ब्रेकिंग न्यूज़

केरल में धोखाधड़ी करने पर नौसेना के 18 कर्मचारियों सहित 31 के खिलाफ मुकदमा, भारतीय सेना में भ्रष्टों की है भरमार Case against 31 including 18 Navy employees for cheating in Kerala Indian Army is full of corrupt



त्रिवेंद्रम, नई दिल्ली। भारतीय सेना के तीनों अंगों, अर्धसैनिक बलों और पुलिस इत्यादि में भ्रष्टाचारियों, अनैतिकों की भरमार है। लगभग रोज ही सुरक्षा बलों से जुड़े कदाचार की खबरें आती हैं इसके बावजूद भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारियों, जवानों, कर्मचारियों की आलोचना करने पर बहुत लोगों को मिर्ची लगती है। सुरक्षा बलों के लोग भी सामान्य मनुष्य हैं और उनमें भी वही कामनाएं, वासनाएं होती हैं जो हर इंसान में होती हैं। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने विभिन्न कटौतियों के झूठे दावे करके 44 लाख रुपये से अधिक के कथित आयकर ‘रिफंड’ का दावा करने को लेकर नौसेना के 18 कर्मियों सहित केरल के 31 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये वे दावे थे जिनका उल्लेख फॉर्म -16 में नहीं किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने झूठे दावे करने के लिए कथित तौर पर एजेंट की सेवाओं का इस्तेमाल करने को लेकर नौसेना और पुलिस कर्मियों और दो निजी कंपनियों - एक आईटी कंपनी और एक जीवन बीमा प्रदाता - के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सीबीआई ने यह कार्रवाई केरल के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त की शिकायत पर की है, जिन्होंने आरोप लगाया था कि कुल 51 लोगों ने झूठे दावे किए थे। प्राथमिकी में कहा गया है, ‘इन 51 व्यक्तियों में से, 20 व्यक्तियों ने आयकर विभाग द्वारा उन्हें नोटिस जारी करने पर विभाग को कुल 24.62 लाख रुपये की ‘रिफंड’ राशि चुका दी। इन व्यक्तियों ने झूठा दावा करके आयकर ‘रिफंड’ प्राप्त किया था। प्राथमिकी में दर्ज शेष 31 लोगों ने अभी तक आयकर विभाग को झूठा दावा किया हुआ कुल 44.07 लाख रुपये का आयकर ‘रिफंड’ नहीं लौटाया है।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #19january2023

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #19january2023

No comments

Thank you for your valuable feedback