ब्रेकिंग न्यूज़

11 जनवरी का इतिहास: जानिए 1000 वर्ष की भारत और दुनिया की महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में History of January 11: Know about the important events of 1000 years of India and the world

आपको, आपके परिजनों, मित्रों और सभी को नव वर्ष 2023, लोहड़ी, मकर संक्रांति, उत्तरायणी आदि पर्व बहुत-बहुत मुबारक हों, मंगलमय हों ! आगामी समय हम, आप सबके लिए सुख, शांति, समृद्धि, सद्बुधिदायक हो।! सम्मानित पाठकों हम, आप सबका आभार प्रकट करते हैं। हमारा मानना है कि लोगों को जानना और समझना चाहिए। इतिहास से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसलिए हम सीमित संसाधनों के बावजूद नियमित इतिहास से संबंधित जानकारियां खोजकर आपके लिए यह पोस्ट तैयार करते हैं। आप जान, समझ और सोच कर अपने आपको बेहतर इंसान में ढाल सकते हैं। इससे समाज में बेहतरी आएगी। हमने हमेशा यथोचित तथ्यों को जांचकर प्रस्तुत किया है। फिर भी किसी भूल के लिए हम सदैव क्षमाप्रार्थी होंगे। पाठकगण कृपया अपने स्तर पर भी तथ्यों को जांच-परख लें। और अधिक जानने के लिए इतिहास की पुस्तकें पढ़ें। इस पोस्ट को शेयर करें, अपने परिचितों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें। आप कमेंट बाॅक्स में अपने विचार साझा कर सकते हैं। हमें आपसे सहयोग की सदैव अपेक्षा है। धन्यवाद ! -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन)

1055 सम्राट कॉन्स्टेंटाइन अष्टम पोरफाइरोजेनिटस और रानी हेलेना की बेटी थियोडोरा पोरफाइरोजेनिटा बीजान्टिन की महारानी बनीं।

1320 जापान के प्रसिद्ध सम्राट हुए कोमयो का जन्म हुआ।

1569 पहली लाटरी की शुरुआत इंग्लैंड में हुई। हमारे देश में भी पहले बड़े पैमाने पर लाटरी चलती थी लेकिन 1990 के दशक में सरकार ने इसे बंद कर दिया। 

1613 मुगल सम्राट जहांगीर ने ईस्ट इंडिया कंपनी को सूरत में कारखाना लगाने की इजाजत दी।

1681 ब्रैडेनबर्ग और फ्रांस के बीच रक्षा समझौता हुआ।

1753 स्पेन नरेश जोकिन मुरात ने नेपोलियन बोनापार्ट का साथ छोड़ दिया।

1759 मअमेरिका के फिलाडेल्फिया में पहली जीवन बीमा कंपनी की शुरूआत।

1779 चिंग थांग खोंबा मणिपुर के राजा बने।

1842 प्रसिद्ध अमरीकी दार्शनिक तथा मनोवैज्ञानिक विलियम जेम्स का जन्म हुआ।



1849 British Physician एलिजाबेथ ब्लैकवेल अमेरिका में चिकित्सा डिग्री की हासिल करने वाली पहली महिला बनीं।

1866 ऑस्ट्रेलिया जाते समय लंदन नामक जहाज में हुई दुर्घटना में 231 व्यक्ति डूब गये.

1922 डायबटीज के मरीजों को पहली इंसुलिन दी गई।

1924 बीसवीं सदी के बाॅलीवुड फिल्मों के जाने माने अभिनेता और उस समय की खूबसूरत, बोल्ड, लोकप्रिय अभिनेत्री बेगम पारा के पति नासिर खान का जन्म हुआ।

1927 लुइस प्रोतो बार्बोसा का जन्म हुआ जो प्रख्यात भारतीय राजनीतिज्ञ बने। बार्बोसा राजनीतिक दल प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक फ्रंट (गोवा) के नेता थे।

1942 जापान ने मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पर कब्जा किया।

1944 झारखंड के प्रमुख राजनीतिज्ञ एवं मुख्यमंत्री हुए शिबु सोरेन का जन्म हुआ।

1945 यूनान के गृहयुद्ध में संघर्ष विराम हुआ।

1946 जानी मानी, बोल्ड बाॅलीवुड फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल अंजू महेंद्रू का जन्म हुआ।

