांति समझौते की घोषणा की। यह सबसे लंबा युद्ध था, जो अमेरिका हार गया। अमेरिकी जनता शुरु से इस युद्ध का विरोध कर रही थी। इसी दिन पंजाब में मशहूर कनाडाई संगीतज्ञ कमल हीर का जन्म हुआ।

1975 भारतीय समाज सेवक अमिय कुमार दास का निधन हुआ।



1987 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड टेलविजन अभिनेत्री एवं माॅडल कीर्ति नागपुरे का जन्म नागपुर में हुआ।

1991 गैसोलिन की बिक्री पर इराक के तेल मंत्रालय ने रोक लगाई।

1997 मेडलीन अल्ब्राइट राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की सरकार में विदेश मंत्री बनीं। वे अमेरिका की पहली महिला विदेश मंत्री थीं।

2002 अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की पाकिस्तान के कराची में अपहृत कर हत्या कर दी गई।

2004 मध्य प्रदेश में गोवंश वध पर पूर्ण प्रतिबंध लागू हुआ।

2005 उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सेना के जवानों ने फरक्का एक्सप्रेक्स से 6 लोगों को बाहर फेंक दिया। 5 लोग मरे व एक घायल हुआ।

2008 निजी क्षेत्र की प्रसिद्ध भारतीय अभियात्रीकी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड को पश्चिमी एशिया से 1057 करोड़ रुपये का आर्डर मिला। इसी दिन ईरान तीसरा प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर विश्व की महाशक्तियों के बीच सहमति बनी। इसी दिन बैंक ऑफ बड़ौदा ने बहरीन में अपना परिचालन शुरू करने की योजना का ऐलान किया।

1057 अभियात्रिकी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड की पश्चिमी एशिया से करोड़ रुपये का आर्डर मिला। ईरान के विरुद्ध तीसरा प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव पर विश्व की महाशक्तियों के बीच सहमति बनी।

2009 फिल्म और टेलीविजन कार्यक्रमों में धूम्रपान दृश्यों पर लगा प्रतिबंध समाप्त हो गया।

2020 नीदरलैंड के हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय इंटरनेशनल कोर्ट आॅफ जस्टिस ने एक महत्वपूर्ण आदेश में म्यांमार से रोहिंग्या आबादी को सुरक्षा देने को कहा। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटिश सरकार के ब्रेक्जिट कानून को मंजूरी दी। इसी दिन गृह मंत्रालय ने सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2020 के विजेताओं की घोषणा की। इसी दिन आई एक रिपोर्ट के अनुसार भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में भारत 80वें स्थान पर आ गया जबकि साल 2018 में 78वें स्थान पर था। डेनमार्क और न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से शीष पर बने हुए हैं। यानी इन दो देशों में भ्रष्टाचार नहीं के बराबर है।

विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। त्रुटियां संभव हैं, हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें। एवं यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दें। धन्यवाद । -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #23january2023


History of 23 January - Information about important events of 600 years of India and the world

In early 393 AD the Roman Emperor Theodosius I proclaimed his nine-year-old son as co-emperor.

1474 The Torah, the Pentateuch, the holy books of the Jews, is printed for the first time. These were the five books made by Moses. Moses was born in the Egyptian city of Goshen. According to Jewish history, he led the Hebrews out of 400 years of slavery in Egypt and brought them to the land of Canaan. Moses is considered the author of the Torah, the first of five books of the Jewish scripture. It is known that the German inventor Johannes Gutenberg made the printing press in the year 1439. When they started printing on paper, the first major thing they did was to print the Bible. This book printed by Gutenberg is known as Gutenberg Bible. Due to Gutenberg's printing press, the spread of books and other printed material increased. That's why he was chosen as the pinnacle man of the millennium.

1556 Thousands of people died in a devastating earthquake in Shensi province of China.

1565 The Vijayanagara Empire fell in the Battle of Telekota.

1570 Earl of Moray, regent of Scotland, is assassinated.

1571 Royal Exchange, a famous liquor brand, is launched in London. Queen Elizabeth inaugurated this venture started in the name of the Royal Family of England.

1664 Sahuji Maharaj, father of Chhatrapati Shivaji Maharaj, the founder of the Maratha Empire, passed away.

In 1668, Holland and England made a treaty of mutual cooperation.

1760 The British defeated the French in the Battle of Wandiwash.

1793 Humane Society of Philadelphia was formed in America.

In 1793 Poland was partitioned for the second time.

1799 French troops capture Naples, Italy.

1809 Veer Surendra Sai, a militant Indian freedom fighter and social worker from Orissa, was born in Sambalpur.

1814 Birth of Cunningham, who is called the father of archaeological exploration of India. Alexander Cunningham was a Major General in the British Army. He was appointed in India. Here he did important work in archaeological exploration.

1849 Prussia proposes German union without Austria. On this day in 1849, Elizabeth Blackwell became the first American woman to earn a medical degree.

1897 India's leading freedom fighter Netaji Subhash Chandra Bose was born.

Turkey's Ottoman general Nazim Pasha was killed in the 1913 military revolution.

1920 Airmail and air transport services started in India. On this day in 1920, Holland refused to hand over William II of Germany to the Allies as a World War I criminal.

1924 The Soviet Union officially announced Lenin's death on January 21, 1924, on January 23, 1924. Russian communists were revolutionaries, politicians and political theorists. He was also the head of government of Soviet Russia from 1917 to 1924, and of the Soviet Union from 1922 to 1924. The world's first socialist revolution took place under his leadership. He was called the Messiah of the proletariat. On this day in 1924, King Abdullah of Saudi Arabia died.

1926 Balasaheb Thackeray, founder of Shiv Sena and domineering Indian politician of Bombay, was born.

1930 Clyde Tombaugh took the first picture of Pluto.

In 1932, the army killed four thousand protesting farmers in El Salvador.

1942 Abdur Razzaq, popular Bangladeshi film actor and director, was born in Calcutta.

1945 PL Poonia, aka Panna Lal Poonia, famous Dalit leader of Congress, was born.

1947 Ramesh Sippy, famous film actor, producer director and director of 1975's most popular film Sholay, was born in Karachi. He was awarded the Padma Shri in 2013. His father GP Sippy became a famous film director of his era.

1963 Narendra Mohan Sen, the great revolutionary of India, passed away.

1964 Bharat Jagdev of Indian origin was born in Unity, Guyana. He became a prominent politician of Guyana and became the Vice President in 2020 after holding various positions. On this day, for the first time in the Mississippi city of America, part of an animal was implanted in the human body under the transplant process. A chimpanzee's heart was transplanted into a man's at a medical center in Mississippi, but the man died a short time later.

1965 Durgapur Alloy Steel Plant of West Bengal was established.

1966 After the death of Lal Bahadur Shastri, Mrs. Indira Gandhi became the Prime Minister of India.

1968 North Korea seizes the USS Pueblo, accusing it of violating its maritime boundary.

1971 Sandeep Das, famous Indian tabla player and well-known American musician, was born in Patna.

1976 Kapilvastu was excavated north of Gorakhpur in Uttar Pradesh. It is said that Gautam Buddha spent 29 years of his life here.

1977 Leaders of various parties formed the Janata Party in 1977. They formed the government by manipulating the general elections. Moraji Desai became the Prime Minister. In this, Atal Bihari Vajpayee, the leader of BJP's predecessor Jana Sangh, became the foreign minister. After two years Morarji had to resign due to mutual differences and Ch. Charan Singh was the Prime Minister. General elections were again held during his 6-month tenure and in 1980, Mrs. Indira Gandhi and her Congress party emerged victorious.

1973 US President Richard Nixon announces the Vietnam Peace Accords. It was the longest war that America lost. The American public was opposing this war from the beginning. On this day, the famous Canadian musician Kamal Heer was born in Punjab.

1975 Amiya Kumar Das, Indian social worker, passed away.

1987 Kirti Nagpure, a well-known beautiful, bold television actress and model, was born in Nagpur.

1991 Iraq's oil ministry bans the sale of gasoline.

1997 Madeleine Albright became Secretary of State in the administration of President Bill Clinton. She was the first female Secretary of State of America.

2002 American journalist Daniel Pearl was abducted and murdered in Karachi, Pakistan.

2004 Complete ban on cow slaughter came into force in Madhya Pradesh.

2005 Army personnel threw 6 people out of the Farakka Expressway in Firozabad, Uttar Pradesh. 5 people died and one was injured.

2008 Larsen & Toubro Limited, a well-known Indian private sector engineering company, received orders worth Rs 1057 crore from West Asia. On the same day, a consensus was reached among the superpowers of the world on the proposal to impose third sanctions on Iran. On the same day Bank of Baroda announced plans to start its operations in Bahrain.

1057 Larsen & Toubro Ltd., an engineering company, has received an order from West Asia worth crores of rupees. The world's superpowers agreed on the proposal to impose third sanctions against Iran.

2009 The ban on smoking scenes in film and television shows ends.

2020 The International Court of Justice, the Hague-based International Court of Justice, in an important order, asked Myanmar to provide protection to the Rohingya population. Britain's Queen Elizabeth II approved the British government's Brexit law. On the same day, the Ministry of Home Affairs announced the winners of the Subhash Chandra Bose Aapda Prabandhan Puraskar 2020. According to a report released on the same day, India has moved up to 80th position in the Corruption Perceptions Index, as against 78th in 2018. Denmark and New Zealand remain joint on top. That is, corruption is almost negligible in these two countries.

Humble request - The above mentioned facts have been verified as far as possible. Errors are possible, we do not claim the correctness of the facts. Please check at your level also. Support by sharing this post. Thank you . -Editor, PeoplesFriend.in

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #23january2023

No comments

Thank you for your valuable feedback