1951 जाने माने अंग्रेजी पत्रकार और मोदी सरकार में मंत्री रहे, मीटू अभियान में गंभीर आरोपों के बाद इस्तीफा देने वाले एमजे अकबर का जन्म कलकत्ता में हुआ।

1954 बाल मजदूरी के खिलाफ आवाज उठाने वाले नोबल विजेता कैलाश सत्यार्थी का जन्म हुआ। इसी दिन भारत के जाने माने कारोबारी मैक्स हैल्थ केयर एवं मैक्स बुपा हैल्थ इंश्योरेंस के मुखिया सरदार अनलजीत सिंह का दिल्ली में जन्म हुआ।

1955 भारत में अखबारी कागज का उत्पादन प्रारंभ हुआ।

1958 राज्य झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बने बाबूलाल मरांडी का जन्म हुआ।

1860 भारत के प्रसिद्ध कवि श्रीधर पाठक का जन्म हुआ।

1962 हिमस्खलन से पेरुवियन एंडेस गाँव में तीन हजार मौतें हुई। 1962 में इसी दि प्रमुख भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता अजय घोष का निधन हुआ।

1964 अमेरिकी सर्जन जनरल लुथर टेरी ने चेतावनी जारी की कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, फेफड़े के कैंसर, क्रोनिक ब्रोंकाइटिस, वातस्फीति और अन्य बीमारियों में इसकी प्रेरक भूमिका है।



1966 भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का सोवियत संघ के ताशकंद में निधन हुआ। लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को मुगलसराय में हुआ था। देश के लिए कई दशकों तक पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले शास्त्री जी को उनकी बेहतर कार्यक्षमता, सत्यनिष्ठा, और विनम्र स्वभाव के लिए याद किया जाता है। लाल बहादुर शास्त्री ने मुगलसराय स्थित ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंटर कॉलेज और वाराणसी के हरीश चंद्र हाई स्कूल से शिक्षा ग्रहण की थी। 1926 में उन्होंने काशी विद्यापीठ से अपना स्नातक किया था। शास्त्री का मतलब विद्वान होता है, उनके नाम के साथ ये शब्द शास्त्री नामक स्नातक उपाधि हासिल करने के बाद जुड़ा और फिर जीवन पर्यंत उनके नाम के साथ जुड़ा रहा। शास्त्री महात्मा गांधी और लोकमान्य तिलक से प्रेरित थे। 1920 में, वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो गए। उन्होंने गांधी जी के असहयोग आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया और इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा। शास्त्री ने 1930 में गांधी के नमक सत्याग्रह में भाग लिया और दो साल से अधिक समय तक जेल में रहे। 1942 में महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने के बाद उन्हें 1946 तक जेल में रहना पड़ा। आजादी की लड़ाई के लिए शास्त्री नौ साल जेल में रहे। पं. जवाहर लाल नेहरू के अचानक निधन के बाद 9 जून 1964 को शास्त्री जी देश के दूसरे प्रधानमंत्री बने। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने देश में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान चलाया, जिसे श्वेत क्रांति के रूप में जाना जाता है। इसके अतिरिक्त उनके कार्यकाल में हुई हरित क्रांति के जरिए देश में अन्न का उत्पादन बढ़ा। शास्त्री ने ही जय जवान, जय किसान का नारा दिया था। शास्त्री करीब 18 महीने तक प्रधानमंत्री रहे। उनके नेतृत्व में ही भारत ने 1965 की जंग में पाकिस्तान को हराया था। लाल बहादुर शास्त्री की मौत की गुत्थी अभी भी नहीं सुलझी है। 1965 में पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम के बाद लाल बहादुर शास्त्री सोवियत संघ के उज्बेकिस्तान के ताशकंद गए थे, जहां उन्हें पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करना था। 10 जनवरी 1966 को भारत और पाकिस्तान के बीच ताशकंद समझौता हुआ और बताया जाता है कि इस समझौते के महज 12 घंटे बाद ही 11 जनवरी को तड़के 1 बजकर 32 मिनट पर उनकी मौत हो गई। शास्त्री की मौत के बाद उनके रिश्तेदारों और उनके जानने वालों ने साजिशों की आशंका जताई थी। कहा जाता है कि शास्त्री जी मौत से आधे घंटे पहले तक बिल्कुल ठीक थे, लेकिन 15 से 20 मिनट में उनकी तबियत खराब हो गई। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें एंट्रा-मस्कुलर इंजेक्शन दिया। इंजेक्शन देने के चंद मिनट बाद ही उनकी मौत हो गई। शास्त्री की मौत को कुछ लोग साजिश इसलिए भी कहते हैं क्योंकि उनका पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया था। उनकी पत्नी ललिता शास्त्री ने दावा किया था कि उनके पति को जहर देकर मारा गया। उनके बेटे सुनील का भी कहना था कि जब शास्त्री जी का शव उन्हें मिला तो उनका पूरा शरीर नीला पड़ चुका था। क्रांत एमएल वर्मा की 1978 में आई ललिता के आंसू किताब में शास्त्री की पत्नी ललिता ने अपने पति की दुखद मौत की कहानी सुनाई है। जब शास्त्री जी के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाने के लिए ताशकंद एयरपोर्ट पर ले जाया जा रहा था तो रास्ते में सोवियत संघ, भारत और पाकिस्तान के झंडे झुके हुए थे। शास्त्री के ताबूत को कंधा देने वालों में सोवियत प्रधानमंत्री अलेक्सी कोसिगिन और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान भी थे।

1967 कर्नाटक के जाने माने भाजपा नेता जी जनार्दन रेड्डी का जन्म बल्लारी में हुआ।

1969 जानी मानी बोल्ड बाॅलीवुड फिल्म अभिनेत्री और माॅडल अनु अग्रवाल का जन्म दिल्ली में हुआ।

1977 वीपीएस हैल्थकेयर ग्रुप के प्रमुख और रेडियोलाॅजिस्ट, चिकित्सा-स्वास्थ्य मामलों के काराबारी शमशीर वयालिल पारंबथक का केरल में जन्म हुआ।

1973 बांग्लादेश को पूर्वी जर्मनी ने मान्यता प्रदान की। 1973 में इसी दिन विख्यात भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का जन्म हुआ।



1981 जानी मानी दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री और माॅडल किरण राठौर का जन्म जयपुर, राजस्थान में हुआ।

1985 जाने माने बाॅलीवुड गायक, संगीतकार और गीतकार मिथुन शर्मा का बंबई में जन्म हुआ।



1986 राजा कुमारी के नाम से लोकप्रिय अमेरिकी गायिका, रैपर और गीत लेखिका श्वेता यालाप्रगाडा राव का क्लेरमाउंट, कैलिफोर्निया अमेरिका में जन्म हुआ।



1987 जानी मानी बोल्ड भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का जन्म गोरखपुर में हुआ।

1990 ध्रुपद-धमार शैली के विख्यात भारतीय गायक राम चतुर मल्लिक का निधन हुआ।

1991 जानी मानी तेलुगू और हिंदी फिल्म अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद का जन्म जमशेदपुर में हुआ।



1992 जानी मानी फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री फातिमा सना शेख का जन्म हैदराबाद आंध्र प्रदेश में हुआ। 

1993 सुरक्षा परिषद ने खाड़ी युद्धविराम का उल्लघंन करने के लिए चेतावनी दी।



1994 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड हिंदी टेलीविजन अभिनेत्री एवं माॅडल नियति फतनानी का गुजरात में जन्म हुआ।

1995 सोमालिया में दो वर्ष चले संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक अभियान समाप्त किया गया।

1995 कार्टहेना, कोलम्बिया में विमान दुर्घटना में 52 व्यक्ति मारे गये। सोमालिया में दो वर्ष से चल रहे संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक अभियान समाप्त हुआ।

1998 अल्जीरिया की सरकार ने दो गांवों पर हुए हमलों के लिए इस्लामी चरमपंथियों को जिम्मेदार ठहराया। इन हमलों में 100 लोगों की हत्या कर दी गई थी।

1998 कनाडा की लुईस फ्रेचेट संयुक्त राष्ट्र संघ की उपमहासचिव नियुक्त हुईं।

2001 भारत और इंडोनेशिया के बीच पहली बार रक्षा समझौता।

2002 पेट्रोल व डीजल के दामों में कमी की गई। भारत के दूर संचार नियामक ट्राई ने भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड को एसटीडी दरों में कमी करने की मंजूरी प्रदान की।

2006 अमेरिका के ओलकलाहोमा राज्य के जंगलों में लगी आग को अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश ने संघीय आपदा घोषित किया।

2008 कांग्रेस की नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने दूसरे राज्य पुनर्गठन आयोग के गठन की रूपरेखा तैयार की। इसी दिन शेरपा तेनजिंग के साथ माउंट एवरेस्ट के प्रथम आरोहणकर्ता और समाजसेवी सर एडमंड हिलेरी का निधन हुआ।



2009 66वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड में स्लमडॉग मिलियनेयर को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला। इसी दिन 2009 आईटी कम्पनी सत्यम को बचाने के लिए सरकार ने तीन नामित सदस्यों की नियुक्ति की। अचंता शरत कमल ने 70वीं सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में पुरुष एकल वर्ग में चैंपियन बने।

2010 भारत ने उड़ीसा के बालासोर में हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल अस्त्र के दो सफल परीक्षण किए। इस मिसाइल को भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है। भारत ने बांग्लादेश के साथ पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किया जिसमें उसे विकास संबंधी परियोजनाओं के लिए एक अरब डॉलर ऋण देने का वादा शामिल है। इनमें आतंकवाद निरोधी सहयोग को बढ़ाने के लिए तीन सुरक्षा समझौते शामिल हैं। इसी दिन दिल्ली उच्च न्यायालय की तीन जजों की पीठ ने फैसला सुनाया है कि भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के दफ्तर के लिए भी सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत सूचना देना अनिवार्य है।

2013 सोमालिया के बुलो मारेर में एक फ्रांसिसी बंधक को छुड़ाने के प्रयास में फ्रांस के एक सैनिक की मौत हो गई और इसके अलावा इस दौरान 17 आतंकवादी भी मारे गये।

2015 कोलिंदा ग्रबर किटरोविक क्रोएशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री चुनी गईं।

2018 प्रसिद्ध हिंदी कथाकार, साहित्यकार दूधनाथ सिंह का निधन हुआ।

2020 भारतीय उद्योग परिसंघ और जेपीसी के साथ साझेदारी में इस्पात मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के द ओबेरॉय ग्रैंड कोलकाता में एक एकीकृत स्टील हब के माध्यम से पूर्वी क्षेत्र के पूर्वावोदय त्वरित विकास की शुरूआत का आयोजन किया। हब का शुभारंभ केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया। इसी दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र और राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल का उद्घाटन किया।

विनम्र निवेदन - उपर्युक्त तथ्यों को यथा संभव जांचा गया है। त्रुटियां संभव हैं, हम तथ्यों के सही होने का दावा नहीं करते। आप अपने स्तर पर भी कृपया जांच-परख लें। एवं यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दें। धन्यवाद । -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.इन

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत #11thjanuary2023

History of January 11: Know about the important events of 1000 years of India and the world

Many many congratulations to you, your family, friends and everyone on the occasion of New Year 2023, Lohri, Makar Sankranti, Uttarayani etc. May the coming times be full of happiness, peace, prosperity and wisdom for all of us and all of you. Respected readers, we express our gratitude to all of you. We believe that people should know and understand. You can learn a lot from history. That's why we prepare this post for you by searching for regular history related information despite limited resources. You can mold yourself into a better person by knowing, understanding and thinking. This will bring betterment in the society. We have always presented facts after proper investigation. Nevertheless, we will always apologize for any mistake. Readers, please check the facts at your own level as well. Read history books to know more. Share this post, inspire your acquaintances to read. You can share your views in the comment box. We always expect your cooperation. Thank you ! -Editor, PeoplesFriend.in)

1055 Theodora Porphyrogenita, daughter of Emperor Constantine VIII Porphyrogenitus and Queen Helena, becomes Empress of the Byzantine Empire.

1320 Komyo, the famous emperor of Japan, was born.

1569 The first lottery started in England. Lotteries used to run on a large scale in our country too, but the government stopped it in the 1990s.

1613 Mughal Emperor Jahangir allowed the East India Company to set up a factory in Surat.

1681 Defense treaty between Brandenburg and France.

1753 King of Spain Joaquin Murat sided with Napoleon Bonaparte.

1759 First life insurance company started in Philadelphia, America.

1779 Ching Thang Khomba becomes king of Manipur.

1842 William James, famous American philosopher and psychologist, was born.

1849 British Physician Elizabeth Blackwell becomes the first woman in America to earn a medical degree.

1866 While going to Australia, 231 people drowned in an accident in a ship named London.

1922 The first insulin was given to diabetic patients.

1924 Nasir Khan, well-known actor of 20th-century Bollywood films and husband of then-beautiful, bold, popular actress Begum Para, was born.

1927 Luis Proto Barbosa was born, noted Indian politician. Barbosa was the leader of the political party Progressive Democratic Front (Goa).

1942 Japan captured Kuala Lumpur, the capital of Malaysia.

1944 Shibu Soren, prominent politician and Chief Minister of Jharkhand, was born.

1945 Ceasefire in the Greek Civil War.

1946 Anju Mahendru, well-known, bold Bollywood film actress and model, was born.

1951 Renowned English journalist and minister in the Modi government, MJ Akbar, who resigned after serious allegations in the #MeToo campaign, was born in Calcutta.

1954 Nobel laureate Kailash Satyarthi, who raised his voice against child labour, was born. On this day Sardar Analjit Singh, the head of India's renowned businessman Max Health Care and Max Bupa Health Insurance, was born in Delhi.

1955 Newsprint production started in India.

1958 Babulal Marandi, first Chief Minister of Jharkhand, was born.

1860 Shridhar Pathak, famous poet of India, was born.

1962 Avalanche kills 3,000 in Peruvian Andes village. In 1962, Ajay Ghosh, a prominent Communist Party of India leader, died on this day.

1964 US Surgeon General Luther Terry issues a warning that smoking is a health hazard, citing its causative role in lung cancer, chronic bronchitis, emphysema and other diseases.

1966 Lal Bahadur Shastri, the second Prime Minister of India, died in Tashkent, Soviet Union. Lal Bahadur Shastri was born on 2 October 1904 in Mughalsarai. Shastri ji, who worked dedicatedly for the country for many decades, is remembered for his superior efficiency, integrity, and humble nature. Lal Bahadur Shastri was educated at East Central Railway Inter College in Mughalsarai and Harish Chandra High School in Varanasi. In 1926, he did his graduation from Kashi Vidyapeeth. Shastri means scholar, this word was attached to his name after he obtained the degree of Shastri and then remained attached to his name for the rest of his life. Shastri was inspired by Mahatma Gandhi and Lokmanya Tilak. In 1920, he joined the Indian independence movement. He actively participated in Gandhiji's non-cooperation movement and for this he also had to go to jail. Shastri participated in Gandhi's Salt Satyagraha in 1930 and was imprisoned for more than two years. After participating in Mahatma Gandhi's Quit India Movement in 1942, he had to remain in jail till 1946. Shastri remained in jail for nine years for the freedom struggle. On June 9, 1964, Shastri became the second Prime Minister of the country after the sudden demise of Pandit Jawaharlal Nehru. During his tenure, he launched a national campaign to increase milk production in the country, which came to be known as the White Revolution. Apart from this, the production of food grains increased in the country through the Green Revolution which took place during his tenure. Shastri had given the slogan of Jai Jawan, Jai Kisan. Shastri remained the Prime Minister for about 18 months. It was under his leadership that India defeated Pakistan in the 1965 war. The mystery of Lal Bahadur Shastri's death is still not solved. After the ceasefire with Pakistan in 1965, Lal Bahadur Shastri went to Tashkent in Uzbekistan, Soviet Union, where he was to sign an agreement with Ayub Khan, the President of Pakistan. On January 10, 1966, Tashkent agreement was signed between India and Pakistan and it is said that just 12 hours after this agreement, he died on January 11 at 1.32 am. After Shastri's death, his relatives and those who knew him had expressed apprehension of conspiracies. It is said that Shastri ji was completely fine till half an hour before his death, but his health deteriorated in 15 to 20 minutes. After this the doctors gave him an intra-muscular injection. He died a few minutes after giving the injection. Some people also call Shastri's death a conspiracy because his postmortem was not done. His wife Lalita Shastri claimed that her husband was poisoned to death. His son Sunil also said that when Shastriji's body was found, his whole body had turned blue. Shastri's wife Lalitha narrated the story of her husband's tragic death in Krant ML Verma's 1978 book Lalitha Ke Aansoo. When Shastriji's body was being taken to Tashkent airport to be brought to Delhi, the flags of Soviet Union, India and Pakistan were lowered on the way. Among those who shouldered Shastri's coffin were Soviet Prime Minister Alexei Kosygin and Pakistan President Ayub Khan.

1967 G. Janardhana Reddy, noted BJP leader of Karnataka, was born in Ballari.

1969 Anu Aggarwal, well-known bold Bollywood film actress and model, was born in Delhi.

1977 Shamsheer Vayalil Parambathak, radiologist, medical-health businessman and head of the VPS Healthcare Group, was born in Kerala.

1973 Bangladesh was recognized by East Germany. On this day in 1973, the famous Indian cricketer Rahul Dravid was born.

1981 Kiran Rathor, noted South Indian film actress and model, was born in Jaipur, Rajasthan.

1985 Mithun Sharma, noted Bollywood singer, composer and lyricist, was born in Bombay.

1986 American singer, rapper, and songwriter Shweta Yalapragada Rao, popularly known as Raja Kumari, was born in Claremount, California, US.

1987 Amrapali Dubey, well-known bold Bhojpuri film actress, was born in Gorakhpur.

1990 Ram Chatur Mallick, noted Indian singer of Dhrupad-Dhamar genre, passed away.

1991 Shweta Basu Prasad, noted Telugu and Hindi film actress, was born in Jamshedpur.

1992 Fatima Sana Shaikh, noted film and television actress, was born in Hyderabad, Andhra Pradesh.

1993 Security Council warns against violating Gulf ceasefire.

1994 Niyati Fatnani, a well-known beautiful, bold Hindi television actress and model, was born in Gujarat.

1995 UN peacekeeping mission in Somalia ended after two years.

1995 Plane crash in Cartagena, Colombia kills 52 people. The two-year-long UN peacekeeping mission in Somalia has come to an end.

1998 Algerian government blames Islamist extremists for attacks on two villages. 100 people were killed in these attacks.

1998 Louise Frechet of Canada was appointed Deputy Secretary-General of the United Nations.

2001 Defense agreement for the first time between India and Indonesia.

2002 The prices of petrol and diesel were reduced. India's telecom regulator TRAI has approved reduction in STD rates to Bharat Telecom Nigam Limited.

2006: US President George W. Bush praises the federal government for the wildfires in the state of Oklahoma, USA.

2008 The Congress-led UPA government outlines the constitution of the second State Reorganization Commission. On this day, along with Sherpa Tenzing, the first climber of Mount Everest and philanthropist Sir Edmund Hillary passed away.

Slumdog Millionaire won the Best Picture award at the 2009 66th Golden Globe Awards. On the same day in 2009, the government appointed three nominated members to save IT company Satyam. Achanta Sharath Kamal became the champion in the men's singles category in the 70th Senior National Table Tennis Championship.

2010 India conducted two successful tests of air-to-air missile Astra in Balasore, Odisha. This missile has been developed by the Indian Defense Research and Development Organization (DRDO). India signed five agreements with Bangladesh, including a $1 billion line of credit for development projects. These include three security agreements to enhance counter-terrorism cooperation. On the same day, a three-judge bench of the Delhi High Court ruled that the office of the Chief Justice of the Supreme Court of India is also required to provide information under the Right to Information (RTI) Act.

2013 A French soldier was killed in an attempt to rescue a French hostage in Bulo Marer, Somalia, and 17 terrorists were also killed during this period.

2015 Kolinda Grabar Kitarovic is elected the first female Prime Minister of Croatia.

2018: Famous Hindi story writer, litterateur Dudhnath Singh passed away.

2020 Ministry of Steel in partnership with Confederation of Indian Industry and JPC organized the launch of Purvavodaya Accelerated Development of Eastern Region through an Integrated Steel Hub at The Oberoi Grand Kolkata in West Bengal. The hub was launched by Dharmendra Pradhan, Union Minister of Petroleum and Natural Gas and Steel. On the same day Union Home Minister Amit Shah inaugurated the Indian Cyber Crime Coordination Center and the National Cyber Crime Reporting Portal.

Humble request - The above mentioned facts have been verified as far as possible. Errors are possible, we do not claim the correctness of the facts. Please check at your level also. Support by sharing this post. Thank you . -Editor, PeoplesFriend.in

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India #11thjanuary2023

No comments

Thank you for your valuable feedback